भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई भारत में सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है। अगर आपका बैंक खाता भी एसबीआई में है, तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है। एसबीआई समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नई सुविधाएं पेश करता रहता है। इसी क्रम में एसबीआई ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक नई सर्विस जारी की हैं। दरअसल, एसबीआई बैंक ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया है, जिसकी मदद से आप घर बैठे ही अपने कई काम निपटा सकते हैं। खास बात तो ये है कि इस सुविधा का लाभ आप आराम से कहीं भी और कभी भी उठा सकते हैं। इस नंबर पर आप कॉल या फिर मैसेज करके अपने खाते से जुड़ी कई जानकारी ले सकते हैं। इसके जरिए आप अपने खाते के बैलेंस के साथ पिछली पांच ट्रांजेक्शन के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
{"_id":"61e966547cde38497426adbf","slug":"sbi-customers-can-do-multiple-of-work-by-calling-this-number-know-what-are-the-benefits","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"SBI: अब एसबीआई ग्राहक इस नंबर पर कॉल करके निपटा सकते हैं कई काम, जानिए क्या हैं इसके फायदे","category":{"title":"Business","title_hn":"कारोबार","slug":"business"}}
SBI: अब एसबीआई ग्राहक इस नंबर पर कॉल करके निपटा सकते हैं कई काम, जानिए क्या हैं इसके फायदे
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Fri, 21 Jan 2022 10:13 AM IST
विज्ञापन
एसबीआई का टोल फ्री नंबर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : istock
Trending Videos
एसबीआई का टोल फ्री नंबर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : istock
- दरअसल, इस बात की जानकारी एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके दी है, तो चलिए जानते हैं इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको किस नंबर पर कॉल करना है। साथ ही इससे आपको क्या फायदा होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसबीआई का टोल फ्री नंबर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : Istock
- देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक यानी एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल पर ही कई प्रकार की सर्विस शुरू की हैं, जिसके जरिए अब ग्राहक घर बैठे बस एक फोन कॉल पर कई सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आप टोल फ्री नंबर 1800 1234 पर कॉल कर सकते हैं। साथ ही अपने बैंक खाते का बैलेंस भी जान सकते हैं।
एसबीआई का टोल फ्री नंबर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : Istock
क्या हैं इसके फायदे
- इस टोल फ्री नंबर पर आप कॉल के अलावा मैसेज करके भी अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। आप इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके एटीएम कार्ड को दोबारा से इश्यू करवा सकते हैं। साथ ही आप अपने वर्तमान एटीएम कार्ड को ब्लॉक भी करवा सकते हैं।
विज्ञापन
एसबीआई का टोल फ्री नंबर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : iStock
- इस नंबर पर एटीएम का पिन नंबर तैयार करने की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा आप एटीएम कार्ड ब्लॉक कराने के बाद नए एटीएम कार्ड के लिए भी इसी नंबर की मदद ले सकते हैं। एसबीआई के मुताबिक इस कॉल सर्विस के जरिए अब ग्राहक किसी के संपर्क में आए बिना बैंकों के काम निपटा सकेंगे।