सब्सक्राइब करें

तस्वीरें: राफेल ने जिस अंबाला की चूमी जमीं, वहां के ये आठ सितारे छू चुके आसमान

संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला (हरियाणा) Published by: ajay kumar Updated Thu, 30 Jul 2020 12:58 AM IST
विज्ञापन
Ambala news in Hindi: Know about the famous celebrities of Ambala
अंबाला की प्रसिद्ध हस्तियां।

लड़ाकू विमान राफेल के आने से भले ही अंबाला को एक नई पहचान मिली है लेकिन इससे पहले भी अंबाला के कई चेहरे देशभर में अंबाला का नाम रोशन कर चुके हैं। चाहे फिर करोड़ों लोगों के दिलों की धड़कन रह चुकी अभिनेत्री जूही चावला हो या फिर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज या बॉलीवुड में नाम चमकाने वाली परिणीति चोपड़ा। इसके अलावा ओमपुरी, मॉडल नवनीत कौर ढिल्लों, संजीव कपूर, चारू मेहरा, एंकर अनुपमा सिंह जैसे चर्चित नाम अंबाला की ही देन हैं। इन्होंने भी अंबाला का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक चमकाने का काम किया है। इतना ही नहीं अंबाला की साइंस मार्केट हो या फिर कपड़ा मार्केट, देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी इसका डंका बजता है। यहां तक कि देश में पहली मिक्सी भी अंबाला में ही तैयार की गई थी।

Trending Videos
Ambala news in Hindi: Know about the famous celebrities of Ambala
सुषमा स्वराज - फोटो : PTI

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
अंबाला के बीसी बाजार में जन्मी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का डंका देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बजा। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत आरएसएस की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की थी। बाद में वह भाजपा में शामिल हो गईं। वह 1996 में 13 दिन तक चली अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री थी। 1999 के लोकसभा चुनाव में बेल्लारी सीट से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था।

विज्ञापन
विज्ञापन
Ambala news in Hindi: Know about the famous celebrities of Ambala
परिणीति चोपड़ा - फोटो : Social Media

परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा का जन्म अंबाला के एक पंजाबी परिवार में 22 अक्टूबर 1988 को हुआ। प्रियंका चोपड़ा से प्रेरित होकर फिल्म जगत में कदम रखा और आज वह करोड़ों दिलों पर राज कर रही हैं। परिणीति ने 2011 में लेडीज वर्सेज रिक्की बहल से फिल्म जगत में शुरूआत की। जिसके बाद इश्कजादे, शुद्ध देसी रोमांस, हंसी तो फंसी, दावत ए इश्क, गोलमाल फिल्मों में अपनी जगह बनाई। अब वह मुंबई में रह रही है। 

Ambala news in Hindi: Know about the famous celebrities of Ambala
नवनीत कौर ढिल्लों - फोटो : फाइल फोटो

नवनीत कौर ढिल्लों
अंबाला की नवनीत कौर ढिल्लों एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री, मॉडल तथा मिस वर्ल्ड 2013 की भागीदार हैं। वे संस्मरण फेमिना मिस वर्ल्ड भारत 2013 में विजेता भी रह चुकी हैं। अंबाला में जन्म के बाद वर्तमान में पंजाब के पटियाला में रहती हैं। आज वे जाना माना चेहरा बन चुकी हैं।

विज्ञापन
Ambala news in Hindi: Know about the famous celebrities of Ambala
ओमपुरी (फाइल फोटो)

पद्मश्री पुरस्कार विजेता ओम पुरी
अंबाला के ओम पुरी पद्मश्री पुरस्कार विजेता हैं। उनके पिता अंबाला शहर रेलवे में कार्यरत थे। यहीं पर 18 अक्टूबर 1950 को जींद हाउस के पीछे रेलवे कालोनी में ओमपुरी का जन्म हुआ था। 70 के दशक में जब वे कॉलेज में पढ़ रहे थे तो रंगमंच में दिलचस्पी रखते थे। स्क्रिप्ट लेने के लिए वह अकसर पटियाला जाया करते थे। धीरे-धीरे उन्होंने फिल्म जगत में कदम रखा और अपने अभिनय व दमदार आवाज से अलग पहचान बनाई।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed