सब्सक्राइब करें

अयोध्या में श्री राम मंदिर शिलान्यास से पंजाब में जश्न, देखें- ऐतिहासिक पल की खूबसूरत तस्वीरें

अमर उजाला/संवाद न्यूज एजेंसी, पंजाब Published by: खुशबू गोयल Updated Wed, 05 Aug 2020 09:21 PM IST
विज्ञापन
ayodhya ram mandir bhoomi pujan: Celebration in Punjab
राम मंदिर की खुशी में हवन यज्ञ - फोटो : अमर उजाला

पंजाब के मुक्तसर जिले में ब्राह्मण सभा 5995 की ओर से अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण कार्य शुरु होने की खुशी के उपलक्ष्य में श्री रघुनाथ मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। सभी के अध्यक्ष दीपक पाल शर्मा की अध्यक्षता में हवन यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें सभा के समूह सदस्यों ने विधिवत ढंग से आहुतियां डालीं।



हवन यज्ञ करवाने की रस्म पं. सतवीर शास्त्री तथा पं. रणजीत शर्मा ने संयुक्त रुप से अदा की। जबकि अध्यक्ष दीपक पाल शर्मा व अन्य बतौर यजमान हवन में शामिल हुए। इससे पूर्व मंदिर में राम नाम का जाप भी किया गया। अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि राम भक्तों की बहुत ही लंबे अर्से से चली आ रही मांग आज जाकर पूरी हुई है। आज राम भक्तों की भावनाओं का सम्मान हुआ है।

इसके साथ ही मंदिर प्रांगण भगवान श्री राम चंद्र व वीर बजरंग बली के जयकारों से गूंज उठा। चंद्र मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम पं. आदेश शर्मा मन्नू तथा विजय शर्मा की देखरेख में हुआ। कोरोना के चलते लागू नियमों के मद्देनजर कार्यक्रम में ज्यादा भीड़ नहीं जुटाई गई। ब्राह्मण सभा के सदस्यों ने मास्क पहनकर ही कार्यक्रम में भाग लिया।

Trending Videos
ayodhya ram mandir bhoomi pujan: Celebration in Punjab
होशियारपुर में हवन किया गया। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

होशियारपुर: शहीद कारसेवकों को किया नमन
यूथ सिटीजन काउंसिल ने अयोध्या जी में श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ का आयोजन शिव मंदिर बंसी नगर में जिला अध्यक्ष डा. पंकज शर्मा की अध्यक्षता में किया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमन घई ने हवन यज्ञ में पूर्ण आहुति डालते हुए देश वासियों को बधाई दी। इस दौरान मंदिर आंदोलन में शहीद हुए कासेवकों को नमन किया गया। इस अवसर पर डॉ. पंकज शर्मा, अशोक गोल्डी, मनोज शर्मा,  कर्मचंद शर्मा,डॉ. वशिष्ट कुमार, डॉ. राज कुमार सैनी मौजूद रहे। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर  एक पेड़ श्री राम के नाम के तहत पौधे लगाए। युवा मोर्चा ने शिमला पहाड़ी चौक पर ढोल बजा कर लड्डुओं का प्रसाद वितरित किया।

विज्ञापन
विज्ञापन
ayodhya ram mandir bhoomi pujan: Celebration in Punjab
गोशाला में किया सुंदर कांड पाठ - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

दसूहा: गोशाला में किया सुंदर कांड पाठ
राजीव दीक्षित गोशाला दसूहा में श्रीराम मंदिर भूमि पूजन के उपलक्ष्य में बुधवार को सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। गोशाला संचालक अरुण बाबू शर्मा ने बताया अंत में प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर पंडित अनिल कुमार शास्त्री, बाबू अरुण शर्मा, शिवानी कुमार, ठाकुर भरत सिंह, मनजीत सिंह, पम्मा पेंटर, नीलम शर्मा, प्रेम कुमार, कैलाश कुमार, जगत सिंह में पाठ में हिस्सा लिया। 

ayodhya ram mandir bhoomi pujan: Celebration in Punjab
संगरूर में मीठे चावलों को वितरित करते लोग।

संगरूर: श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन की खुशी में लंगर लगाया
अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन किए जाने की खुशी में सुनामी गेट बाजार में परोपकारी सभा और शहीद भगत सिंह मार्केट में मीठे चावलों का लंगर लगाया। इस मौके सभा के अध्यक्ष डॉ. महिंदर बाबा, अरोड़ा महासभा के जिलाध्यक्ष हरीश टुटेजा, भाजपा नेता जतिंदर कालड़ा, जसविंदर सिंह प्रिंस, तरुण खरबंदा, नंद लाल अरोड़ा, एडवोकेट नरेश जुनेजा, बाली मनचंदा, आत्म अरोड़ा, यशपाल शर्मा टीटू मौजूद रहे।

विज्ञापन
ayodhya ram mandir bhoomi pujan: Celebration in Punjab
पटियाला में लड्डू बांट लोगों ने मनाई खुशी।

राजपुरा: हनुमान मंदिर में घी के 5100 दीये जलाए
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू होने की खुशी में राजपुरा के हजारों लोगों ने अपने घरों व मंदिर पर दीये जलाकर खुशी जाहिर की। भाजपा जिलाध्यक्ष विकास शर्मा, प्रदेश युवा मोर्चा सचिव तकुण खुराना, नगर काउंसिल के पूर्व प्रधान प्रवीन छाबड़ा, सचिव जिला भाजपा डॉ. अजय चौधरी, जिला भाजयुमो प्रधान गौरव गौतम ने महावीर मंदिर में घी के 5100 दिए जलाए। इस अवसर पर विजय गुप्ता, जरनैल सिंह हैप्पी, अशोक चक्रवर्ती, प्रदीप नंदा, राजिंद्र तलवार, पवन मुखीजा, बलबीर सिंह मंगी, बलविन्द्र चहल, राजिन्द्र निरंकारी, नवदीप अरोड़ा, विजय छाबड़ा, विपुल्ल बब्बर, साहिल ठगेजा, पाखर सिंह मौजूद रहे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed