{"_id":"5c3c4433bdec22734f66fa73","slug":"bollywood-punjab-chief-minister-captain-amarinder-singh-provided-financial-help-to-satish-kaul","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"मर रहा अमिताभ-दिलीप संग काम कर चुका ये एक्टर, दो रोटी का हुआ मोहताज...CM ने भेजी मदद","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
मर रहा अमिताभ-दिलीप संग काम कर चुका ये एक्टर, दो रोटी का हुआ मोहताज...CM ने भेजी मदद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: खुशबू गोयल
Updated Tue, 15 Jan 2019 09:08 AM IST
विज्ञापन
सतीश कौल
अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार के साथ काम कर चुके हैं। बॉलीवुड की 300 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग की, लेकिन आज वह मर रहे हैं। दाने-दाने को मोहताज हैं, जानिए कौन।
Trending Videos
सतीश कौल
हम बात कर रहे हैं एक्टर सतीश कौल की, जिन्हें पंजाब सरकार ने पांच लाख रुपये की मदद भेजी है। यह सहायता राशि लुधियाना (पश्चिमी) के एसडीएम सागर सेतिया ने कौल को उनके घर जाकर खुद भेंट की। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सतीश कौल के बारे में विभिन्न मीडिया में छपी खबरों का तुरंत नोटिस लेते हुए डीसी प्रदीप कुमार अग्रवाल को हिदायत की थी कि वह इस कलाकार की जरूरत और मांगों के बारे में पंजाब सरकार को तुरंत रिपोर्ट भेजे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सतीश कौल
सतीश कौल का हालचाल जानने के लिए डीसी प्रदीप कुमार अग्रवाल विशेष तौर पर उनके घर पहुंचे थे। उनकी मांग और जरूरत के बारे में जानकारी हासिल करके मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को रिपोर्ट भेजी। डीसी को कौल ने कहा था कि वह पिछले लंबे समय से गुरबत का जीवन जी रहे है, जिससे निकलने के लिए उनको सहायता की जरूरत है। इस संबंधी रिपोर्ट पंजाब सरकार को भेजी हुई है, जिस पर गौर किया जा रहा है।
सतीश कौल
सतीश कौल पिछले कई साल से बिस्तर पर हैं। सतीश कौल अपनी जिंदगी बेहद तंगी में गुजार रहे हैं। सतीश कभी हिंदी और पंजाबी फिल्मों में जाना-पहचाना नाम हुआ करते थे। 1974 से 1998 तक सतीश ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले सतीश को उस जमाने में बिना मांगे काम मिलता था, आज खुशामद करने से भी कोई नहीं लेता। दरअसल सतीश के पास जो जमा-पूंजी थी वो एक बिजनेस में डूब गए।
विज्ञापन
सतीश कौल
इसके बाद उनकी हालत कुछ महीने पहले ऐसी बिगड़ी कि अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती सतीश के पास इलाज के भी पैसे नहीं थे, बात मीडिया में आई तो फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने उनको मदद की। अपनी मुफलिसी पर सतीश ने कहते हैं कि मैंने एक्टिंग स्कूल खोला था, लेकिन स्कूल नहीं चला और मेरे 22 लाख रुपए डूब गए। पटियाला यूनिवर्सिटी से हर महीने मदद मिलती थी, लेकिन कुछ महीनों से वो मदद भी बंद है।