सब्सक्राइब करें

चंडीगढ़ में गैंगस्टर का कत्ल: पैरी-सिप्पा की हत्या में अपराध का पैटर्न एक जैसा, भरोसेमंद को बुलाया और मार डाला

अमर उजाला नेटवर्क, चंडीगढ़ Published by: शाहरुख खान Updated Thu, 04 Dec 2025 02:03 PM IST
सार

चंडीगढ़ में गैंगस्टर हरप्रीत पैरी हत्याकांड के तार दुबई में हुई सिप्पा की हत्या से जुड़े हैं। पैरी और सिप्पा की हत्या में अपराध का पैटर्न एक जैसा निकला है। दोनों को भरोसेमंद ने बुलाया और मार डाला।

विज्ञापन
Chandigarh gangster murder Parry and Sippa murders follow similar crime pattern
Chandigarh gangster murder - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
पिछले महीने दुबई में चलती कार में लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सुखदीप उर्फ सिप्पा उर्फ जोरा सिद्धू की हत्या के बाद गैंगवार और तेज हो गई है। सूत्रों का कहना है कि सिप्पा की हत्या का बदला लेने के लिए ही लॉरेंस बिश्नोई ने पैरी की हत्या की साजिश रची। दोनों हत्याओं में अपराध का तरीका एक जैसा रहा। दोनों को उनके भरोसेमंद व्यक्ति ने मिलने के बहाने बुलाया और हत्या कर दी।


लॉरेंस गैंग के हरी बॉक्सर और आरजू बिश्नोई ने सोशल मीडिया पोस्ट डालकर पैरी की हत्या की जिम्मेदारी भी ली। उनका आरोप था कि पैरी, रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ के इशारे पर क्लबों से पैसे वसूलता था।
Trending Videos
Chandigarh gangster murder Parry and Sippa murders follow similar crime pattern
हरी बॉक्सर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
हरी बॉक्सर और आरजू फिलहाल विदेश में छिपे
उन्होंने चेतावनी दी कि क्लब संचालक और बुकी भी उनकी हिटलिस्ट में हैं। सूत्रों के अनुसार हरी बॉक्सर और आरजू फिलहाल विदेश में छिपे हैं। अमर उजाला ने 15 नवंबर को जीरकपुर के युवक की दुबई में चलती कार में हत्या की खबर प्रकाशित की थी, जिसमें बताया गया था कि यह वारदात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने करवाई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Chandigarh gangster murder Parry and Sippa murders follow similar crime pattern
लॉरेंस बिश्नोई - फोटो : एक्स
सिप्पा लॉरेंस का सबसे भरोसेमंद हैंडलर था
सूत्रों के अनुसार, अनमोल बिश्नोई के डिपोर्ट किए जाने के बाद लॉरेंस के पास कोई ऐसा आदमी नहीं बचा था, जिस पर वह पूरा भरोसा कर सके। इसके बाद सिप्पा को ही गैंग का मुख्य हैंडलर बना दिया गया। नेटवर्क, उगाही और पैसों का लेन-देन तक सिप्पा संभालने लगा। वह गोल्डी बराड़ के भाई गुरलाल बराड़ का भी बेहद करीबी था और जीरकपुर में उसी के साथ रहता था। 
Chandigarh gangster murder Parry and Sippa murders follow similar crime pattern
पैरी की हत्या के बाद मौके पर एसपी, आईजी एवं अन्य अधिकारी, जांच करती चंडीगढ़ पुलिस की फॉरेंसिक टीम - फोटो : अजय वर्मा
10 अक्तूबर 2020 को इंडस्ट्रियल एरिया में गुरलाल की हत्या कर दी गई थी। घटना के समय दोनों क्लब में मौजूद थे लेकिन गुरलाल अकेले बाहर निकला था। गोलियां चलने की खबर मिलते ही सबसे पहले सिप्पा मौके पर पहुंचा लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका था।
 
विज्ञापन
Chandigarh gangster murder Parry and Sippa murders follow similar crime pattern
पैरी की हत्या के बाद मौके पर एसपी, आईजी एवं अन्य अधिकारी, जांच करती चंडीगढ़ पुलिस की फॉरेंसिक टीम - फोटो : अजय वर्मा
दुबई में भरोसा जीत चलती कार में की थी हत्या
दुबई में सिप्पा की हत्या बड़ी साजिश का हिस्सा थी। हमलावर जर्मनी से पहुंचे थे। उन्होंने पहले सिप्पा का भरोसा जीता और फिर मिलने के बहाने बुला चलती कार में तेजधार हथियार से सिर और गर्दन पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। कुछ साल पहले तक लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ एक ही गैंग में काम करते थे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed