{"_id":"58ad2e0d4f1c1b4a55b249be","slug":"chandigarh-police-recovered-blood-sample-from-bmw-car-used-to-kill-virbhadra-singh-nephew-akanskh","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"CM वीरभद्र के भतीजे अकांक्ष के मर्डर केस में नया खुलासा, हाथ लगा एक और सुराग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CM वीरभद्र के भतीजे अकांक्ष के मर्डर केस में नया खुलासा, हाथ लगा एक और सुराग
पवन तिवारी/अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Thu, 23 Feb 2017 09:27 AM IST
विज्ञापन
akansh
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के भतीजे अकांक्ष सेन की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। दरअसल पुलिस के हाथ एक और सुराग लग गया है।
Trending Videos
Akansh Murder
- फोटो : File Photo
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल बीएमडब्ल्यू कर की मैकेनिकल जांच करवाई। मंगलवार को सेक्टर-3 पुलिस स्टेशन में सीएफएसएल विशेषज्ञों की टीम ने पहुंचकर कार की पूरी बारीकी से जांच की। कार के दो टायरों पर खून के कुछ पुराने निशान मिले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह के साले के बेटे की हत्या
- फोटो : अमर उजाला
बीएमडब्ल्यू की जांच सीएफएसएल की पांच सदस्यीय टीम ने की। कार की हर एंगल से वीडियोग्राफी की गई। बीएमडब्ल्यू से लेफ्ट साइड बंपर से सफेद रंग उतरा हुआ मिला। सीएफएसएल टीम ने बंपर के उस हिस्से से कुछ नमूने भी लिए। टीम जांच करेगी कि यह डेंट व उतरा हुआ पेंट कितने दिन पहले का है और यह कैसे उतरा।
अकांक्ष
- फोटो : अमर उजाला
वहीं विशेषज्ञों ने पाया कि गाड़ी के आगे का हिस्सा अंदर मुड़ा हुआ है। टायर के बीच जमा मिट्टी के नमूने भी सीएफएसएल ने एकत्रित किए। सीएफएसएल टीम को गाड़ी के बाईं तरफ के आगे व पीछे के टायरों पर कुछ पुराने जमा हुए खून के निशान मिले हैं। सीएफएसएल ने वो नमूने भी लिए हैं। हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस ने सीएफएसएल टीम से जल्दी रिपोर्ट देने को कहा है।
विज्ञापन
Akansh Murder case
- फोटो : अमर उजाला
मंगलवार को भी पुलिस की टीमों ने पंजाब व हरियाणा में मामले के मुख्य आरोपी बलराज सिंह रंधावा की तलाश में छापेमारी की, लेकिन पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया। सेक्टर-3 पुलिस स्टेशन की एसएचओ पूनम दिलावरी ने कहा कि पुलिस टीमें रंधावा की तलाश कर रही हैं। जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की खबर दी जाएगी।