होटल में जिस्मफिरोशी का धंधा चल रहा था। पुलिस ने छापा मारा तो कमरों से तीन युवक और तीन युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले।
पंजाब में होशियारपुर जिले के टांडा उड़मुड़ में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने दारापुर बाईपास के नजदीक बने एक होटल पर छापेमारी करके धंधे का भंडाफोड़ किया।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वीरवार दोपहर कार्रवाई की। इस दौरान होटल के कमरों से तीन जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में काबू किया गया। होटल के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी करनैल सिंह ने बताया कि होटल के मैनेजर सुखराज सिंह निवासी मोहल्ला रौशनी पीर टांडा समेत तीन जोड़ों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।