{"_id":"596881b34f1c1be70b8b4621","slug":"jalandhar-lady-blackmailed-two-sisters-for-sex-racket-committed-suicide","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"पढ़ाई करने जा रही हो या नौकरी करने, ऐसे लोगों से बचकर रहें लड़कियां","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
पढ़ाई करने जा रही हो या नौकरी करने, ऐसे लोगों से बचकर रहें लड़कियां
ब्यूरो/अमर उजाला, जालंधर(पंजाब)
Updated Sun, 16 Jul 2017 09:07 AM IST
विज्ञापन
1 of 8
crime against girl
Link Copied
घर से बाहर पढ़ाई करने जा रही हो या नौकरी करने, लड़कियों को ऐसे लोगों से बचकर रहना चाहिए। वरना वो होगा, जो इन दो बहनों के साथ हुआ।
Trending Videos
2 of 8
crime against girl
पैसा कमाने के लिए नौकरी की चाहत में घर से निकली लड़कियां अकसर इन चक्करों में फंस जाती हैं। बहुत लोग ऐसे होते हैं जो पैसा कमाने का लालच देकर काम दिलाते हैं, हसीन सपने दिखाते हैं। पर इनसे बचकर रहने की जरूरत है, गलत राह पर जा सकती हैं। अगर ऐसा हो भी जाए तो इन दोनों बहनों की तरह जान देने की बजाय, पुलिस को शिकायत करें ताकि और लड़कियों के साथ ऐसा न हो पाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 8
crime against girl
घटना पंजाब के जालंधर की है। स्थानीय लद्देवाली रोड पर सोमवार रात को दो युवतियां बेहोश मिली थीं और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थीं। दोनों ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें उन्होंने कोमल व उसके भाई हनी पर आरोप लगाया कि दोनों उन्हें परेशान करते थे। हनी उन्हें नशे का डोज भी देता था। इसके अलावा वे उनसे जिस्मफिरोशी करने के लिए मजबूर करते थे।
4 of 8
crime against girl
लड़कियों ने सुसाइड नोट में लिखा कि इसी से दुखी होकर वे जान दे रही हैं। लड़कियों ने लिखा कि कोमल बहुत गंदी है। इतनी गंदी, कि हम उसकी शक्ल नहीं देखना चाहती। वह हमसे धंधा करवाती थी। उसने हमें कॉल गर्ल बना दिया था। हमसे जिस्मफरोशी का जबरन धंधा करवाती थी। अब और बर्दाश्त नहीं होता, इसलिए सभी दोस्तों को अलविदा।
विज्ञापन
5 of 8
crime against girl
गौरतलब है कि स्थानीय लद्देवाली रोड पर सोमवार रात को दो युवतियों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। दोनों बेसुध हालत में लद्देवाली रोड पर मिली थीं। किसी राहगीर ने इन्हें देखकर थाना रामामंडी पुलिस को सूचित किया। पुलिस उनको अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को दोनों की मौत हो गई। पुलिस को उनके पास से एक सुसाइड नोट मिला।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।