सब्सक्राइब करें

पांच साल पहले महिला ने किया प्रेम विवाह, घर बार छोड़ा, अब पति ने कर दी हत्या, वजह चौंका देगी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पानीपत (हरियाणा) Published by: ajay kumar Updated Fri, 11 Dec 2020 07:55 PM IST
विज्ञापन
Panipat Crime News : Husband murdered his wife in Panipat of Haryana
पानीपत में पति ने की पत्नी की हत्या। - फोटो : अमर उजाला
loader
हरियाणा के पानीपत में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। जब मामले सा खुलासा हुआ तो सभी के होश उड़ गए। कृष्णा गार्डन के पास ओम पहलवान कॉलोनी में शुक्रवार की सुबह चार बजे सोते वक्त पति ने पत्नी को मौत की नींद सुला दिया। इस दौरान उसकी दो बेटियां और महज 40 दिन का बेटा पत्नी के बगल में सो रहे थे। 
Trending Videos
Panipat Crime News : Husband murdered his wife in Panipat of Haryana
घटनास्थल पर जमा आस-पड़ोस के लोग। - फोटो : अमर उजाला
आरोपी पति ने प्रेम विवाह किया था। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। एफएसएल की टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। मूलरूप से पश्चिमी बंगाल के जिले उत्तर दिनाजपुर के गांव हरियानी निवासी फिरदौस ने अपने गांव की रहने वाली हुश्ने (26) से पांच साल पहले अदालत में प्रेम विवाह किया था। इसके बाद दोनों ने पश्चिमी बंगाल छोड़ दिया था और पहले दो साल उत्तर प्रदेश में रहे। करीब तीन साल पहले पानीपत में आकर रहने लगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Panipat Crime News : Husband murdered his wife in Panipat of Haryana
घटनास्थल पर लगी आस-पड़ोस के लोगों की भीड़। - फोटो : अमर उजाला
उन्होंने सेक्टर-29 में कृष्णा गार्डन के पास ओम पहलवान कॉलोनी में किराये पर मकान लिया। फिरदौस ने चिनाई मजदूरी काम शुरू किया और हुश्ने घर संभालने लगी। फिरदौस का पड़ोसी महिला के साथ एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका हुश्ने को पता चल गया। कुछ दिन पहले पड़ोसी महिला बंगाल चली गई थी। उसके बाद से ही फिरदौस परेशान था। अब उस महिला को इसी सप्ताह वापस पानीपत आना था। जिसके बाद से हुश्ने घर बदलने का दबाव बना रही थी। जिस कारण दोनों में झगड़ा होता था। गुरुवार की रात भी दोनों में झगड़ा हुआ और सुबह चार बजे फिरदौस ने हुश्ने की हत्या कर दी। 
Panipat Crime News : Husband murdered his wife in Panipat of Haryana
मृतक महिला का आधार कार्ड। - फोटो : अमर उजाला
पत्नी हुश्ने की हत्या करने के बाद फिरदौस ने कहानी बनाई। वह पड़ोसी महिला के पास गया और कहा कि हुश्ने सोते वक्त बेड से गिरकर बेहोश हो गई। पड़ोसी महिला अन्य लोगों के साथ फिरदौस के घर पहुंची। इसके साथ ही लोगों ने थाना सेक्टर-29 पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने पर हुश्ने मृत मिली। पुलिस ने शक होने पर फिरदौस से पूछताछ शुरू की और सख्ती करने पर उसने हुश्ने की हत्या करना कबूल कर लिया। 
विज्ञापन
Panipat Crime News : Husband murdered his wife in Panipat of Haryana
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पति (सफेद शर्ट में) - फोटो : अमर उजाला
हुश्ने की चार वर्ष की रानी व दो वर्ष की बेटी निशा और एक 40 दिन का बेटा है। तीनों बच्चों की जिम्मेदारी लेने के लिए पड़ोसी आगे आए हैं। पड़ोसी दंपती लाल बग्नू और राशिद ने 40 दिन के मासूम को अपने घर में जगह दी। वहीं निशा को नजरा और एक अन्य पड़ोसी ने रानी को अपने पास रख लिया है। पुलिस ने फिलहाल तीनों बच्चों को जिम्मेदारी इन पड़ोसियों को दी है। आगे की कार्रवाई विधि अनुसार की जाएगी। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed