सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   ASP STF awarded Gallantry Medal by Government of India

Agra News: एएसपी एसटीएफ को भारत सरकार का वीरता पदक

Agra Bureau आगरा ब्यूरो
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:50 AM IST
विज्ञापन
ASP STF awarded Gallantry Medal by Government of India
सम्मानित पुलिसकर्मी
विज्ञापन
आगरा। गणतंत्र दिवस पर एसटीएफ आगरा यूनिट के अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार को भारत सरकार के वीरता पदक से सम्मानित किया गया है। उनके साथ ही आगरा कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त राम बदन सिंह सहित 22 पुलिसकर्मियों को पदक प्रदान किए गए। अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस की परेड के बाद पुलिस लाइन में सम्मानित किया जाएगा।
Trending Videos

पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि अपर पुलिस आयुक्त राम बदन सिंह को पुलिस महानिदेशक की ओर से प्लेटिनम पदक प्रदान किया गया है। यह पदक उन्हें शाैर्य के लिए दिया गया। उनके अलावा एसीपी हरीपर्वत अपर पुलिस उपायुक्त अक्षय संजय महाडिक को डीजी रजत पदक प्रदान किया गया। उन्होंने हाल ही में चोरी और लूट के खुलासे में अहम भूमिका निभाई।
विज्ञापन
विज्ञापन

वहीं अपर पुलिस उपायुक्त हिमांशु गाैरव को वर्ष 2024 में अपराधियों को सजा दिलाने में अहम भूमिका के लिए दिया गया है। थाना अछनेरा के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी को गृह मंत्रालय की ओर से उत्कृष्ट सेवा पदक दिया गया है। उनके अलावा साइबर क्राइम के एसआई मनोज कुमार, अजय कुमार, ज्योति सिंह, सौरभ गौतम, योगेश कुमार को डीजी का रजत पदक दिया गया है। उन्होंने आपरेशन अस्मिता के तहत सदर की दो बहनों की बरामदगी में अहम भूमिका निभाई थी।
उनके साथ ही थानाध्यक्ष नाई की मंडी एसआई हरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष सैंया एसआई गुरविंदर सिंह, थाना हरीपर्वत के एसआई अभिषेक कुमार, थाना ताजगंज के एसआई अमित धामा, हेड कांस्टेबल आशुतोष मिश्रा को रजत पदक दिया गया। दरोगा थाना बासोनी बलवीर सिंह, मुख्य आरक्षी गिरेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी वीरेंद्र सहाय को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न दिया गया है।
ट्रैफिक पुलिस के एसआई अनिल कुमार, थाना ताजगंज के एसआई ओपेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, विपिन कुमार को उत्कृष्ट सेवा पदक और मुख्य आरक्षी पुष्पेंद्र सिंह यादव को डीजी का स्वर्ण पदक दिया गया।

एएसपी एसटीएफ की टीम में 12 पुलिसकर्मी
आगरा एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार को भारत सरकार की ओर से वीरता पदक प्रदान किया गया है। पदकों की सूची में एसटीएफ उत्तर प्रदेश के 12 पुलिसकर्मी हैं। एसपी राकेश कुमार और उनकी टीम ने 7 अगस्त 2024 को मथुरा के थाना फरह क्षेत्र में इनामी अपराधी पंकज यादव को घेरा था। मुठभेड़ में गोली लगने से वो घायल हो गया था। इलाज के दौरान उसे मृत घोषित किया गया था। अपराधी के खिलाफ उत्तर प्रदेश और बिहार में 39 प्राथमिकी दर्ज थीं। टीम को वीरता पदक से सम्मानित किया गया।

सम्मानित पुलिसकर्मी

सम्मानित पुलिसकर्मी

सम्मानित पुलिसकर्मी

सम्मानित पुलिसकर्मी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed