{"_id":"6975c1c057984b334201b54f","slug":"rally-of-azad-samaj-party-organized-in-agra-mp-chandrashekhar-address-gathering-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: आगरा में आजाद समाज पार्टी की रैली...मंच से सांसद चंद्रशेखर भरेंगे हुंकार, उमड़ी भीड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: आगरा में आजाद समाज पार्टी की रैली...मंच से सांसद चंद्रशेखर भरेंगे हुंकार, उमड़ी भीड़
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:40 PM IST
विज्ञापन
सार
आगरा के जीआईसी मैदान में आजाद समाज पार्टी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद की संवैधानिक अधिकार बचाओ, भाईचारा बनाओ रैली का आयोजन किया गया। रैली में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी है।
आजाद समाज पार्टी की रैली में भीड़।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी की एक बड़ी रैली रविवार को जीआईसी मैदान में आयोजित की गई। इसमें बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी है। रैली को भीम आर्मी संस्थापक व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद संबोधित करेंगे। संवैधानिक अधिकार बचाओ, भाईचारा बनाओ नारे के साथ हो रही इस रैली के जरिये चंद्रशेखर और उनकी पार्टी अनुसूचित जाति के मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ को मजबूत करने की कोशिश करेगी।
चूंकि अभी तक जिले में भाजपा के अलावा बसपा की पकड़ मजबूत रही है। ऐसे में पार्टी की इस कवायद को आगरा जिले में सियासी समीकरण साधते हुए जमीनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी के जिलाध्यक्ष सौरभ दयाल ने बताया कि पार्टी ने सांसद चंद्रशेखर की इस रैली में करीब पचास हजार लोगों को पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। रैली के दौरान अनुसूचित वर्ग के लोगों पर हो रहे अत्याचार, धार्मिक टकराव जैसे विषयों पर मुखर रहने वाले सांसद चंद्रशेखर के सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों पर ही हमलावर रहने की संभावना है। वहीं, हाल ही में आगरा और आसपास के जिलों में एससी, ओबीसी व अल्पसंख्यकों पर हुई पुलिस की बर्बरता पर भी सरकार को घेरा जाएगा।
Trending Videos
चूंकि अभी तक जिले में भाजपा के अलावा बसपा की पकड़ मजबूत रही है। ऐसे में पार्टी की इस कवायद को आगरा जिले में सियासी समीकरण साधते हुए जमीनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी के जिलाध्यक्ष सौरभ दयाल ने बताया कि पार्टी ने सांसद चंद्रशेखर की इस रैली में करीब पचास हजार लोगों को पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। रैली के दौरान अनुसूचित वर्ग के लोगों पर हो रहे अत्याचार, धार्मिक टकराव जैसे विषयों पर मुखर रहने वाले सांसद चंद्रशेखर के सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों पर ही हमलावर रहने की संभावना है। वहीं, हाल ही में आगरा और आसपास के जिलों में एससी, ओबीसी व अल्पसंख्यकों पर हुई पुलिस की बर्बरता पर भी सरकार को घेरा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
