{"_id":"69768913f09b38c809073a0d","slug":"farmers-neck-slit-by-chinese-thread-32-stitches-required-meerut-news-c-42-1-smrt1030-105160-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: चीनी मांझे से कटी किसान की गर्दन, 32 टांके लगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: चीनी मांझे से कटी किसान की गर्दन, 32 टांके लगे
विज्ञापन
दौराला - चाइनीज मांझा से घायल सहदेव चौहान। स्रोत : परिजन
विज्ञापन
मेरठ/दौराला। चीनी मांझा पर प्रतिबंध के बाद भी शहर से लेकर देहात तक मांझे की बिक्री की जा रही है। शनिवार को दौराला थाना क्षेत्र के मटौर गांव के सामने शनिवार को एनएच-58 पर किसान सहदेव चौहान की गर्दन चीनी मांझे से कट गई। किसान की गर्दन पर 32 टांके लगे हैं और हालत गंभीर है। उनका मोदीपुरम के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
थाना दौराला क्षेत्र के गांव मटौर के सामने मटौर गांव निवासी सहदेव चौहान (55) शनिवार शाम दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 पार कर रहे थे। परिजनों के मुताबिक सहदेव कहीं जाने के लिए गांव के बाहर आकर हाईवे पार कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक आया। इसमें चीनी मांझा लिपटा हुआ था। मांझा सहदेव की गर्दन में लिपट गया। मांझा खिंचने से उनकी गर्दन कट गई। सहदेव लहूलुहान हालत में हाईवे पर गिर पड़े। ग्रामीण मौके पर दौड़े और उनके परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने सहदेव को मोदीपुरम स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने सहदेव का आपरेशन किया। उनके बेटे अतुल ने बताया कि चिकित्सकों ने उनके 32 टांके लगाए हैं। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि अभी कोई शिकायती पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी
तीन दिन में दरोगा समेत पांच लोग हुए घायल
मेरठ। जिले में वसंत पंचमी पर बड़े स्तर पर लोग पतंग उड़ाते हैं। बाजार में बड़े पैमाने पर चीनी मांझे की बिक्री की जा रही है। इसी वजह से तीन दिन में दरोगा समेत पांच लोग चीनी मांझे की चपेट में आकर गंभीर घायल हुए हैं। बृहस्पतिवार को दिल्ली रोड जग्गी मंडल के पास चीनी मांझे से कंकरखेड़ा की पटेलपुरी कॉलोनी निवासी मनोज कुमार घायल हुए थे। उनकी गर्दन में 12 टांके लगे हैं। शुक्रवार को वसंत पंचमी के दिन कमिश्नर आवास के सामने चीनी मांझे से सरधना निवासी दूध विक्रेता अरशद खान की गर्दन कटी थी। कंकरखेड़ा में बाइक सवार मुजफ्फरनगर निवासी शिवम जख्मी हुआ। शनिवार को लोहियानगर थाने की जाकिर कॉलोनी पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा रिषभ गुप्ता का चेहरा मांझे से कट गया था। उनको 18 टांके लगे हैं। शनिवार को ही मटौर में किसान सहदेव चौहान चीनी मांझे से गर्दन कटने से घायल हो गए।
पिछले एक साल में चीनी मांझे से हुए हादसे
6 जनवरी 2025: पीवीएस रोड के पास 21 वर्षीय सुहेल की चाइनीज मांझे से गला कटने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। उसके पीछे बैठे दोस्त नवाजिश की भी नाक कट गई थी। इस घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया था।
जनवरी 2025: दो साल की मासूम बच्ची इशरा, जो अपने पिता अब्दुल वाहिद के साथ जा रही थी, मांझे की चपेट में आ गई। उसे बचाने के लिए डॉक्टरों को 35-36 टांके लगाने पड़े थे। इसी महीने एक अन्य घटना में होमगार्ड आशिक अली का चेहरा भी मांझे से बुरी तरह कट गया था।
17 फरवरी 2025: शास्त्रीनगर में साजिद (32) चीनी मांझे से घायल हो गए थे। उनकी गर्दन, कान और उंगली कट गई थी, जिसके लिए उन्हें 16 टांके लगाने पड़े थे।
मार्च 2025: जाकिर कॉलोनी में हापुड़ रोड पर बाइक पर जाते समय युनूस की गर्दन पर चीनी मांझे से गंभीर घाव हुआ था। उन्हें 35 टांके लगे थे।
18 दिसंबर 2025: सदर बाजार में बालाजी मंदिर के पास बाइक सवार तनुज की गर्दन और चेहरे पर चीनी मांझा लिपट गया था। उन्होंने हाईनेक जैकेट पहनी थी। इस वजह से उनकी गर्दन बच गई लेकिन उनका होंठ और चेहरा बुरी तरह कट गया था। उन्हें 17 टांके लगाने पड़े थे।
Trending Videos
थाना दौराला क्षेत्र के गांव मटौर के सामने मटौर गांव निवासी सहदेव चौहान (55) शनिवार शाम दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 पार कर रहे थे। परिजनों के मुताबिक सहदेव कहीं जाने के लिए गांव के बाहर आकर हाईवे पार कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक आया। इसमें चीनी मांझा लिपटा हुआ था। मांझा सहदेव की गर्दन में लिपट गया। मांझा खिंचने से उनकी गर्दन कट गई। सहदेव लहूलुहान हालत में हाईवे पर गिर पड़े। ग्रामीण मौके पर दौड़े और उनके परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने सहदेव को मोदीपुरम स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने सहदेव का आपरेशन किया। उनके बेटे अतुल ने बताया कि चिकित्सकों ने उनके 32 टांके लगाए हैं। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि अभी कोई शिकायती पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन दिन में दरोगा समेत पांच लोग हुए घायल
मेरठ। जिले में वसंत पंचमी पर बड़े स्तर पर लोग पतंग उड़ाते हैं। बाजार में बड़े पैमाने पर चीनी मांझे की बिक्री की जा रही है। इसी वजह से तीन दिन में दरोगा समेत पांच लोग चीनी मांझे की चपेट में आकर गंभीर घायल हुए हैं। बृहस्पतिवार को दिल्ली रोड जग्गी मंडल के पास चीनी मांझे से कंकरखेड़ा की पटेलपुरी कॉलोनी निवासी मनोज कुमार घायल हुए थे। उनकी गर्दन में 12 टांके लगे हैं। शुक्रवार को वसंत पंचमी के दिन कमिश्नर आवास के सामने चीनी मांझे से सरधना निवासी दूध विक्रेता अरशद खान की गर्दन कटी थी। कंकरखेड़ा में बाइक सवार मुजफ्फरनगर निवासी शिवम जख्मी हुआ। शनिवार को लोहियानगर थाने की जाकिर कॉलोनी पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा रिषभ गुप्ता का चेहरा मांझे से कट गया था। उनको 18 टांके लगे हैं। शनिवार को ही मटौर में किसान सहदेव चौहान चीनी मांझे से गर्दन कटने से घायल हो गए।
पिछले एक साल में चीनी मांझे से हुए हादसे
6 जनवरी 2025: पीवीएस रोड के पास 21 वर्षीय सुहेल की चाइनीज मांझे से गला कटने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। उसके पीछे बैठे दोस्त नवाजिश की भी नाक कट गई थी। इस घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया था।
जनवरी 2025: दो साल की मासूम बच्ची इशरा, जो अपने पिता अब्दुल वाहिद के साथ जा रही थी, मांझे की चपेट में आ गई। उसे बचाने के लिए डॉक्टरों को 35-36 टांके लगाने पड़े थे। इसी महीने एक अन्य घटना में होमगार्ड आशिक अली का चेहरा भी मांझे से बुरी तरह कट गया था।
17 फरवरी 2025: शास्त्रीनगर में साजिद (32) चीनी मांझे से घायल हो गए थे। उनकी गर्दन, कान और उंगली कट गई थी, जिसके लिए उन्हें 16 टांके लगाने पड़े थे।
मार्च 2025: जाकिर कॉलोनी में हापुड़ रोड पर बाइक पर जाते समय युनूस की गर्दन पर चीनी मांझे से गंभीर घाव हुआ था। उन्हें 35 टांके लगे थे।
18 दिसंबर 2025: सदर बाजार में बालाजी मंदिर के पास बाइक सवार तनुज की गर्दन और चेहरे पर चीनी मांझा लिपट गया था। उन्होंने हाईनेक जैकेट पहनी थी। इस वजह से उनकी गर्दन बच गई लेकिन उनका होंठ और चेहरा बुरी तरह कट गया था। उन्हें 17 टांके लगाने पड़े थे।
