
{"_id":"5901b9ec4f1c1bc53b8b4568","slug":"gst-bill-goods-service-tax-will-implement-from-1-july-know-benefits-and-harms","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"1 जुलाई से काफी बदल जाएगी जिंदगी, जानिए क्या है GST, इससे क्या होगा फायदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
1 जुलाई से काफी बदल जाएगी जिंदगी, जानिए क्या है GST, इससे क्या होगा फायदा
ब्यूरो/अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Fri, 28 Apr 2017 09:29 AM IST
विज्ञापन

जीएसटी
एक जुलाई से देश के कई राज्यों में जीएसटी लागू हो जाएगी, जिसके बाद लोगों की जिंदगी कई मायनों में बदल जाएगी। जानिए इसके फायदे और नुकसान।

Trending Videos

जीएसटी बिल
हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि जीएसटी को आगामी एक जुलाई से लागू किया जा रहा है। इसके लागू होने से सभी हितधारकों को लाभ होगा और राज्य में जीएसटी लागू करने के लिए राज्य वस्तु एवं सेवा अधिनियम को पारित करवाने के लिए आगामी 4 मई को विधानसभा का विशेष सत्र आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी आज यहां उन्होंने अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत में दी।
विज्ञापन
विज्ञापन

जीएसटी
उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों ने जीएसटी को विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित करके पारित कर दिया है। जीएसटी का मतलब एक राष्ट्र-एक बाजार-एक कर है। प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृति आयु के संबंध में पूछे गए प्रश्र के उत्तर में उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति आयु से संबंधित सब-कमेटी की बैठक अगले एक सप्ताह के भीतर आयोजित की जाएगी।

GST BILL
वित्त मंत्री ने कहा कि इस निर्णय को बहुत ही सोच-समझ कर लिया जाना चाहिए क्योंकि इससे रोजगार, कर्मचारी की पदोन्नति इत्यादि प्रभावित हो सकती है। वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों अत्यधिक गर्मी के कारण प्रदेश में जिन किसानों की फसल जल गई, उनकी विशेष गिरदावरी करने के लिए संबंधित उपायुक्तों को आदेश जारी कर दिए गए हैं और विशेष गिरदावरी की रिपोर्ट आने के बाद विधि अनुसार मुआवजा दे दिया जाएगा।
विज्ञापन

gst
वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों को सुविधा देने के मद्देनजर ई-स्टांपिंग में 100 रुपये से नीचे के स्टांप की खरीदारी ऑनलाइन के अलावा पेपर फारमेट में देने का भी निर्णय है, क्योंकि 100 रुपये से नीचे के स्टांप में आवेदक को कुछ अतिरिक्त खर्च देना पड़ता था, इसलिए 100 रुपये से नीचे के स्टांप को पहले वाली व्यवस्था के तहत पेपर फारमेट में भी देने का निर्णय लिया गया है।