{"_id":"5a62ce3f4f1c1b88268b56d9","slug":"haryanvi-folk-singer-mamta-sharma-murder-case-enquiry","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ममता शर्मा को मारने वाले का सुराग लगा, जानकर पति और बेटे के होश उड़ जाएंगे!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ममता शर्मा को मारने वाले का सुराग लगा, जानकर पति और बेटे के होश उड़ जाएंगे!
ब्यूरो/अमर उजाला, कलानौर/रोहतक
Updated Sun, 21 Jan 2018 09:29 AM IST
ममता शर्मा
- फोटो : SELF
सिंगर ममता शर्मा को मारने वाले का सुराग लग ही गया और वो बहुत जल्दी दुनिया के सामने होगा। वहीं कातिल के बारे में जानकर बेटे और पति के होश उड़ जाएंगे।
Haryana Murder
दरअसल हरियाणा में रोहतक के कलानौर की भजन गायिका ममता शर्मा की हत्या उसके नजदीकी कलाकार ने गर्दन में तेजधार हथियार से चार बार वार करके की थी। पुलिस जांच में सामने आया कि ममता की बात-बात पर टोकाटाकी से तंग आकर कलाकार ने कार के अंदर ही उसकी हत्या कर दी। पुलिस शनिवार को मामले का खुलासा कर सकती है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Haryana Murder
पुलिस ने जांच की तो पता चला कि गायिका ममता पिछले काफी समय से एक नजदीकी कलाकार के साथ अधिकतर कार्यक्रम में जाती थी। कलाकार अन्य महिला कलाकारों से भी बातचीत करता था। आरोपी कलाकार ने पुलिस पूछताछ में बताया कि ममता उसे बात-बात पर टोकती थी। कई बार मना करने पर वह नहीं मानी। उसने तंग आकर ममता की हत्या कर दी।
Haryana Murder
हालांकि पुलिस ने देर रात तक आरोपी कलाकार की गिरफ्तारी की अधिकारिक पुष्टि नहीं की। कार के अंदर खून होने के कारण उसे एक नहर पर जाकर धोया। आरोपी प्रेमनगर के एक दोस्त की कार किराये पर लेकर गया था। इसी कार में वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि गायिका उसकी मां बहन के बारे में भी बुरा भला कहती थी।
Haryana Murder
गुमराह करने के लिए रची मनगढंत कहानी
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए मनगढंत कहानी रची थी। जब पुलिस ने उस पर दबाव डालकर पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगल दी। ममता का अपहरण होने के बाद आरोपी ने पुलिस को दिये बयान में बताया था कि 14 जनवरी को वह सुबह साढ़े 8 बजे ममता उसके साथ कार में सवार होकर घर से निकली थी। ममता को गोहाना स्थित गोशाला में एक कार्यक्रम में शामिल होना था।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए मनगढंत कहानी रची थी। जब पुलिस ने उस पर दबाव डालकर पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगल दी। ममता का अपहरण होने के बाद आरोपी ने पुलिस को दिये बयान में बताया था कि 14 जनवरी को वह सुबह साढ़े 8 बजे ममता उसके साथ कार में सवार होकर घर से निकली थी। ममता को गोहाना स्थित गोशाला में एक कार्यक्रम में शामिल होना था।