सब्सक्राइब करें

ममता शर्मा को मारने वाले का सुराग लगा, जानकर पति और बेटे के होश उड़ जाएंगे!

ब्यूरो/अमर उजाला, कलानौर/रोहतक Updated Sun, 21 Jan 2018 09:29 AM IST
haryanvi folk singer mamta sharma murder case enquiry
ममता शर्मा - फोटो : SELF
सिंगर ममता शर्मा को मारने वाले का सुराग लग ही गया और वो बहुत जल्दी दुनिया के सामने होगा। वहीं कातिल के बारे में जानकर बेटे और पति के होश उड़ जाएंगे।
haryanvi folk singer mamta sharma murder case enquiry
Haryana Murder
दरअसल हरियाणा में रोहतक के कलानौर की भजन गायिका ममता शर्मा की हत्या उसके नजदीकी कलाकार ने गर्दन में तेजधार हथियार से चार बार वार करके की थी। पुलिस जांच में सामने आया कि ममता की बात-बात पर टोकाटाकी से तंग आकर कलाकार ने कार के अंदर ही उसकी हत्या कर दी। पुलिस शनिवार को मामले का खुलासा कर सकती है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
haryanvi folk singer mamta sharma murder case enquiry
Haryana Murder
पुलिस ने जांच की तो पता चला कि गायिका ममता पिछले काफी समय से एक नजदीकी कलाकार के साथ अधिकतर कार्यक्रम में जाती थी। कलाकार अन्य महिला कलाकारों से भी बातचीत करता था। आरोपी कलाकार ने पुलिस पूछताछ में बताया कि ममता उसे बात-बात पर टोकती थी। कई बार मना करने पर वह नहीं मानी। उसने तंग आकर ममता की हत्या कर दी।
haryanvi folk singer mamta sharma murder case enquiry
Haryana Murder
हालांकि पुलिस ने देर रात तक आरोपी कलाकार की गिरफ्तारी की अधिकारिक पुष्टि नहीं की। कार के अंदर खून होने के कारण उसे एक नहर पर जाकर धोया। आरोपी प्रेमनगर के एक दोस्त की कार किराये पर लेकर गया था। इसी कार में वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि गायिका उसकी मां बहन के बारे में भी बुरा भला कहती थी।
haryanvi folk singer mamta sharma murder case enquiry
Haryana Murder
गुमराह करने के लिए रची मनगढंत कहानी  
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए मनगढंत कहानी रची थी। जब पुलिस ने उस पर दबाव डालकर पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगल दी। ममता का अपहरण होने के बाद आरोपी ने पुलिस को दिये बयान में बताया था कि 14 जनवरी को वह सुबह साढ़े 8 बजे ममता उसके साथ कार में सवार होकर घर से निकली थी। ममता को गोहाना स्थित गोशाला में एक कार्यक्रम में शामिल होना था।
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed