लाखों रुपए खर्च कर एक पत्नी ने अपने पति को जेल से निकलवाया लेकिन उसकी करतूत देखिए, बाहर आते ही वह पड़ोसन को लेकर फरार हो गया। मामला हरियाणा के पानीपत का है।
पानीपत के सैनी कॉलोनी चांदनी बाग निवासी एक महिला ने एसपी के नाम डीएसपी हेडक्वार्टर को दी शिकायत में बताया कि उसका पति पड़ोस में रहने वाली युवती को लेकर फरार हो गया। अब पड़ोसी उसे और उसके बूढ़े सास-ससुर को परेशान कर रहे हैं।
युवती के घरवालों ने 21 जून 2016 को थाना शहर पुलिस को इसकी शिकायत दी थी। पुलिस ने उसके पति, सास व ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बाद में पड़ोसियों ने समझौता करने की एवज में दो लाख रुपये की डिमांड की। महिला का कहना है कि उसने अपने जेवर व अन्य सामान बेचकर जैसे-तैसे कर पैसे जमा किए और पड़ोसियों को दिए। जिसके बाद पुलिस ने सास-ससुर को केस से बाहर निकाल लिया और पति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
आठ माह तक जेल में रहने के बाद उसका पति बाहर आया और कुछ दिन बाद दोबारा पड़ोस की युवती को लेकर फरार हो गया। जिसके बाद पड़ोसी व पुलिस वाले उसके सास-ससुर व उसे परेशान कर रहे हैं और अनिल को ढूंढकर लाने की बात कह रहे हैं। महिला का कहना है कि पति द्वारा दिए धोखे के बाद वह लोगों के घरों में झाडू़-पोछा कर अपने दो छोटे बच्चों व बूढे़ सास-ससुर के साथ परिवार का पालन-पोषण कर रही है।
उसका पति कहां है, उसे भी नहीं पता। फिर भी पड़ोसी व पुलिस उन्हें बार-बार परेशान कर रही है। महिला ने मांग की है कि पुलिस द्वारा उसके परिवार को तंग करना बंद किया जाए, उसके पति की तलाश की जाए और पड़ोसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। डीएसपी हेडक्वार्टर जगदीप दूहन ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है।