{"_id":"596392e04f1c1b00708b48a6","slug":"husband-escaped-with-neighbor-wife-harassed-by-peoples","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"लाखों खर्च कर पति को जेल से निकलवाया, बाहर आते ही पड़ोसन को लेकर फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लाखों खर्च कर पति को जेल से निकलवाया, बाहर आते ही पड़ोसन को लेकर फरार
ब्यूरो/अमर उजाला, पानीपत(हरियाणा)
Updated Tue, 11 Jul 2017 09:24 AM IST
विज्ञापन

Couple

लाखों रुपए खर्च कर एक पत्नी ने अपने पति को जेल से निकलवाया लेकिन उसकी करतूत देखिए, बाहर आते ही वह पड़ोसन को लेकर फरार हो गया। मामला हरियाणा के पानीपत का है।
Trending Videos

couple
पानीपत के सैनी कॉलोनी चांदनी बाग निवासी एक महिला ने एसपी के नाम डीएसपी हेडक्वार्टर को दी शिकायत में बताया कि उसका पति पड़ोस में रहने वाली युवती को लेकर फरार हो गया। अब पड़ोसी उसे और उसके बूढ़े सास-ससुर को परेशान कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रेमी जोड़ा
- फोटो : demo pics
युवती के घरवालों ने 21 जून 2016 को थाना शहर पुलिस को इसकी शिकायत दी थी। पुलिस ने उसके पति, सास व ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बाद में पड़ोसियों ने समझौता करने की एवज में दो लाख रुपये की डिमांड की। महिला का कहना है कि उसने अपने जेवर व अन्य सामान बेचकर जैसे-तैसे कर पैसे जमा किए और पड़ोसियों को दिए। जिसके बाद पुलिस ने सास-ससुर को केस से बाहर निकाल लिया और पति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

- फोटो : Demo Pic
आठ माह तक जेल में रहने के बाद उसका पति बाहर आया और कुछ दिन बाद दोबारा पड़ोस की युवती को लेकर फरार हो गया। जिसके बाद पड़ोसी व पुलिस वाले उसके सास-ससुर व उसे परेशान कर रहे हैं और अनिल को ढूंढकर लाने की बात कह रहे हैं। महिला का कहना है कि पति द्वारा दिए धोखे के बाद वह लोगों के घरों में झाडू़-पोछा कर अपने दो छोटे बच्चों व बूढे़ सास-ससुर के साथ परिवार का पालन-पोषण कर रही है।
विज्ञापन

Couple
उसका पति कहां है, उसे भी नहीं पता। फिर भी पड़ोसी व पुलिस उन्हें बार-बार परेशान कर रही है। महिला ने मांग की है कि पुलिस द्वारा उसके परिवार को तंग करना बंद किया जाए, उसके पति की तलाश की जाए और पड़ोसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। डीएसपी हेडक्वार्टर जगदीप दूहन ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है।