सब्सक्राइब करें

राणा हत्याकांड में नया खुलासा: गुर्गा हाथ न आया तो बदला प्लान... पहले बलाचौरिया को मारा; कोई और था पहला टारगेट

अमर उजाला नेटवर्क, चंडीगढ़ Published by: शाहरुख खान Updated Sun, 21 Dec 2025 12:46 PM IST
सार

मोहाली के सोहाना में कबड्डी टूर्नामेंट में डबल मर्डर की साजिश रची गई थीा। सूत्रों के मुताबिक हमलावरों के निशाने पर राणा बलाचौरिया के अलावा लॉरेंस गैंग से जुड़ा एक कुख्यात गुर्गा था।

विज्ञापन
Kabaddi tournament murder case New reveal henchman couldnt be apprehended plan changed Rana murder first
rana balachaur - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
मोहाली के सोहाना में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान राणा बलाचौरिया की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक बलाचौरिया इस हत्याकांड का पहला टारगेट नहीं था। शूटरों के निशाने पर पहले लॉरेंस गैंग से जुड़ा एक कुख्यात गुर्गा था, जो कभी बंबीहा गैंग और गैंगस्टर लक्की पटियाल का करीबी रह चुका है। जब शूटर उसकी लोकेशन तक पहुंचने के बावजूद उसे नहीं ढूंढ पाए तो अगले ही दिन प्लान बदलते हुए राणा बलाचौरिया की हत्या कर दी।


सूत्रों का दावा है कि जिस शख्स को पहला टारगेट बनाया गया था, वह पहले बंबीहा गैंग से जुड़ा रहा है और लक्की पटियाल के साथ मिलकर भी एक बड़ी वारदात को अंजाम दे चुका है। बाद में उसके लॉरेंस गैंग के संपर्क में आने से बंबीहा गैंग में नाराजगी बढ़ी और इसी गैंगवार की कड़ी में उसे निशाने पर लिया गया। 
 
Trending Videos
Kabaddi tournament murder case New reveal henchman couldnt be apprehended plan changed Rana murder first
गैंगस्टर डोनी बल और राणा बलाचाैरिया - फोटो : संवाद
सूत्रों ने बताया कि वह शख्स टूर्नामेंट स्थल से करीब पांच किलोमीटर के दायरे में ही मौजूद था और शूटर हत्या से एक दिन पहले उसकी तलाश में इलाके में घूमते रहे।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Kabaddi tournament murder case New reveal henchman couldnt be apprehended plan changed Rana murder first
पत्नी के साथ राणा - फोटो : फाइल
खरड़ में रुके शूटर, फिर बदला प्लान
पुलिस जांच और सीसीटीवी फुटेज से यह भी सामने आया है कि वारदात से पहले शूटर मोहाली के खरड़ इलाके में रुके थे। यहीं से उन्होंने पूरे इलाके की रेकी की और संभावित टारगेट की मूवमेंट पर नजर रखी। जब पहला टारगेट नहीं मिला तो योजना के तहत अगले दिन सोहाना कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान राणा बलाचौरिया को निशाना बना लिया गया।
Kabaddi tournament murder case New reveal henchman couldnt be apprehended plan changed Rana murder first
दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया - फोटो : फाइल
सूत्रों के अनुसार, शुरुआती प्लान यह था कि पहले लॉरेंस गैंग से जुड़े गुर्गे की हत्या की जाए और उसके बाद टूर्नामेंट में राणा बलाचौरिया पर हमला किया जाए लेकिन परिस्थितियों के चलते प्लान का क्रम बदल गया। सोहाना टूर्नामेंट में पंजाबी सिंगर मनप्रीत औलख को भी आना था लेकिन बलाचौरिया हत्या से पहले ही कार्यक्रम रद्द हो गया। डोनी बल ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि सिंगर किसी भी तरह से निशाने पर नहीं था। 
 
विज्ञापन
Kabaddi tournament murder case New reveal henchman couldnt be apprehended plan changed Rana murder first
पत्नी के साथ राणा - फोटो : फाइल
अपराधियों की फरारी का रुट ट्रेस
हत्या के बाद शूटरों के फरार होने का रूट भी पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मोहाली के सेक्टर-105 से होते हुए मोहाली के रायपुरकलां पहुंचे और वहां से चुन्नी गांव की ओर ग्रामीण इलाकों में भाग निकले। इसके बाद से दोनों शूटर करण पाठक और आदित्य कपूर का कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस आसपास के जिलों और हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उनकी तलाश में जुटी है।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed