{"_id":"6947a34c0719b59c83085b54","slug":"video-dhairya-kundal-and-himani-mahajan-named-students-of-the-year-2025-12-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Pathankot: धैर्य कुंडल और हिमानी महाजन बने स्टूडेंट ऑफ द ईयर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pathankot: धैर्य कुंडल और हिमानी महाजन बने स्टूडेंट ऑफ द ईयर
प्रताप वर्ल्ड स्कूल, पठानकोट में कक्षा 12 के विद्यार्थियों को विदाई देने के लिए एक भव्य एवं भावनात्मक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्नेहिल स्मृतियों, भावुक विदाइयों और विद्यार्थियों की विद्यालयीन यात्रा के उत्सव से परिपूर्ण रहा। कक्षा 11 एवं 12 के अध्यापकगणों ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर इस अवसर को अत्यंत सार्थक और यादगार बनाया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, रोचक गतिविधियां और आत्मचिंतन के भावपूर्ण क्षण शामिल रहे, जिन्होंने शिक्षक-विद्यार्थी के सशक्त संबंधों को सुंदर रूप से दर्शाया। स्कूल निदेशक सन्नी महाजन, प्रिंसिपल शुभ्रा रानी ने बताया कि विदाई समारोह का एक प्रमुख आकर्षण विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा, व्यक्तित्व एवं उपलब्धियों के लिए विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किया जाना रहा। प्रतिष्ठित मिस्टर एवं मिस पीडब्ल्यूएस की उपाधियां रविपाल और हर्षिता को प्रदान की गई। स्टूडेंट ऑफ द ईयर का सम्मान धैर्य कुंडल (बालक वर्ग) और हिमानी महाजन (बालिका वर्ग) को मिला। टीचर्स चॉइस की उपाधि पूज्य महाजन और अन्वेशा को प्रदान की गई, जबकि स्वास्तिक और वैष्णवी को मिस्टर एवं मिस ऑल राउंडर के खिताब से नवाज़ा गया। मिस्टर एवं मिस पॉपुलर की उपाधियाँ रोहित मेहता और अंकिता को मिलीं, वहीं खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन का सम्मान मिलन (बालक वर्ग) और प्रियंशिता (बालिका वर्ग) को प्रदान किया गया। बेस्ट रैंप वॉक की उपाधियां रजा और मेहरीन को प्रदान की गई। जबकि वेल ड्रेस्ड के खिताब आशुतोष और पिनाकी को मिले। सामाजिक सहभागिता के लिए मिस्टर एवं मिस सोशल की उपाधियां समचोक और जपसिमरन को दी गई। वहीं शैक्षणिक निष्ठा के लिए मिस्टर एवं मिस स्टूडियस का सम्मान साहिल और युक्ता को प्रदान किया गया। विशेष व्यक्तित्व उपाधियों में मिस ब्यूटीफुल ईश्रुत जंगराल, मिस्टर अट्रैक्टिव रजत, मिस्टर एवं मिस वेल मैनर्ड मानस संधू और लिज़ा, मिस्टर हैंडसम धनेश्वर, मिस चार्मिंग दिशा तथा मिस्टर एवं मिस कोलगेट स्माइल की उपाधियां अरिजीत और अवान्या को प्रदान की गई। नृत्य प्रतिभा को सम्मानित करते हुए बेस्ट डांसर की उपाधियां रिशांत राणा और सुरभि को दी गई। विद्यालय से दीर्घकालीन जुड़ाव के सम्मान स्वरूप लीगेसी स्टूडेंट की उपाधियां राहुल जग्गी और वंशिका रसवान को प्रदान की गई। अंत में उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।