{"_id":"6947a7d54e96cd9ec9030899","slug":"video-lions-club-phagwara-vishwas-organized-a-folk-song-competition-during-the-environmental-fair-2025-12-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"लायंस क्लब फगवाड़ा विश्वास ने पर्यावरण मेले के दौरान करवाए लोकगीत मुकाबले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लायंस क्लब फगवाड़ा विश्वास ने पर्यावरण मेले के दौरान करवाए लोकगीत मुकाबले
लायंस क्लब फगवाड़ा विश्वास ने डा. अंबेडकर ऑडिटोरियम रेस्ट हाउस फगवाड़ा में आयोजित दो दिवसीय पर्यावरण मेले के दौरान क्लब अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में और प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुशील शर्मा और बलविंदर सिंह की देखरेख में इंटर-स्कूल लोकगीत मुकाबले करवाए। जिसमें 13 स्कूलों के लगभग 30 विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया। जजों की भूमिका मशहूर लोक गायक दलविंदर दयालपुरी, आशु सिंह और रवि मंगल ने निभाई। विजेता टीमों को विभिन्न लोक टाईटलों से सम्मानित किया गया। इस दौरान कमला नेहरू पब्लिक स्कूल चक हकीम को जसवीर सिंह रघबोत्रा मेमोरियल ट्रॉफी दी गई और मशहूर लोक गायक सुरजीत सिंह बिंदारखिया की याद में समर्पित लोकगीत मुकाबले में लोकगीतों का बादशाह स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल के तेजवीर सिंह को घोषित किया गया। क्वीन ऑफ फोक सॉन्ग्स का टाइटल कमला नेहरू पब्लिक स्कूल की सुहानी को मिला। सुर पंजाब का टाइटल कमला नेहरू पब्लिक स्कूल के नमन को, बुलंद आवाज माँ अम्बे गल्र्स स्कूल भानोकी की हरनीत कौर और नवेकला हीरा का टाइटल श्री हनुमत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की जसमीत कौर को दिया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।