सब्सक्राइब करें

दर्द की इंतहा: इकलौते बेटे की मौत से सूनी हो गई मां की दुनिया... कहा-मेरे बेटे का सपना अधूरा रह गया 

संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sat, 25 Jun 2022 11:20 PM IST
विज्ञापन
Punjab IAS Sanjay Popli son died under mysterious circumstances in Chandigarh
श्री पोपली और कार्तिक। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
आईएएस संजय पोपली के इकलौते बेटे की मौत के बाद पोपली परिवार में मातम पसर गया। कार्तिक की मां श्री का रो रोकर बुरा हाल है। श्री ने कहा कि उनका बेटा जज बनने का सपना आंखों में लिए ही इस दुनिया से चला गया। उसका कमरा देखो, किताबें भरी पड़ी हैं। यह कहते हुए श्री की आंखें छलक पड़ीं। उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने कानून की पढ़ाई पूरी कर ली थी और अब वह न्यायिक परीक्षा व सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह पढ़ाई में काफी तेज था और अपने काम से काम रखता था। कार्तिक की अभी शादी नहीं हुई थी। 

  
श्री ने आरोप लगाया कि विजिलेंस टीम उनके बेटे को लगातार परेशान कर रही थी। कार्तिक को बीती रात 9 बजे भी पूछताछ के लिए विजिलेंस टीम ने बुलाया था और उसे रात 2 बजे तक बैठाए रखा। इस बीच किसी से बात तक नहीं करने दी। रात में परिजन खुद जाकर विजलेंस दफ्तर से उसे लेकर आए। मां ने आरोप लगाया कि सुबह पुलिसकर्मी फिर उससे पूछताछ करने पहुंच गए और कमरे में ले गए जहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। 
 
Trending Videos
Punjab IAS Sanjay Popli son died under mysterious circumstances in Chandigarh
पुलिसवालों को कोसती संजय पोपली की पत्नी। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
एसपी सिटी पहुंचीं, माहौल देख बाहर से ही लौट आईं
जैसे ही घटना की जानकारी हुई, यूटी पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचने लगे। एसएसपी के अलावा एसपी सिटी श्रुति अरोड़ा भी मौके पर पहुंचीं लेकिन कार्तिक के परिजनों का गुस्सा देखकर वह घर के अंदर नहीं गईं और बाहर से ही लौट आईं। घटना के दौरान सबसे पहले डीएसपी गुरमुख सिंह, थाना प्रभारी जसबीर सिंह और चौकी प्रभारी रभदीप सिंह मौके पर पहुंचे। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Punjab IAS Sanjay Popli son died under mysterious circumstances in Chandigarh
संजय पोपली का बेटा कार्तिक और विलाप करतीं उनकी पत्नी श्री। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विजिलेंस मांगती थी अखरोट और चाय, केयरटेकर को पीटते थे 
संजय पोपली की पत्नी श्री ने विजिलेंस टीम पर घर में आकर रौब झाड़ने का भी आरोप लगाया है। श्री का आरोप है कि विजिलेंस की टीम बार-बार चाय और बादाम, अखरोट मांगती थी। चाय लाने में देरी होने पर उनके घर में काम करने वाले केयरटेकर को मारते थे। घटना के बाद घर में रिश्तेदारों और दोस्तों का आना शुरू हो गया।  
 
Punjab IAS Sanjay Popli son died under mysterious circumstances in Chandigarh
बेटे के खून से सने अपने हाथ दिखातीं श्री पोपली। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विजिलेंस ने मीडिया को झूठ बोला
श्री पोपली ने कहा कि विजिलेंस ने मीडिया को झूठ बोला। कुछ दिन पहले विजिलेंस ने कहा कि संजय पोपली के घर तीन घंटे तक रेड चली, लेकिन हकीकत यह है कि पूरे दिन रेड चली। सुबह से लेकर रात के 12 बजे तक विजिलेंस ने घर में जांच की थी।  
 
विज्ञापन
Punjab IAS Sanjay Popli son died under mysterious circumstances in Chandigarh
बेटे की मौत के बाद विलाप करतीं श्री पोपली। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी।
एक घंटे सीएफएसएल ने की जांच 
शनिवार को शाम करीब साढ़े चार बजे सीएफएसएल की टीम संजय पोपली के घर पहुंची। एक घंटा जांच करने के बाद टीम लौट गई। सीएफएसएल टीम ने पिस्टल और अन्य नमूने घटनास्थल से कब्जे में लिए हैं। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed