अमर उजाला की मुरारी लाल माहेश्वरी वाद-विवाद प्रतियोगिता की जिला स्तर की विजेता रहीं सीएमपी डिग्री कॉलेज, प्रयागराज की छात्रा श्रीयशी ओझा ने मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भी पहला स्थान अर्जित किया। ‘राजनीतिज्ञों के लिए अधिकतम आयु सीमा होनी ही चाहिए’ विषय पर आयोजित मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भइया राज्य विश्वविद्यालय, प्रयागराज की जोशेका मुखर्जी दूसरे और एमडी पीजी कॉलेज प्रतापगढ़ के ऐश्वर्य पांडेय तीसरे स्थान पर रहे।
यूपीएसआईडी इंडस्ट्रियल एरिया नैनी स्थित यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च (यूसीईआर) के ऑडिटोरियम में शुक्रवार को आयोजित प्रतियोगिता में जय मंगल सिंह शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान, प्रतापगढ़ की ज्योति सिंह एवं डॉ. भीमराव आंबेडकर महिला महाविद्यालय, फतेहपुर की प्रियंका वर्मा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को क्रमश: सात हजार, पांच हजार एवं दो हजार रुपये और सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले दोनों प्रतिभागियों को डेढ-डेढ़ हजार रुपये के चेक प्रदान किए गए। साथ ही उन्हें अमर उजाला ईयर बुक दी गई। प्रतियोगिता में प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़ एवं फतेहपुर के 12 प्रतिभागियों ने शिरकत की। ये सभी इससे पूर्व आयोजित हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता रह चुके हैं।