टीम इंडिया जल्द ही इंग्लैंड दौरे पर जाएगी जहां टेस्ट सीरीज के दौरान उसकी अग्नि परीक्षा होगी। टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया दो टी20 इंटरनेशनल मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल और इतने ही मैचों की वन-डे सीरीज खेलेगी। फिर टीम इंडिया और इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।
हार्दिक पांड्या के चयन पर इस कमेंटेटर ने उठाया सवाल, बोले- नहीं बनती टीम में जगह
आकाश चोपड़ा ने इंडिया टीवी से बातचीत में बताया कि आखिर क्यों हार्दिक पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं चुना जाना चाहिए। उन्होंने ध्यान दिलाया कि अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 93 रन की पारी को छोड़ दिया जाए तो इसके अलावा पांड्या अपने आप को स्थापित ऑलराउंडर साबित नहीं कर पाए।
चोपड़ा ने कहा, 'मेरी टीम में हार्दिक पांड्या की जगह नहीं बनती। उनके टेस्ट करियर को देखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ मैं उन्हें मौका देना पसंद नहीं करूंगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 93 रन की पारी को छोड़ दिया जाए तो पांड्या अपने आप को स्थापित ऑलराउंडर के रूप में साबित नहीं कर पाए हैं। अगली पारियों में उन्होंने कोई जलवा नहीं बिखेरा। अगर मैं उन्हें शीर्ष पांच बल्लेबाजों में जगह नहीं दूं तो वह बतौर बल्लेबाज मेरे लिए उपयोगी नहीं हैं।'
बकौल चोपड़ा, 'मैं नहीं चाहूंगा कि पांड्या एक दिन में 17 से 18 ओवर गेंदबाजी करें। इसलिए वह मेरी टीम के तीसरे प्रमुख तेज गेंदबाज भी नहीं बन सकते। वह मेरे चौथे तेज गेंदबाज बन सकते हैं। मगर भुवी, शमी, बुमराह, उमेश और इशांत के रहते मैं हार्दिक को चौथे तेज गेंदबाज के रूप में शामिल नहीं करना चाहूंगा। मैं पांड्या की जगह एक स्पिनर को शामिल करना पसंद करूंगा।' अब यह देखना रोचक होगा कि हार्दिक पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वाकई मौका मिलेगा?