सब्सक्राइब करें

हार्दिक पांड्या के चयन पर इस कमेंटेटर ने उठाया सवाल, बोले- नहीं बनती टीम में जगह

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Updated Wed, 13 Jun 2018 10:02 PM IST
विज्ञापन
akash chopra does not want hardik pandya in test series against england
हार्दिक पांडया - फोटो : BCCI

टीम इंडिया जल्द ही इंग्लैंड दौरे पर जाएगी जहां टेस्ट सीरीज के दौरान उसकी अग्नि परीक्षा होगी। टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया दो टी20 इंटरनेशनल मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल और इतने ही मैचों की वन-डे सीरीज खेलेगी। फिर टीम इंडिया और इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

Trending Videos
akash chopra does not want hardik pandya in test series against england
हार्दिक पांड्या
हालांकि, टीम इंडिया के चयन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि किसे मौका मिले और किसे बाहर करने की जरुरत है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि टेस्ट सीरीज के लिए एक स्टार खिलाड़ी की जगह टीम में नहीं बनती है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
akash chopra does not want hardik pandya in test series against england
हार्दिक पांड्या - फोटो : File

आकाश चोपड़ा ने इंडिया टीवी से बातचीत में बताया कि आखिर क्यों हार्दिक पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं चुना जाना चाहिए। उन्होंने ध्यान दिलाया कि अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 93 रन की पारी को छोड़ दिया जाए तो इसके अलावा पांड्या अपने आप को स्थापित ऑलराउंडर साबित नहीं कर पाए।

akash chopra does not want hardik pandya in test series against england
हार्दिक पांड्या - फोटो : File

चोपड़ा ने कहा, 'मेरी टीम में हार्दिक पांड्या की जगह नहीं बनती। उनके टेस्ट करियर को देखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ मैं उन्हें मौका देना पसंद नहीं करूंगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 93 रन की पारी को छोड़ दिया जाए तो पांड्या अपने आप को स्थापित ऑलराउंडर के रूप में साबित नहीं कर पाए हैं। अगली पारियों में उन्होंने कोई जलवा नहीं बिखेरा। अगर मैं उन्हें शीर्ष पांच बल्लेबाजों में जगह नहीं दूं तो वह बतौर बल्लेबाज मेरे लिए उपयोगी नहीं हैं।'

विज्ञापन
akash chopra does not want hardik pandya in test series against england
हार्दिक पांड्या - फोटो : BCCI

बकौल चोपड़ा, 'मैं नहीं चाहूंगा कि पांड्या एक दिन में 17 से 18 ओवर गेंदबाजी करें। इसलिए वह मेरी टीम के तीसरे प्रमुख तेज गेंदबाज भी नहीं बन सकते। वह मेरे चौथे तेज गेंदबाज बन सकते हैं। मगर भुवी, शमी, बुमराह, उमेश और इशांत के रहते मैं हार्दिक को चौथे तेज गेंदबाज के रूप में शामिल नहीं करना चाहूंगा। मैं पांड्या की जगह एक स्पिनर को शामिल करना पसंद करूंगा।' अब यह देखना रोचक होगा कि हार्दिक पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वाकई मौका मिलेगा?

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed