सब्सक्राइब करें

एमएस धोनी के लिए अफगानी क्रिकेटर ने टाला रमजान का नियम, फिर रंग लाई दुआ

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Updated Wed, 13 Jun 2018 07:31 PM IST
विज्ञापन
mohammad shahzad can sacrifice sleep to watch ms dhoni batting
MS Dhoni

एमएस धोनी विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में शुमार हैं। उन्होंने अपने स्वर्णिम करियर के दौरान कई शानदार रिकॉर्ड्स बनाए और बेस्ट फिनिशर का टैग हासिल किया। धोनी की फैन फॉलोइंग से सभी वाकिफ हैं। अफगानिस्तान का विस्फोटक बल्लेबाज भी उनकी फैन लिस्ट में शामिल है। वह धोनी की बल्लेबाजी से बहुत प्रभावित हैं। अगली स्लाइड में देखिए कि कौन है वह विस्फोटक बल्लेबाज।

Trending Videos
mohammad shahzad can sacrifice sleep to watch ms dhoni batting
मोहम्मद शहजाद

बता दें कि इस क्रिकेटर ने 2012 आईसीसी वर्ल्ड टी20 में धोनी के ट्रेडमार्क हेलिकॉप्टर शॉट जैसा शॉट खेला और सुर्खियां हासिल की। हाल ही में  उन्होंने एमएस धोनी के साथ अपने लगाव के बारे में एक इंटरव्यू में खुलासा किया। अफगानिस्तान का यह विस्फोटक बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद शहजाद हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
mohammad shahzad can sacrifice sleep to watch ms dhoni batting
एमएस धोनी

शहजाद ने याद किया कि 2013 में धोनी ने अपनी टीम को जीत दिलाई थी। शहजाद ने यह भी बताया कि रमादान के मौके पर उन्होंने जागकर धोनी की बल्लेबाजी का आनंद उठाया। 30 वर्षीय ने कहा, 'मैंने कुछ देर पानी पिया और खुद को जगाए रखने की कोशिश की। वह समय था जब टीम इंडिया श्रीलंका में खेल रही थी। धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे और टीम इंडिया को अंतिम ओवर में जीत के लिए 15 रन की जरुरत थी। वह रमजान का समय था। इफ्तार के लिए तीन से चार मिनट का समय बचा था और मेरे सामने खाना रखा था। ऐसा कहा गया है कि उस समय अल्लाह से जो भी मांगो वह दे देते हैं।'

mohammad shahzad can sacrifice sleep to watch ms dhoni batting
महेंद्र सिंह धोनी - फोटो : ESPN

उस मैच में धोनी के सामने इशांत शर्मा खड़े थे और वह एक रन भी नहीं ले सकते थे क्योंकि टीम इंडिया के 9 विकेट गिर चुके थे। धोनी ने पहली गेंद खाली खेली, लेकिन अगली तीन गेंदों पर छक्का, चौका और छक्का जड़कर भारत को विजेता बना दिया। शहजाद ने कहा कि उन्होंने धोनी की सफलता के लिए अल्लाह से दुआ की थी।

विज्ञापन
mohammad shahzad can sacrifice sleep to watch ms dhoni batting
मोहम्मद शहजाद

शहजाद ने कहा, 'धोनी पहले कई मैचों में अनफिट थे और उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल खेला था। आखिरी ओवर में 15 रन की दरकार थी। मैंने अल्लाह से दुआ की थी कि टीम इंडिया मैच जीते और धोनी इसके हीरो रहे। मैंने अल्लाह से दुआ की और भोजन कुछ देर के बाद किया। इसलिए मैं अपनी नींद भी थोड़ी देर के लिए टाल सकता हूं।'

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed