सब्सक्राइब करें

जलज सक्सेना की अधूरी दास्तां: घरेलू क्रिकेट का बादशाह! मेहनत जिसकी मिसाल बनी; पर भारत के लिए डेब्यू अब भी सपना

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Wed, 05 Nov 2025 08:40 AM IST
सार

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कुछ नाम ऐसे हैं जो रिकॉर्ड बुक्स में तो अमर हैं, लेकिन भारतीय टीम की जर्सी उन्हें कभी नसीब नहीं हुई। फिर भी, उन्होंने खेल को वही सम्मान दिया, जो एक साधक अपनी साधना को देता है। यही हैं 'अमोल मजूमदार क्लब' के असली सदस्य जिन्होंने मेहनत को मकाम बनाया, भले ही मौका कभी नहीं मिला।

विज्ञापन
Jalaj Saxena: Indian Player who did everything in domestic cricket just not for Team India hard work pays off
अमोल मजूमदार क्लब - फोटो : अमर उजाला
भारतीय महिला टीम की ऐतिहासिक विश्वकप जीत के साथ अमोल मजूमदार सभी के चहीते बन गए। खुद कभी नीली जर्सी को तरसे मजूमदार ने वो कर दिखाया जो शायद भारत के लिए खेलने वाले भी नहीं कर पाए। उनकी कोचिंग में भारतीय टीम न सिर्फ फाइनल में पहुंची बल्कि खिताब जीतकर 52 साल से महिला क्रिकेट में चले आ रहे विश्वकप के सूखे को भी खत्म कर दिया। हम यहां आज ऐसे ही खिलाड़ियों की चर्चा करेंगे जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई लेकिन उन्हें कभी भारत की जर्सी पहनने का मौका नहीं मिला।


भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कुछ नाम ऐसे हैं जो रिकॉर्ड बुक्स में तो अमर हैं, लेकिन भारतीय टीम की जर्सी उन्हें कभी नसीब नहीं हुई। फिर भी, उन्होंने खेल को वही सम्मान दिया, जो एक साधक अपनी साधना को देता है। यही हैं 'अमोल मजूमदार क्लब' के असली सदस्य जिन्होंने मेहनत को मकाम बनाया, भले ही मौका कभी नहीं मिला। इस क्लब की शुरुआत का प्रतीक माने जाते हैं अमोल मजूमदार, जिन्होंने हमें सिखाया कि सफलता केवल कैप से नहीं, चरित्र से मापी जाती है। उन्होंने इंतजार को तपस्या में बदला और उस दौर के हर घरेलू क्रिकेटर के लिए प्रेरणा बने।
Trending Videos
Jalaj Saxena: Indian Player who did everything in domestic cricket just not for Team India hard work pays off
राजेंद्र गोयल - फोटो : sportstar
राजेंद्र गोयल
750 रणजी विकेट लेने वाले राजेंद्र गोयल भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा 'अगर' हैं। अगर उनका जन्म कुछ साल बाद हुआ होता या अगर बेदी-प्रसन्ना का दौर न होता, तो शायद भारत को एक और बाएं हाथ का जादूगर मिल जाता। लेकिन गोयल ने शिकायत नहीं की, बस विकेट लेते रहे। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Jalaj Saxena: Indian Player who did everything in domestic cricket just not for Team India hard work pays off
पद्माकर शिवलकर - फोटो : @vvslaxman
पद्माकर शिवलकर
मुंबई की मिट्टी के वो बाएं हाथ के कलाकार, जिन्होंने रणजी मैदानों को कविता बना दिया। उनकी गेंदबाजी कला थी, पर समय ने उनके सामने बेदी और प्रसन्ना की दीवार खड़ी कर दी। शिवलकर का नाम आज भी मुंबई के क्रिकेट की मिट्टी में घुला है, जैसे कोई गुमनाम राग जो खत्म नहीं होता, बस सुनाई देना बंद हो गया है।
Jalaj Saxena: Indian Player who did everything in domestic cricket just not for Team India hard work pays off
देवेंद्र बुंदेला - फोटो : ESPN
देवेंद्र बुंदेला 
देवेंद्र बुंदेला भारतीय क्रिकेट के भरोसे का दूसरा नाम हैं। मध्य प्रदेश के लिए दो दशक तक 10,000 से अधिक रन बनाए, पर राष्ट्रीय टीम से कभी बुलावा नहीं। उन्होंने क्रिकेट को पूजा की तरह निभाया, विनम्रता से, बिना किसी शोर के सिर्फ खेल पर ध्यान दिया। उन्होंने सिखाया कि खेल का असली अर्थ समर्पण में है, न कि पहचान।
विज्ञापन
Jalaj Saxena: Indian Player who did everything in domestic cricket just not for Team India hard work pays off
जलज सक्सेना - फोटो : BCCI
जलज सक्सेना
जलज सक्सेना आज के युग के मजूमदार हैं। 6000 रन, 300 विकेट, 100 कैच, फिर भी अगली बार की फाइल में अटके रहे। उनके आंकड़े किसी भी ऑलराउंडर के लिए ईर्ष्या का कारण हैं, पर चयनकर्ताओं की निगाहें कभी नहीं ठहरीं। वो दिखाते हैं कि महानता हमेशा शोर में नहीं, मौन में भी होती है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed