सब्सक्राइब करें

Arjun vs Saaniya Net Worth: अर्जुन तेंदुलकर या सानिया चंदोक, किसकी संपत्ति अधिक? जानें कहां से करते हैं कमाई

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 14 Aug 2025 12:35 PM IST
सार

अर्जुन और सानिया दोनों ही अलग-अलग क्षेत्रों में पहचान रखते हैं। अर्जुन क्रिकेट के माध्यम से अपनी पहचान बना रहे हैं, जबकि सानिया का पारिवारिक और व्यक्तिगत कारोबार उन्हें विशेष बनाता है।

विज्ञापन
Arjun Tendulkar vs Saaniya Chandok: Who has more net worth Salary and earnings, Full Details Engagement
अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंदोक - फोटो : instagram
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के 25 वर्षीय बेटे अर्जुन तेंदुलकर हाल-फिलहाल अपनी सगाई को लेकर सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 13 अगस्त, 2025 को सानिया चंदोक, जो कि मुंबई के जाने-माने उद्योगपति रवि घई की पोती हैं, के साथ बेहद निजी समारोह में सगाई की। समारोह में केवल परिवार और कुछ खास लोग ही शामिल हुए। हालांकि, इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है। न तो तेंदुलकर परिवार और न ही घई परिवार की ओर से कोई बयान आया है।
Trending Videos
Arjun Tendulkar vs Saaniya Chandok: Who has more net worth Salary and earnings, Full Details Engagement
अर्जुन, सानिया और सारा - फोटो : instagram
अर्जुन और सानिया दोनों ही अलग-अलग क्षेत्रों में पहचान रखते हैं। अर्जुन क्रिकेट के माध्यम से अपनी पहचान बना रहे हैं, जबकि सानिया का पारिवारिक और व्यक्तिगत कारोबार उन्हें विशेष बनाता है। इसी कड़ी में हम आपको बता रहे हैं कि अर्जुन या सानिया, दोनों में से किसके पास सबसे ज्यादा संपत्ति है...
विज्ञापन
विज्ञापन
Arjun Tendulkar vs Saaniya Chandok: Who has more net worth Salary and earnings, Full Details Engagement
अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंदोक - फोटो : instagram
अर्जुन तेंदुलकर की संपत्ति

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन तेंदुलकर की अनुमानित संपत्ति करीब 22 करोड़ रुपये है। इनकी प्रमुख आय आईपीएल से होती है। आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं। आईपीएल में उन्हें प्रति सीजन 30 लाख रुपये मिलते हैं। 2021 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 20 लाख रुपये में साइन किया था। हालांकि, इसके बाद 2022 में मेगा ऑक्शन में उन्हें 30 लाख रुपये में एमआई ने ही साइन किया। अर्जुन की 75-80 प्रतिशत कमाई आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट से ही होती है। पिछले पांच वर्षों में अर्जुन ने अकेले आईपीएल से 1 करोड़ 40 लाख रुपये कमाए हैं। 

इसके अलावा, घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट, जैसे रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से भी उनकी आमदनी होती है। अर्जुन तेंदुलकर रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में गोवा की टीम से खेलते हैं। घरेलू क्रिकेट से उन्हें सालाना करीब 10 लाख रुपये मिलते हैं, जो उनकी कुल सालाना आमदनी (करीब 50 लाख रुपये) का लगभग 25 प्रतिशत है। साथ ही, स्पॉन्सरशिप और एंडोर्समेंट्स भी उनकी संपत्ति को बढ़ाते हैं। 
Arjun Tendulkar vs Saaniya Chandok: Who has more net worth Salary and earnings, Full Details Engagement
अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंदोक - फोटो : instagram
सानिया चंदोक की संपत्ति

सानिया चंदोक का संबंध एक प्रभावशाली और आर्थिक रूप से सम्पन्न परिवार से है। उनके दादा रवि घई इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और लोकप्रिय आइसक्रीम ब्रांड ब्रुकलिन क्रीमरी के मालिक हैं। उनके परिवार की कुल संपत्ति की अनुमानित राशि करीब 1,600 करोड़ रुपये है, जो सचिन तेंदुलकर की संपत्ति (लगभग 1,400 करोड़ रुपये) से भी अधिक है।

सानिया चंदोक खुद एक सफल बिजनेसवुमन हैं। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है और साल 2022 में करीब 90 लाख रुपये लगाकर मिस्टर पॉज (Mr. Paws) नाम का एक लग्जरी पालतू पशु स्पा और स्टोर शुरू किया। पैसों के मामले में सानिया चंदोक की संपत्ति, अर्जुन तेंदुलकर से ज्यादा है। दोनों की सगाई ने लोगों में काफी दिलचस्पी पैदा की है। यही वजह है कि यह जोड़ी भारत की सबसे चर्चित युवा जोड़ियों में से एक मानी जा रही है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed