
{"_id":"630c3ac5866b987ec30aa450","slug":"asia-cup-2022-india-vs-pakistan-t20-match-10-best-moments-and-highlights-hardik-pandya-victory-innings","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IND vs PAK: 20वें ओवर में हार्दिक ने DK से कहा- मैं हूं ना, यहां देखें भारत-पाकिस्तान महामुकाबले के 15 खास पल","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs PAK: 20वें ओवर में हार्दिक ने DK से कहा- मैं हूं ना, यहां देखें भारत-पाकिस्तान महामुकाबले के 15 खास पल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 29 Aug 2022 11:33 AM IST
सार
एशिया कप में टीम इंडिया की यह पाकिस्तान पर कुल नौवीं जीत और लगातार चौथी जीत रही। वहीं, भारतीय टीम ने पाकिस्तान से 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला भी ले लिया।
विज्ञापन

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच
- फोटो : अमर उजाला
एशिया कप 2022 में भारत ने जीत के साथ आगाज किया है। टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। इस रोमांचक मैच में कई ऐसे पल आए जब लोगों को दिल थाम लेना पड़ा। मैच आखिरी ओवर तक चला और दो गेंद रहते भारत ने जीत हासिल की। एशिया कप में टीम इंडिया की यह पाकिस्तान पर कुल नौवीं जीत और लगातार चौथी जीत रही। वहीं, भारतीय टीम ने पाकिस्तान से 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला भी ले लिया। हम आपको इस मैच से जुड़े 15 खास पल दिखा रहे हैं...

Trending Videos
1. कोहली ने वसीम अकरम को लगाया गले

कोहली ने वसीम अकरम को लगाया गले
- फोटो : सोशल मीडिया
मैच से पहले भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने एकदूसरे से काफी बार मुलाकात की। इसकी काफी तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। हालांकि, रविवार के मैच से पहले एक तस्वीर ऐसी है, जिसको लेकर काफी बातचीत हो रही है। कोहली ने मुकाबले से पहले पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम से भी मुलाकात की। दोनों ने काफी हंसी-मजाक भी किया और एक-दूसरे को गले से लगा लिया। वीडियो यहां देखें-
— cricket fan (@cricketfanvideo) August 28, 2022
Virat Kohli hugged Wasim Akram and Irfan Pathan during training. pic.twitter.com/qxR5VT0r7R
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 28, 2022
विज्ञापन
विज्ञापन
2. बाबर कुछ खास नहीं कर सके

बाबर आजम पवेलियन लौटते हुए; जश्न मनाती भारतीय टीम
- फोटो : सोशल मीडिया
भारतीय फैन्स के सामने अब भी 2021 टी-20 वर्ल्ड कप की यादें ताजा थीं, जब बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने मिलकर पाकिस्तान को 10 विकेट से एकतरफा जीत दिलाई थी। हालांकि, इस मैच में भुवनेश्वर ने ऐसा नहीं होने दिया। उन्होंने बाबर आजम को तीसरे ओवर में शॉर्ट बॉल पर कैच आउट कराया। बाबर सिर्फ 10 रन बना सके। उनका विकेट पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका था, क्योंकि बाबर दुनिया के नंबर वन टी-20 बैटर हैं।
3. फखर जमान ने खेलभावना दिखाई

फखर जमान को लेकर किसी ने अपील नहीं की, लेकिन जमान ने खेल भावना दिखाई और पवेलियन लौट गए
- फोटो : सोशल मीडिया
मैच के दौरान पाकिस्तान के फखर जमान ने खेलभावना का प्रदर्शन किया। फखर जमान भले ही बल्ले से प्रभाव डालने में नाकाम रहे हों, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में उनके हावभाव ने निश्चित रूप से कई लोगों का दिल जीत लिया है। दरअसल, 43 के स्कोर पर आवेश खान की शॉर्ट बॉल फखर के बल्ले के पास से होकर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक तक पहुंची। इसके बाद न तो आवेश ने अपील की और न ही कार्तिक ने। फखर खुद ही चलकर पवेलियन लौटने लगे। इस पर मोहम्मद रिजवान भी वापस चलते हुए उनसे बात की, लेकिन फखर वापस लौटते रहे। उनके हावभाव ने भारतीय क्षेत्ररक्षकों और डगआउट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम दोनों को चौंका दिया। वहीं, आवेश और कार्तिक ने इशारा किया कि उन्होंने कोई शोर नहीं सुना। फखर 10 रन बना सके। वीडियो यहां देखें-
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) August 28, 2022
विज्ञापन
4. रिजवान पर बाउंसर का प्रहार

मोहम्मद रिजवान
- फोटो : सोशल मीडिया
टी-20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद रिजवान ने 43 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन उन्होंने इसके लिए 43 गेंद लिए। रिजवान को भारतीय गेंदबाजों ने एक खास रणनीति के तहत गेंदबाजी की और शॉर्ट बॉल फेंकी। रिजवान इसमें उलझ गए। उन्हें पहले ही ओवर में दो जीवनदान मिले थे।