सब्सक्राइब करें

Most Followers: कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले एशियाई एथलीट, रोनाल्डो-मेसी और रॉक बस उनसे आगे

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 12 Aug 2025 10:03 AM IST
सार

शीर्ष-दो पर दुनिया के दो महानतम फुटबॉलर्स में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी का बोलबाला है। रोनाल्डो पुर्तगाल फुटबॉल टीम के कप्तान हैं और फिलहाल सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल नस्र के लिए खेल रहे हैं।

विज्ञापन
Athletes who rule Instagram Most followers; Cristiano Ronaldo leads, Virat Kohli sole Asian on the list
रोनाल्डो, मेसी, ड्वेन जॉनसन और कोहली - फोटो : ANI
भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली का जलवा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी बना हुआ है। वह इंस्टा पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एशियाई एथलीट हैं। वह शीर्ष-10 की लिस्ट में इकलौते क्रिकेटर और एशियाई हैं। इस लिस्ट में फुटबॉल खिलाड़ियों की भरमार है। कोहली के इंस्टा पर करीब 273 मिलियन यानी 27.3 करोड़ फॉलोअर्स हैं। वह इंस्टाग्राम पर ओवरऑल सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट्स में चौथे नंबर पर हैं। 
Trending Videos
Athletes who rule Instagram Most followers; Cristiano Ronaldo leads, Virat Kohli sole Asian on the list
इंस्टा पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट्स - फोटो : ANI
शीर्ष-दो पर दुनिया के दो महानतम फुटबॉलर्स में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी का बोलबाला है। रोनाल्डो पुर्तगाल फुटबॉल टीम के कप्तान हैं और फिलहाल सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल नस्र के लिए खेल रहे हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 662 मिलियन यानी 66.2 करोड़ फॉलोअर्स हैं। वहीं, अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के कप्तान मेसी के इंस्टाग्राम पर 506 मिलियन यानी 50.6 करोड़ फॉलोअर्स की संख्या है। मेसी फिलहाल अमेरिकी मेजर लीग सॉकर में इंटर मियामी टीम का हिस्सा हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Athletes who rule Instagram Most followers; Cristiano Ronaldo leads, Virat Kohli sole Asian on the list
इंस्टा पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट्स - फोटो : ANI
तीसरे नंबर पर 'द रॉक' के नाम से मशहूर रेसलर और एक्टर ड्वेन जॉनसन हैं। इंस्टाग्राम पर ड्वेन जॉनसन के फॉलोअर्स की संख्या 392 मिलियन यानी 39.2 करोड़ है। इसके बाद विराट कोहली का नंबर आता है। वहीं, पांचवें स्थान पर ब्राजील फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान नेमार जूनियर हैं। नेमार के 231 मिलियन यानी 23.1 करोड़ फॉलोअर्स हैं। नेमार अब अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले चुके हैं, जबकि रोनाल्डो और मेसी अभी भी खेल रहे हैं। मेसी ने 2022 में अर्जेंटीना को फीफा विश्व कप भी जिताया था। वहीं, रोनाल्डो को अब भी इस खिताब का इंतजार है।

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट्स की लिस्ट
रैंक खिलाड़ी देश खेल फॉलोअर्स फॉलोअर्स
1 क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल फुटबॉल 662 मिलियन 66.2 करोड़
2 लियोनेल मेसी अर्जेंटीना फुटबॉल 506 मिलियन 50.6 करोड़
3 ड्वेन जॉनसन अमेरिका रेसलिंग 392 मिलियन 39.2 करोड़
4 विराट कोहली भारत क्रिकेट 273 मिलियन 27.3 करोड़
5 नेयमार जूनियर ब्राजील फुटबॉल 231 मिलियन 23.1 करोड़
6 किलियन एम्बाप्पे फ्रांस फुटबॉल 125 मिलियन 12.5 करोड़
7 डेविड बेकहम इंग्लैंड फुटबॉल 88.2 मिलियन 8.82 करोड़
8 रोनाल्डिन्हो ब्राजील फुटबॉल 77.7 मिलियन 7.77 करोड़
9 करीम बेंजेमा फ्रांस फुटबॉल 75.7 मिलियन 7.57 करोड़
10 मार्सेलो ब्राजील फुटबॉल 68.8 मिलियन 6.88 करोड़
Athletes who rule Instagram Most followers; Cristiano Ronaldo leads, Virat Kohli sole Asian on the list
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा - फोटो : सोशल मीडिया
कोहली फिलहाल लंदन में हैं और क्रिकेट से ब्रेक का लुत्फ उठा रहे हैं। उन्होंने 2024 टी20 विश्व कप के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से और इस साल मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अब वह सिर्फ वनडे में खेलते दिखाई पड़ेंगे। भारत को अगला वनडे अक्तूबर-नवंबर में खेलना है। कोहली के लिए यह साल शानदार रहा है और उनकी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 सत्रों में पहली बार खिताब अपने नाम किया था।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed