सब्सक्राइब करें

Asia Cup: क्या एशिया कप में खेलते नजर आएंगे बुमराह, अक्षर-गिल उपकप्तानी के दावेदार; कैसी दिख सकती है टीम?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 12 Aug 2025 09:24 AM IST
सार

एशिया कप का आयोजन टी20 प्रारूप में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में नौ से 28 सितंबर तक होना है। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति 19 या 20 अगस्त को एशिया कप के लिए टीम का चयन कर सकती है, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) की स्पोर्ट्स साइंस टीम सभी खिलाड़ियों का मेडिकल बुलेटिन कब भेजती है।

विज्ञापन
Indian team Likely contenders for Asia Cup 2025 Bumrah likely to play Axar-Gill in vice-captaincy tussle
जसप्रीत बुमराह - फोटो : BCCI
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद अब सभी की नजरें अगले महीने होने वाले एशिया कप पर टिकी हुई हैं। इंग्लैंड दौरे पर कार्यभार प्रबंध चलते तीन टेस्ट खेलने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर संशय चल रहा है, लेकिन ताजा रिपोर्ट के अनुसार, वह एशिया कप में खेल सकते हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बुमराह को इस बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किया जाएगा, लेकिन वह अक्तूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले शुरुआती टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। 
Trending Videos
Indian team Likely contenders for Asia Cup 2025 Bumrah likely to play Axar-Gill in vice-captaincy tussle
सूर्यकुमार यादव - फोटो : PTI
नौ से 28 सितंबर तक होना है एशिया कप 
रोहित शर्मा की जगह नए टेस्ट कप्तान बनाए गए शुभमन गिल शानदार फॉर्ममें दिखे थे और अब वह अक्षर पटेल के साथ टी20 टीम की उपकप्तानी के दौड़ में भी शामिल हो गए हैं। एशिया कप का आयोजन टी20 प्रारूप में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में नौ से 28 सितंबर तक होना है। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति 19 या 20 अगस्त को एशिया कप के लिए टीम का चयन कर सकती है, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) की स्पोर्ट्स साइंस टीम सभी खिलाड़ियों का मेडिकल बुलेटिन कब भेजती है, जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शामिल हैं, जिन्होंने बंगलूरू में नेट्स पर बल्लेबाजी शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Indian team Likely contenders for Asia Cup 2025 Bumrah likely to play Axar-Gill in vice-captaincy tussle
गंभीर और अगरकर - फोटो : ANI
भारतीय टीम के चयन को लेकर कुछ मुश्किल फैसले होंगे, लेकिन भारतीय चयनकर्ता निश्चित रूप से निरंतरता बनाए रखना चाहेंगे जिसने उन्हें सूर्यकुमार के टी20 कप्तान के रूप में पदभार संभालने के बाद से बहुत सफलता दिलाई है। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली घरेलू सीरीज के दौरान अक्षर उपकप्तान थे, लेकिन पिछले साल श्रीलंका दौरे पर जब सूर्यकुमार को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था तो गिल ने उपकप्तान की भूमिका निभाई थी। यह समझा जाता है कि चयन समिति इस सेटअप में बहुत अधिक बदलाव करने के लिए उत्सुक नहीं होगी, क्योंकि अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या शीर्ष पांच में शामिल हैं। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने कहा, अभिषेक शर्मा पिछली आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज बने। संजू सैमसन ने पिछले सीजन में बल्ले और विकेटकीपिंग दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था, इसलिए यह फैसला लेना मुश्किल होगा, लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए शुभमन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। चयनकर्ताओं के लिए समस्या यह है कि शीर्ष क्रम में कई अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं।
Indian team Likely contenders for Asia Cup 2025 Bumrah likely to play Axar-Gill in vice-captaincy tussle
यशस्वी जायसवाल - फोटो : ANI
शीर्ष क्रम पर कई दावेदार 
शीर्ष क्रम पर कई खिलाड़ी होने की वजह से यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को जगह मिलना मुश्किल दिख रहा है। वनडे में विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद केएल राहुल को भी शायद ही मौका मिले क्योंकि वह मध्यक्रम पर बल्लेबाजी नहीं करते। विकेटकीपर के तौर पर सैमसन पहली पसंद हैं, लेकिन दूसरे विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा और ध्रुव जुरेल के बीच प्रतिस्पर्धा रहेगी। जुरेल पिछली टी20 सीरीज का हिस्सा थे, जबकि जितेश ने आरसीबी की खिताबी जीत में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। वह फिनिशर के तौर पर उभर रहे हैं। 
विज्ञापन
Indian team Likely contenders for Asia Cup 2025 Bumrah likely to play Axar-Gill in vice-captaincy tussle
नीतीश रेड्डी - फोटो : PTI
रेड्डी का समय से फिट होना मुश्किल
तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के लिए हार्दिक पांड्या पहली पसंद बने रहेंगे, वहीं इंग्लैंड दौरे के दौरान चोटिल होने वाले नीतीश कुमार रेड्डी का समय से फिट होना मुश्किल है। इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी वापसी करने वाले शिवन दुबे भी टीम में जगह बना सकते हैं। अक्षर और वॉशिंगटन सुंदर दो स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में टीम में शामिल हो सकते हैं। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed