सब्सक्राइब करें

BCCI President: AGM से पहले मुंबई में हो सकती है बीसीसीआई की अहम बैठक, गांगुली के भविष्य पर हो सकता है फैसला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 10 Oct 2022 07:16 PM IST
सार

मंगलवार को बीसीसीआई के कुछ बड़े अधिकारी मुंबई में मीटिंग कर सकते हैं। आने वाले चुनावों को देखते हुए से इस मीटिंग को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 18 अक्तूबर को बीसीसीआई के पांच पदों के लिए चुनाव होने हैं।

विज्ञापन
BCCI Important meeting to take place in Mumbai on Tuesday ahead of AGM; Sourav Ganguly Roger Binny
सौरव गांगुली - फोटो : सोशल मीडिया
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में पिछले कुछ दिनों से हलचल तेज है। मीडिया रिपोर्ट्स में पिछले कुछ दिनों में बीसीसीआई का नया अध्यक्ष बनने को लेकर काफी बातें चल रही हैं। बताया जा रहा है कि मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली अध्यक्ष पद के लिए अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे। साथ ही पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रोजर बिन्नी के नए अध्यक्ष बनने को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। 
loader
Trending Videos
BCCI Important meeting to take place in Mumbai on Tuesday ahead of AGM; Sourav Ganguly Roger Binny
मयंती लैंगर, स्टुअर्ट बिन्नी और रोजर बिन्नी - फोटो : सोशल मीडिया
इन्हीं सब मामलों को देखते हुए मंगलवार को बीसीसीआई के कुछ बड़े अधिकारी मुंबई में मीटिंग कर सकते हैं। सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को इसकी जानकारी दी है। आने वाले चुनावों के लिहाज से इस मीटिंग को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 18 अक्तूबर को बीसीसीआई के पांच पदों के लिए चुनाव होने हैं। उसी दिन एजीएम यानी एनुअल जनरल मीटिंग भी होनी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
BCCI Important meeting to take place in Mumbai on Tuesday ahead of AGM; Sourav Ganguly Roger Binny
सौरव गांगुली - फोटो : सोशल मीडिया
सूत्रों के मुताबिक सोमवार (आज) रात बीसीसीआई के सभी पदाधिकारी मुंबई के लिए रवाना हो रहे हैं। इस बैठक में पदाधिकारियों और पदों पर सभी अहम फैसले लिए जाएंगे। अभी तक बोर्ड के पदाधिकारियों पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। सौरव गांगुली बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष हैं, लेकिन वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। इन सभी मामलों पर बातचीत हो सकती है। 
BCCI Important meeting to take place in Mumbai on Tuesday ahead of AGM; Sourav Ganguly Roger Binny
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह - फोटो : सोशल मीडिया
बीसीसीआई के अलग-अलग पदों के लिए मंगलवार से नामांकन की तारीखें भी शुरू हो रही हैं। 11 और 12 अक्तूबर को नामांकन होगा। वहीं, 13 अक्तूबर को आवेदन की जांच की जाएगी। 14 अक्तूबर तक तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। 15 अक्तूबर को सही नामांकन करने वालों की लिस्ट जारी की जाएगी। 18 अक्तूबर को चुनाव होने हैं।
विज्ञापन
BCCI Important meeting to take place in Mumbai on Tuesday ahead of AGM; Sourav Ganguly Roger Binny
बाएं से- जय शाह, सौरव गांगुली, अरुण धूमल, बृजेश पटेल - फोटो : सोशल मीडिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को भी बोर्ड के कई दिग्गजों ने अहम बैठक की थी। दिल्ली में हुई मीटिंग में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल, आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल समेत कई बड़े अधिकारी शामिल हुए थे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed