{"_id":"63bd42a8f0291f04e163d936","slug":"cricketers-who-were-dropped-even-after-performing-brilliantly-like-ishan-kishan-in-ind-vs-sl-odi-series-2023","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IND vs SL: ईशान से पहले इनके साथ भी हुई नाइंसाफी, कोई तिहरा शतक लगाकर तो कोई आठ विकेट लेकर बाहर","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SL: ईशान से पहले इनके साथ भी हुई नाइंसाफी, कोई तिहरा शतक लगाकर तो कोई आठ विकेट लेकर बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Tue, 10 Jan 2023 05:11 PM IST
सार
ईशान किशन को पिछले मैच में दोहरा शतक लगाने के बावजूद श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में नहीं चुना गया। भारतीय क्रिकेट पहले भी ऐसे वाकये हो चुके हैं। आइए जानते हैं ऐसा कब-कब हुआ है...
विज्ञापन
1 of 5
ईशान किशन
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज मंगलवार (10 जनवरी) को शुरू हुई। गुवाहाटी में सीरीज के पहले मुकाबले में बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टीम में शामिल नहीं किया गया। किशन ने अपने पिछले वनडे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। इतनी बड़ी पारी खेलने के बावजूद उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली। भारतीय क्रिकेट पहले भी ऐसे वाकये हो चुके हैं। कभी तिहरा शतक लगाकर तो कभी टेस्ट मैच में आठ विकेट लेने के बाद किसी खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिली। आइए जानते हैं ऐसा कब-कब हुआ है...
Trending Videos
ईशान किशन
2 of 5
ईशान किशन
- फोटो : सोशल मीडिया
बांग्लादेश के खिलाफ 10 दिसंबर 2022 को ईशान किशन ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में शानदार दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने 210 रनों की शानदार पारी खेली थी। वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाना आसान नहीं है। अगर कोई खिलाड़ी ऐसा कर दे तो अगले कुछ मैचों में टीम में उसकी जगह पक्की मानी जाती है। ईशान के साथ ऐसा नहीं हुआ। दोहरा शतक लगाने के एक महीने बाद ही उन्हें वनडे की प्लेइंग-11 में नहीं रखा गया। भारत 10 दिसंबर के बाद 10 जनवरी को वनडे खेलने उतरा और ईशान की जगह शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुलदीप यादव
3 of 5
कुलदीप यादव
- फोटो : सोशल मीडिया
ईशान की तरह ही कुलदीप यादव के साथ पिछले महीने ऐसा हुआ था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में आठ विकेट लिए थे। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। ऐसा लगा था कि कुलदीप का अगले मैच में खेलना अब पक्का हो गया है, लेकिन कप्तान केएल राहुल ने उन्हें प्लेइंग-11 में नहीं रखा। कुलदीप को बाहर बैठना पड़ा।
जयंत यादव
4 of 5
जयंत यादव
- फोटो : सोशल मीडिया
स्पिन ऑलराउंडर जयंत यादव ने भारत के लिए छह टेस्ट मैच खेले। इस दौरान 31 की औसत से 248 रन बनाए। उन्होंने 16 विकेट भी लिए। जयंत ने दिसंबर 2016 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था। उससे पहले मोहाली टेस्ट में वह 55 रन की पारी खेली थी। जब मुंबई में उन्होंने 104 रन की पारी खेली तो लगा कि वह लंबे समय तक टेस्ट टीम में रहेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चेन्नई में हुए अगले ही मुकाबले में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। उसके बाद जयंत 2017, 2021 और 2022 में एक-एक टेस्ट खेल पाए।
विज्ञापन
करुण नायर
5 of 5
करुण नायर
- फोटो : सोशल मीडिया
इस सूची में करुण नायर का नाम भी शामिल है। उन्होंने दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में तिहरा शतक लगाया था। वह ऐसा करने वाले भारत के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज ही हैं। नायर ने नाबाद 303 रन की पारी खेली थी। इसके बाद जब टीम इंडिया फरवरी 2017 में टेस्ट खेलने उतरी तो नायर का नाम प्लेइंग-11 में नहीं था। उसी महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्हें टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला था। नायर को कंगारू टीम के खिलाफ सीरीज के तीन मैच में मौका मिला तो वह 26, 0, 23 और 5 रन ही बना सके। तीन टेस्ट की चार पारियों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला और वह 54 रन ही बना सके। उसके बाद नायर को कभी मौका नहीं मिला।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।