सब्सक्राइब करें

Kohli-Gambhir: गंभीर ने विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ भारतीय टेस्ट कप्तान बताया, इस बदलाव के लिए भी दिया श्रेय

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 18 Sep 2024 02:50 PM IST
सार

गंभीर ने भारत को एक मजबूत तेज गेंदबाजी इकाई बनाने के लिए भी कोहली की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत में अब विदेशी परिस्थितियों में 20 विकेट लेने की क्षमता है और साथ ही यह टीम टेस्ट जीतने की मानसिकता भी रखती है।

विज्ञापन
Gautam Gambhir calls Virat Kohli as India best Test captain, says this about Indian Pace bowling unit
विराट कोहली और गौतम गंभीर - फोटो : Twitter
टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने विराट कोहली को देश का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट कप्तान बताया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोहली और गंभीर का इंटरव्यू वाला वीडियो साझा किया है। इसमें वे सभी 'मसाले' (अनबन) को समाप्त करते हुए दिलचस्प बातचीत करते दिखे हैं। गंभीर ने भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में कोहली के कार्यकाल पर बात की। साथ ही जिन परिस्थितियों में कोहली को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और जिस तरीके से उन्होंने इसे संभाला, उस पर भी गंभीर ने बताचीत की। गंभीर ने भारत को एक मजबूत तेज गेंदबाजी इकाई बनाने के लिए भी कोहली की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत में अब विदेशी परिस्थितियों में 20 विकेट लेने की क्षमता है और साथ ही यह टीम टेस्ट जीतने की मानसिकता भी रखती है।
Trending Videos
Gautam Gambhir calls Virat Kohli as India best Test captain, says this about Indian Pace bowling unit
गंभीर और विराट - फोटो : BCCI
गंभीर ने बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, 'मैं समझ सकता हूं कि एक 25 साल के लड़के पर जब टेस्ट कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई तो आप कैसा महसूस कर रहे होंगे। भारत की टेस्ट कप्तानी संभालना आसान नहीं है। आपने शानदार प्रदर्शन किया और साथ ही आपने सच में एक मजबूत गेंदबाजी इकाई तैयार की थी। यह गेंदबाजी यूनिट टेस्ट मैच 20 विकेट लेकर जीत दिलाती थी। जब तक आपके पास मजबूत गेंदबाजी लाइनअप नहीं होगा, तब तक मैच नहीं जीत सकते। इसी ने आपको देश का सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनाया।'
विज्ञापन
विज्ञापन
Gautam Gambhir calls Virat Kohli as India best Test captain, says this about Indian Pace bowling unit
गंभीर और विराट - फोटो : BCCI
कोहली-भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान
कोहली का टेस्ट में रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 68 मैचों में कप्तानी की और टीम इंडिया ने 40 में जीत हासिल की। कोहली ने 2022 की शुरुआत में भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान के रूप में अपने सात साल से ज्यादा के कार्यकाल का अंत किया। 11 ड्रॉ और 17 हार के साथ, कोहली का विन पर्सेंट 58.82 था। टेस्ट कप्तान के रूप में कोहली की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत को शीर्ष पर पहुंचाना था। पहले स्थान पर टीम रिकॉर्ड 42 महीने तक कायम रही। उन्होंने 2018-19 दौरे के दौरान ऑस्ट्रेलिया में भारत की पहली टेस्ट सीरीज जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कोहली ने तेज गेंदबाजी पर जोर दिया। उन्हें भारत को दुनिया की सबसे मजबूत गेंदबाजी लाइन अप में से एक बनाने का श्रेय दिया जाता है।
Gautam Gambhir calls Virat Kohli as India best Test captain, says this about Indian Pace bowling unit
गंभीर और विराट - फोटो : BCCI
गंभीर ने की कोहली की तारीफ
गंभीर ने कहा, 'श्रेय आपको जाता है। क्योंकि एक बल्लेबाज के रूप में, छह-सात मजबूत बल्लेबाजों का रन बनाना आसान होता है। जिस तरह से आपने गेंदबादी की समस्या को पहचाना और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि आपके आने के बाद तेज गेंदबाजों के एटीट्यूड में जिस तरह से आपने बदलाव किया, वह अतुलनीय है। सोचिए अगर टीम में शमी, बुमराह, इशांत, उमेश जैसे खिलाड़ी हों और फिर विदेश जमीन पर हम जीत दर्ज करते हैं। मुझे याद है कि जब भारत 400 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा था तब आपने एडिलेड में एक शानदार पारी खेली थी और यह कप्तान के रूप में आपका पहला मैच था और आप तब भी वह टेस्ट मैच जीतना चाहते थे।
विज्ञापन
Gautam Gambhir calls Virat Kohli as India best Test captain, says this about Indian Pace bowling unit
गौतम गंभीर - फोटो : PTI
गंभीर ने कहा कि वह मौजूदा टेस्ट टीम को उसी मानसिकता के साथ तैयार करना चाहते हैं जो कोहली ने पैदा की थी। उन्होंने कहा, 'यही मानसिकता है और यही वह संस्कृति है जिसे आप लाए हैं और हम इसी के बारे में बात करते हैं। हम टीम में किस संस्कृति को लाना चाहते हैं। किस तरह से हम एक टीम के रूप में आगे जा रहे हैं। अगर आप किसी के व्यक्तित्व या चरित्र को आंकना चाहते हैं तो लाल गेंद का प्रारूप सबसे उपयुक्त है।'
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed