सब्सक्राइब करें
AUS Inning
117/8 (17.4 ov)
Target: 168
Nathan Ellis 0(3)*
Ben Dwarshuis 5 (6)
Australia need 51 runs in 14 remaining balls

Gayle-RCB: 'हताश होकर नाइटक्लब में बैठा था, तभी...', 2011 में माल्या-कुंबले के कॉल ने बदली क्रिस गेल की जिंदगी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 09 Sep 2025 08:44 AM IST
सार

आईपीएल 2011 के बीच सीजन में RCB के तेज गेंदबाज डिर्क नैनिस चोटिल होकर बाहर हो गए और टीम को एक विकल्प की तलाश थी। तभी RCB की नजर गेल पर गई। इसके बाद आईपीएल में गेल का तूफान आया।

विज्ञापन
'I Was At A Nightclub' Chris Gayle Reveals How RCB Signed Him In IPL 2011
माल्या के साथ गेल - फोटो : ANI
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज और आईपीएल के महान खिलाड़ियों में शुमार क्रिस गेल ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने किस तरह टीम में शामिल किया था। उस पल ने न केवल गेल का करियर बदल दिया बल्कि आईपीएल के इतिहास में भी नई कहानी लिख दी।
Trending Videos
'I Was At A Nightclub' Chris Gayle Reveals How RCB Signed Him In IPL 2011
आईपीएल 2025 - फोटो : PTI
गेल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2009 में कोलकाता नाइट राइडर्स से की थी। दो सीजन खेलने के बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया और 2011 की नीलामी में वह अनसोल्ड रह गए। हालांकि, किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही तय कर रखा था। आईपीएल 2011 के बीच सीजन में RCB के तेज गेंदबाज डिर्क नैनिस चोटिल होकर बाहर हो गए और टीम को एक विकल्प की तलाश थी। तभी RCB की नजर गेल पर गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
'I Was At A Nightclub' Chris Gayle Reveals How RCB Signed Him In IPL 2011
आईपीएल 2025 - फोटो : PTI/BCCI
एक पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान गेल ने उस यादगार पल का जिक्र किया। उन्होंने कहा, '2011, जब मुझे कॉल आया, मैं जमैका में एक नाइटक्लब में था। वेस्टइंडीज क्रिकेट के साथ जो भी विवाद हुआ था, जिसकी वजह से मुझे पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया था। वर्ल्ड कप हारकर आया था और चोटिल भी था। बहुत निराश था। लंबी कहानी को छोटा करूं तो, मैं उस वक्त नाइटक्लब में था और क्रिकेट भी नहीं खेल रहा था।'
'I Was At A Nightclub' Chris Gayle Reveals How RCB Signed Him In IPL 2011
गेल-आरसीबी - फोटो : ANI
गेल ने आगे बताया, 'मुझे कॉल आया। कॉल की दूसरी तरफ विजय माल्या और अनिल कुंबले थे। उन्होंने पूछा कि क्या मैं फिट हूं। मैंने कहा- क्या ये सच है? हां, मैं फिट हूं। उन्होंने कहा- अगर तुम फिट हो, तो हमें चाहिए कि तुम कल एम्बेसी जाकर वीजा लो। लेकिन मैंने कहा कि कल शनिवार है। उन्होंने कहा- उसकी चिंता मत करो, बस पहुंच जाओ।' मैं अगले दिन गया, वीजा लिया और फ्लाइट पकड़ी। और फिर उस समय से ईस्टर शुरू हो गया।'
विज्ञापन
'I Was At A Nightclub' Chris Gayle Reveals How RCB Signed Him In IPL 2011
गेल-आरसीबी - फोटो : ANI
आईपीएल 2011 गेल के लिए यादगार साबित हुआ। उन्होंने सिर्फ 12 मैचों में 608 रन बनाए, जिसमें दो शतक भी शामिल थे। वह सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने और RCB को फाइनल तक पहुंचाया। इसके बाद 2012 में भी उनका जलवा जारी रहा, जब उन्होंने 15 मैचों में 715 रन बनाकर लगातार दूसरी बार ऑरेंज कैप अपने नाम की। कुल मिलाकर, गेल ने आईपीएल में 142 मैच खेले और 4,965 रन बनाए। उनके नाम छह शतक और 31 अर्धशतक दर्ज हैं। आईपीएल इतिहास में गेल का नाम हमेशा सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में लिया जाएगा।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed