सब्सक्राइब करें

Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर कम हो रहा उत्साह? अब तक नहीं बिकीं टिकटें; रिपोर्ट में खुलासा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: Mayank Tripathi Updated Mon, 08 Sep 2025 07:16 PM IST
सार

आयोजकों ने इस बार टिकटिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। पहले जहां फैंस सीधे भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट खरीद सकते थे, इस बार उन्हें पूरा ग्रुप-स्टेज पैकेज लेना पड़ रहा है। इसका मतलब है कि भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए फैंस को कुल सात मुकाबलों की टिकटें एक साथ खरीदनी होंगी। यह व्यवस्था क्रिकेट प्रेमियों को रास नहीं आई।

विज्ञापन
Asia Cup 2025 India vs Pakistan Match Tickets Yet to Sell Out Report Reveals Low Excitement
एशिया कप - फोटो : ANI
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुकाबला हमेशा की तरह सुर्खियों में है, लेकिन इस बार एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। 14 सितंबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले की टिकटें अब तक हाउसफुल नहीं हुई हैं। यूं तो क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मैच केवल खेल नहीं बल्कि भावनाओं का टकराव होता है। यही वजह है कि हर बार भारत-पाकिस्तान मुकाबले की टिकटें कुछ ही घंटों में बिक जाती हैं। लेकिन इस बार तस्वीर थोड़ी अलग है। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा मुकाबला अब तक दर्शकों को स्टेडियम तक लाने में नाकाम रहा है।
loader
Trending Videos
Asia Cup 2025 India vs Pakistan Match Tickets Yet to Sell Out Report Reveals Low Excitement
हार्दिक पांड्या - फोटो : ANI
पैकेज सिस्टम से टूटा प्रशंसकों का उत्साह
आयोजकों ने इस बार टिकटिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। पहले जहां फैंस सीधे भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट खरीद सकते थे, इस बार उन्हें पूरा ग्रुप-स्टेज पैकेज लेना पड़ रहा है। इसका मतलब है कि भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए फैंस को कुल सात मुकाबलों की टिकटें एक साथ खरीदनी होंगी। यह व्यवस्था क्रिकेट प्रेमियों को रास नहीं आई। बहुत से प्रशंसकों का कहना है कि वे सिर्फ भारत-पाकिस्तान का मैच देखना चाहते हैं, बाकी मैचों में उनकी दिलचस्पी नहीं है। हैरानी की बात यह है कि आयोजकों ने यह पैकेज केवल ग्रुप-स्टेज मैचों तक सीमित रखा है। यानी सुपर-4 और फाइनल मुकाबले इसमें शामिल ही नहीं हैं। प्रशंसकों का मानना है कि अगर नॉकआउट मुकाबलों को भी पैकेज में शामिल किया गया होता तो इस खर्च का औचित्य था, लेकिन अभी यह सिस्टम अतिरिक्त बोझ लग रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Asia Cup 2025 India vs Pakistan Match Tickets Yet to Sell Out Report Reveals Low Excitement
भारत बनाम पाकिस्तान - फोटो : PTI
टिकटों की ऊंची कीमत ने बढ़ाई मुश्किल
टिकटों की कीमत भी इस बार चर्चा का विषय है। सामान्य एंट्री टिकट AED 440 (करीब ₹10,565) से शुरू होती है। वहीं, प्रीमियम हॉस्पिटैलिटी पैकेज AED 60,500 (करीब ₹14.5 लाख) तक पहुंच रहा है। यही नहीं, ट्रैवल एजेंसियों ने इस मैच के लिए खास पैकेज बनाए हैं, जिनमें टिकट और होटल शामिल हैं। इन पैकेज की कीमत ₹51,000 से ₹1.57 लाख तक है। इतना अधिक खर्च हर क्रिकेटप्रेमी के लिए संभव नहीं है। यही वजह है कि कई लोग सोशल मीडिया पर मांग कर रहे हैं कि आयोजक जल्द से जल्द सिंगल मैच के टिकट जारी करें।
Asia Cup 2025 India vs Pakistan Match Tickets Yet to Sell Out Report Reveals Low Excitement
फ्लाइट (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Freepik
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट और होटलों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। दुबई पहुंचने की लागत भी फैंस की जेब पर भारी पड़ रही है। 13 और 14 सितंबर के आसपास की फ्लाइट्स की मांग इतनी बढ़ चुकी है कि किराए दोगुने हो गए हैं। मुंबई से दुबई फ्लाइट का किराया ₹11,000 से शुरू हो रहा है। दिल्ली से दुबई टिकट लगभग ₹15,000 तक पहुंच चुका है। फ्लाइट की वापसी की टिकट की कीमत मैच नजदीक आते-आते ₹25,000 से ₹40,000 तक पहुंच सकती है।
विज्ञापन
Asia Cup 2025 India vs Pakistan Match Tickets Yet to Sell Out Report Reveals Low Excitement
होटल (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Freepik
होटल्स की स्थिति भी कुछ अलग नहीं है। बजट होटल ₹5,000 प्रति रात के हिसाब से मिल रहे हैं। 3 से 4 स्टार होटल ₹9,000 से ₹12,000 के बीच हैं। 5 स्टार लग्जरी होटल ₹18,000 से ऊपर तक जा रहे हैं, खासकर डाउनटाउन दुबई जैसे इलाकों में। कई ट्रैवल एजेंसियों ने होटल और मैच टिकट को मिलाकर पैकेज तैयार किए हैं, जिनकी कीमत ₹76,000 से ₹88,000 प्रति व्यक्ति तक है (3 से 4 दिनों के लिए)।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed