सब्सक्राइब करें

IND vs AUS: 'ये बहुत बुरा होगा', कोहली खेल चुके करियर का आखिरी टेस्ट? कमिंस के बयान से अटकलों का बाजार गर्म

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी Published by: Mayank Tripathi Updated Sun, 05 Jan 2025 05:56 PM IST
सार

धाकड़ बल्लेबाज ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में शतक लगाया था। इसके बाद वह एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। पांच मैचों की नौ पारियों में उन्होंने सिर्फ 190 रन बनाए। इस खराब प्रदर्शन के बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए।

विज्ञापन
ind vs aus: pat cummins talked on virat kohli test career said if this was his last series then it is sad
विराट कोहली - फोटो : BCCI
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अंतिम टेस्ट मैच में भी पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा। दोनों पारियों में वह सिर्फ 23 रन ही बना सके। यही कारण है कि अब उनके संन्यास की खबरों से अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है। इस पर अब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का भी बयान आया है।
Trending Videos
ind vs aus: pat cummins talked on virat kohli test career said if this was his last series then it is sad
विराट कोहली - फोटो : अमर उजाला
सोशल मीडिया पर उठी विराट के संन्यास की मांग
धाकड़ बल्लेबाज ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में शतक लगाया था। इसके बाद वह एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। पांच मैचों की नौ पारियों में उन्होंने सिर्फ 190 रन बनाए। इस खराब प्रदर्शन के बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। यूजर्स ने उनसे टी20 के बाद टेस्ट से भी संन्यास लेने की मांग करना शुरू कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ind vs aus: pat cummins talked on virat kohli test career said if this was his last series then it is sad
विराट कोहली - फोटो : BCCI
कमिंस का बयान
वहीं, मुकाबले के बाद पैट कमिंस ने विराट कोहली पर बात की। उन्होंने कहा,  यह हमेशा शानदार मुकाबला रहता है। उनके रनों के अलावा वह खेल में नाटकियता लेकर आते हैं, जो कई बार अच्छा होता है और कई बार विरोधी को भड़का भी देता है, जो उनकी रणनीति रहती है। उन्होंने आगे कहा, उनके साथ खेलने का मजा आया। वह पिछले एक दशक से स्टार बल्लेबाज रहे हैं। अगर आप उनका विकेट लेते हैं तो जीतने में काफी मदद मिलती है। अगर यह उनकी आखिरी सीरीज है तो यह दुखद है।
ind vs aus: pat cummins talked on virat kohli test career said if this was his last series then it is sad
विराट कोहली - फोटो : BCCI
इस सीरीज में विराट कोहली फेल
रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म की वजह से खुद को सिडनी टेस्ट से दूर कर लिया था, लेकिन कोहली खेलते रहे और लगातार उसी तरीके से आउट होते रहे। पर्थ और मेलबर्न में दो पारियों में 136 रन को छोड़ दिया जाए तो बाकी सात पारियों में उन्होंने महज 54 रन बनाए हैं। इस पूरे दौरे पर विराट नौ पारियों में 23.75 की औसत से 190 रन बना सके। समझा जाता है कि कोहली रिटायर होने के मूड में नहीं हैं और 2027 वनडे विश्व कप खेलना चाहते हैं। हालांकि, टेस्ट टीम में उनकी जगह अब निशाने पर है। हालांकि, रोहित ने पहले ही कह दिया है कि वह संन्यास नहीं लेंगे, लेकिन कोहली टेस्ट में अपने भविष्य पर क्या फैसला लेंगे, इसका जवाब भी वह खुद ही दे सकते हैं।
विज्ञापन
ind vs aus: pat cummins talked on virat kohli test career said if this was his last series then it is sad
विराट कोहली - फोटो : BCCI
ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज
ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारत को छह विकेट से हरा दिया है। भारतीय टीम ने कंगारुओं के सामने 162 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस हार के साथ ही भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज भी गंवा दी है। ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 1-3 से अपने नाम की। साथ ही टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गई है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed