Airplanes Safest Seat: दुनिया में अक्सर विमान हादसे की खबरें आती रहती हैं। हाल के दिनों में कई विमान हादसे देखने को मिले हैं, जिनमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई। कुछ दिनों पहले ही दक्षिय कोरियों में एक भयानक विमान हादास हुआ है। इस हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई। आज हम आपको इस खबर में यह बताएंगे कि विमान की कौन सी सीट अधिक सुरक्षित होती है, जिस बैठने से हादसे के दौरान बचने की संभावना बढ़ जाती है। हम यह एक शोध के आधार बताएंगे। बेहद कम लोगों को इस बारे में जानकारी होगी।
Airplanes Safest Seat: हवाई जहाज में कौन सी होती है सबसे सुरक्षित सीट? कहां बैठने पर हादसे में बच सकती है जान
Airplanes Safest Seat: अमेरिका के नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने 20 विमान हादसों की जांच की। इसमें बोर्ड ने देखा कि प्लेन की पिछली सीटों पर बैठे लोगों की जान बचने की संभावना 69 फीसदी तक थे।
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लोग जहाज की सीटें बुक करते समय इस बात का ध्यान देते हैं कि विमान से उतरने या चढ़ने में कितनी आसानी होगी। लोग यह नहीं सोचते कि कौन सी सीट सुरक्षित है। कई शोध में यह दावा किया गया है कि विमान की कुछ सीटें दूसरी से अधिक सुरक्षित होती हैं। उसी सीट पर बैठने से विमान हादसे के दौरान जान बचने की संभावना अधिक रहती है।
कौन सी सीट होती है ज्यादा सुरिक्षत
अमेरिका के नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने 20 विमान हादसों की जांच की। इसमें बोर्ड ने देखा कि प्लेन की पिछली सीटों पर बैठे लोगों की जान बचने की संभावना 69 फीसदी तक थे। विमान में अगली सीटों पर बैठने वालों की बचने की संभावना सिर्फ 49 प्रतिशत होती ही थी। इसके अलावा विंग के पास बैठे लोगों के बचने की उम्मीद 59 फीसदी थी।
Viral News: पानीपुरी वाले को मिला जीएसटी नोटिस, एक साल में यूपीआई से कमाए 40 लाख, लोग बोले- नौकरी बदल लेते हैं
अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने 1985 से 2000 तक विमान हादसों पर शोध किया। इनमें वह बचने वाले और मरने वालों पर शोध किया। एडमिनिस्ट्रेशन ने शोध में पाया कि विमान का पिछला हिस्सा अधिक सुरक्षित है। वहां पर बैठने से बचने की संभावना अधिक होती है। इसके अलावा बीच में बैठना भी काफी फायदेमंद रहता है। विमान के पिछले हिस्से में मिडिल सीट पर बैठे थे, उनमें मृत्यु की दर 28 फीसदी थी।
Mahakumbh 2025: कौन हैं महाकुंभ मेले में चर्चा का विषय बने तीन फीट के छोटू बाबा, 32 साल से नहीं किया स्नान
हादसे पर निर्भर होता है बचना
सबसे कम सुरक्षित केबिन में पहले से तीसरी लाइन की आयल सीट होती है। इसमें मृत्यु दर 44 प्रतिशथ था। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीच यानी मिडिल की सीटें अधिक सुरक्षित होती हैं, क्योंकि लोग दोनों तरफ से इंसानों से घिरे होते हैं। इससे चोट लगने की संभावना कम होती है। अब आप समझ गए होंगे कि प्लेन के पिछले हिस्से की मिडल सीटों पर बैठना अधिक सुरक्षित होता है। हालांकि, हादसा कितना बड़ा है इस पर निर्भर करता है कि हादसे में विमान के किस हिस्से को अधिक नुकसान हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगर विमान पहाड़ों में भिड़ता है या फिर अगली टिप सीधे समुद्र में घुस गई तो बचने की संभावना और कम हो जाती है।