सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Shopping mall becomes wedding venue Boy proposes in front of everyone fills her hairline with a mangalsutra

Viral: शॉपिंग मॉल बना शादी का मंच! सबके सामने प्रपोज, फिर भर दी मांग और पहनाया मंगलसूत्र, वीडियो वायरल

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Mon, 22 Dec 2025 10:18 AM IST
सार

Viral Video: वीडियो में मॉल के अंदर एक युवक सबके सामने घुटनों पर बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करता नजर आता है, जबकि आसपास लोग खड़े होकर यह नजारा देखते रहते हैं।

विज्ञापन
Shopping mall becomes wedding venue Boy proposes in front of everyone fills her hairline with a mangalsutra
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर हर दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो लोगों को हंसाते हैं, कुछ हैरान करते हैं तो कुछ पर बहस भी छेड़ देते हैं। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो चर्चा में है, जिसे देखकर यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह घटना राजनगर में स्थित गौर सेंट्रल मॉल की है, जहां एक कपल ने सबके सामने ऐसा कदम उठाया कि लोग चौंक गए। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मॉल के अंदर एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खड़ा है। आसपास कई लोग मौजूद हैं और कुछ दूरी पर लड़कों का एक छोटा सा ग्रुप भी खड़ा नजर आता है। अचानक युवक सबके सामने घुटनों के बल बैठ जाता है और अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने लगता है। वह कुछ कहता हुआ दिखाई देता है, जबकि लड़की ध्यान से उसकी बातें सुनती रहती है। यह पूरा सीन किसी फिल्मी सीन जैसा लग रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन




लड़की ने दिया ऐसा जवाब
कुछ ही पलों बाद लड़की युवक के प्रपोजल का जवाब हां में देती है। जैसे ही वह हां कहती है, वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगते हैं और दोनों को बधाई देते हैं। माहौल में खुशी और उत्साह साफ नजर आता है। इसके बाद लड़की भी घुटनों के बल बैठ जाती है और दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हैं। यहीं पर वीडियो में ऐसा मोड़ आता है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया।

लड़की की मांग में भर देता है सिंदूर
प्रपोजल के तुरंत बाद युवक अपनी जेब से सिंदूर निकालता है और लड़की की मांग में भर देता है। इसके साथ ही वह उसे मंगलसूत्र भी पहना देता है। यह सब कुछ मॉल जैसे सार्वजनिक स्थान पर हो रहा होता है। वीडियो मॉल की ऊपरी मंजिल से बनाया गया लगता है, जिसमें पूरा घटनाक्रम साफ दिखाई देता है। यही वजह है कि यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो सामने आने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं बंट गई हैं। कुछ यूजर्स ने इस हरकत को सरेआम ड्रामा और नौटंकी बताया। उनका कहना है कि इस तरह के निजी पल सार्वजनिक जगह पर दिखाना ठीक नहीं है। कुछ लोगों ने इसे दिखावा भी कहा और कपल की आलोचना की। वहीं, दूसरी ओर कई यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्हें यह वीडियो काफी रोमांटिक और प्यारा लगा। उन्होंने कपल को शुभकामनाएं दीं और उनके साहस की तारीफ की।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed