सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Major accident in China child accidentally breaks 2 kg gold crown video goes viral on Internet

Viral Video: चीन में बड़ा हादसा, बच्चे की गलती से टूट गया 2 किलो सोने का ताज, वीडियो हुआ वायरल

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Mon, 22 Dec 2025 09:59 AM IST
सार

Viral Video: यह हादसा तब हुआ, जब प्रदर्शनी देखने आया एक छोटा बच्चा अनजाने में कांच के डिस्प्ले बॉक्स के पास चला गया। वीडियो में दिखता है कि बच्चा बार-बार बॉक्स की ओर झुक रहा था।

विज्ञापन
Major accident in China child accidentally breaks 2 kg gold crown video goes viral on Internet
सोने का क्राउन धड़ाम से गिरा - फोटो : एक्स@Rainmaker1973
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीजिंग, चीन में आयोजित एक मुफ्त प्रदर्शनी के दौरान एक ऐसा हादसा सामने आया, जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। इस प्रदर्शनी में एक बेहद खास शादी का क्राउन रखा गया था, जिसे पूरी तरह हाथ से तैयार किया गया था। यह क्राउन करीब दो किलो शुद्ध सोने से बना हुआ था और अपनी अनोखी डिजाइन की वजह से लोगों को काफी आकर्षित कर रहा था। हालांकि, एक छोटी सी चूक के कारण यह कीमती क्राउन टूट गया। तो आइए विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना उस समय हुई जब प्रदर्शनी देखने आया एक छोटा बच्चा गलती से उस कांच के डिस्प्ले बॉक्स के पास पहुंच गया, जिसमें क्राउन रखा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा बार-बार बॉक्स के पास झुक रहा था। अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और कांच का बॉक्स आगे की ओर हिल गया। इसी दौरान अंदर रखा भारी सोने का क्राउन नीचे गिर पड़ा और उसे नुकसान पहुंच गया। वजन ज्यादा होने के कारण गिरते ही क्राउन का आकार बिगड़ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन




सोने का क्राउन धड़ाम से गिरा
इस पूरे हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ लोगों ने बच्चे की निगरानी को लेकर सवाल उठाए तो कुछ ने प्रदर्शनी में सुरक्षा इंतजामों पर बहस शुरू कर दी। कई यूजर्स का कहना था कि इतनी कीमती चीज को खुले और कमजोर कांच के बॉक्स में रखना जोखिम भरा था।

चीनी ब्लॉगर के पति की थी खास आर्ट
इस वीडियो को चीनी ब्लॉगर झांग काइयी ने शेयर किया था। उन्होंने यह प्रदर्शनी अपने पति के साथ मिलकर आयोजित की थी। खास बात यह है कि यह गोल्ड क्राउन खुद झांग के पति ने डिजाइन किया था। उनके अनुसार, यह सिर्फ एक गहना नहीं था, बल्कि उनकी मेहनत और भावनाओं से जुड़ा हुआ एक खास आर्ट पीस था। इसे बनाने में काफी समय और बारीकी लगी थी।

बिक्री के नहीं था क्राउन
झांग काइयी ने साफ कहा कि यह क्राउन बिक्री के लिए नहीं रखा गया था। इसकी कीमत का सही अंदाजा लगाना भी आसान नहीं है, क्योंकि यह किसी आम ज्वेलरी की तरह नहीं था। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वीडियो शेयर करने का मकसद बच्चे या उसके परिवार को दोषी ठहराना नहीं था। वह सिर्फ यह समझना चाहती थीं कि इस तरह के नुकसान का आकलन कैसे किया जाता है और मरम्मत की प्रक्रिया क्या होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed