सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Rats gnawed 10 Thousand rupees man posted a question asking how the RBI would change the amount

Viral Post: चूहों ने 10 हजार रुपये कुतर दिए, बंदे ने पोस्ट कर पूछा RBI बदलेगी कैसे? यूजर्स ने बताया पूरा तरीका

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Mon, 22 Dec 2025 12:59 PM IST
सार

Viral Post: शख्स के 10,000 रुपये में से 5,250 रुपये के नोट पूरी तरह नष्ट हो गए, बाकी 4,750 रुपये के नोट बच गए। अब सवाल है कि क्या इन्हें बैंक या RBI में बदला जा सकता है।

विज्ञापन
Rats gnawed 10 Thousand rupees man posted a question asking how the RBI would change the amount
चूहों ने कुतर दिया नोट - फोटो : रेडिट
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश में लोगों के बीच अक्सर यह सवाल उठता है कि क्या आरबीआई कटे-फटे नोटों को बदलती है। हाल ही में यह चर्चा एक वायरल रेडिट पोस्ट के कारण तेजी से फैल गई। इस पोस्ट में एक रेडिटर ने बताया कि उनके दोस्त के घर में 10 हजार रुपये नकद रखे थे, जिन्हें चूहों ने कुतर दिया। पोस्ट में उन्होंने इस पूरी घटना के बारे में बताया और इसके बाद लोगों से राय और जानकारी मांगी कि अब क्या किया जा सकता है। तो आइए विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
शख्स ने लिखा कि 10 हजार रुपये में से 5250 रुपये के नोट पूरी तरह कुतर दिए गए हैं और उन्हें अब ठीक नहीं किया जा सकता। बाकी 4,750 रुपये के नोट बच गए हैं। अब सवाल यह है कि क्या यह बचे हुए नोट आरबीआई के इशू ऑफिस या किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में बदले जा सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी पूछा कि क्या पूरी तरह नष्ट हुए नोटों के लिए कोई मुआवजा संभव है या यह राशि खोई हुई मानी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन




क्या कहते हैं RBI के नियम
पोस्ट में शख्स ने यह स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य सिर्फ जानकारी प्राप्त करना है। वे जानना चाहते हैं कि RBI के नियम क्या कहते हैं और फटे नोटों के मामले में क्या प्रक्रिया अपनाई जाती है। उन्होंने पूछा कि क्या इस पूरी प्रक्रिया के लिए किसी दस्तावेज की जरूरत होती है, जैसे FIR, आवेदन पत्र या बैंक खाता विवरण।

लोगों ने दी अपनी राय
इस पोस्ट के सामने आते ही रेडिट पर हजारों लोग कमेंट करने लगे। कई यूजर्स ने अपने अनुभव और सुझाव साझा किए। कुछ ने कहा कि बचे हुए नोटों को वैसे ही बैंक में जमा करना चाहिए और उन्हें कागज या टेप से चिपकाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से RBI इसे स्वीकार नहीं करता। इस पर और यूजर्स ने भी अपनी राय दी कि नोटों को मूल रूप में रखना और बैंक के सामने रखना ही सबसे सही तरीका है।

नोट को नहीं करनी चाहिए चिपकाने की कोशिश
इस वायरल पोस्ट पर लोगों ने कई तरह के सुझाव दिए। किसी ने बताया कि बचे हुए नोटों को साफ-सुथरा करके बैंक में जमा करना चाहिए। किसी ने कहा कि अगर नोट का एक हिस्सा पूरी तरह सुरक्षित है और मूल पहचान योग्य है तो RBI इसे बदल सकता है। वहीं, कुछ ने यह भी बताया कि पूरी तरह नष्ट नोटों के लिए कोई मुआवजा नहीं मिलता, लेकिन बैंक या RBI से प्रक्रिया के तहत कुछ राहत मिल सकती है। पोस्ट में यह भी चर्चा हुई कि फटे और कुतरे नोटों को कैसे संभालना चाहिए। कई रेडिट यूजर्स ने चेताया कि नोटों को चिपकाने की कोशिश न करें, क्योंकि यह प्रक्रिया में दिक्कत पैदा कर सकती है। इसके बजाय नोट को सुरक्षित रखने के बाद बैंक में जाकर बदलवाना ही सही उपाय है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed