{"_id":"68f4ea3d6bdf3798fe0c458b","slug":"ind-vs-aus-shubman-gill-talsk-about-loosing-first-odi-match-against-australia-know-details-2025-10-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IND vs AUS: 'जब शुरुआत ही इतनी भद्दी...', ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार से नाखुश कप्तान गिल; बताया कहां हुई गलती","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs AUS: 'जब शुरुआत ही इतनी भद्दी...', ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार से नाखुश कप्तान गिल; बताया कहां हुई गलती
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पर्थ
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sun, 19 Oct 2025 07:10 PM IST
सार
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में नौ विकेट पर 136 रन बनाए, लेकिन डकवर्थ लुइस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मिचेल मार्श की शानदार पारी के दम पर 21.1 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया को सात विकेट से हार झेलनी पड़ी। बारिश से बाधित इस मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने माना कि शुरुआती ओवरों में तीन विकेट गिरने के बाद टीम के लिए वापसी करना बेहद मुश्किल हो गया। गिल ने मैच के बाद कहा, 'जब आप पावरप्ले में तीन विकेट गंवाते हैं तो यह कभी भी आसान नहीं होता। आप हमेशा वापसी करने की कोशिश करते हैं। इस मैच से बहुत कुछ सीखने को मिला।'
Trending Videos
2 of 4
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
- फोटो : BCCI
पावरप्ले में गंवाए तीन विकेट
भारत ने पावरप्ले के दौरान कप्तान रोहित शर्मा, गिल और विराट कोहली के विकेट जल्द गंवा दिए। कोहली बिना खाता खोले आउट हुए, जबकि शर्मा केवल आठ रन बना सके। नौवें ओवर तक भारत का स्कोर तीन विकेट पर 25 रन था, जिससे टीम की शुरुआत बुरी तरह लड़खड़ा गई। हालांकि, गिल ने कहा कि भारतीय टीम ने कम स्कोर के बावजूद अच्छा संघर्ष किया। उन्होंने कहा, '26 ओवरों में 130 रन का बचाव करते हुए हम मैच को काफी गहराई तक ले गए, इसलिए हम इससे संतुष्ट हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
- फोटो : BCCI
गिल ने दर्शकों का जताया आभार
इस दौरान गिल ने दर्शकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि विदेशी दौरों पर स्टेडियमों में दर्शकों की भारी उपस्थिति टीम के लिए प्रेरणादायक होती है। गिल ने आगे कहा, 'हम भाग्यशाली हैं कि जहां भी खेलते हैं, प्रशंसक बड़ी संख्या में आते हैं। उम्मीद है कि एडिलेड में भी वे हमारा उत्साहवर्धन करेंगे।'
4 of 4
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
- फोटो : BCCI
ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 1-0 से बढ़त
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वर्षा से बाधित पहले वनडे मुकाबले में सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। बारिश के कारण चार बार मैच को रोकना पड़ा जिस कारण इसे 26-26 ओवर कराने का फैसला किया गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में नौ विकेट पर 136 रन बनाए, लेकिन डकवर्थ लुइस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मिचेल मार्श की शानदार पारी के दम पर 21.1 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।