सब्सक्राइब करें

IND vs AUS T20 Live Streaming: इतने बजे से शुरू होगा पहला टी20 मैच; जानें लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कैनबरा Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Wed, 29 Oct 2025 06:37 AM IST
सार

India vs Australia (IND vs AUS) T20 Live Streaming, Telecast: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा के मानुका ओवर में टी20 प्रारूप का एक ही मुकाबला खेला गया है। चार दिसंबर 2020 को खेले गए इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हराया था। 

विज्ञापन
India vs Australia T20 Live Streaming Telecast Channel: Where and How to Watch IND vs AUS Today Match
सूर्यकुमार यादव - फोटो : ANI
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच कैनबरा के मानुका ओवल में बुधवार को पहला टी20 मैच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत से तीन मैचों वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी और भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टी20 सीरीज में अपना दबदबा बनाए रखने उतरेगी। 
India vs Australia T20 Live Streaming Telecast Channel: Where and How to Watch IND vs AUS Today Match
भारतीय टीम - फोटो : BCCI
दोनों टीमों के बीच कैनबरा में हुआ है एक मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा के मानुका ओवर में टी20 प्रारूप का एक ही मुकाबला खेला गया है। चार दिसंबर 2020 को खेले गए इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हराया था। अब करीब पांच साल बाद दोनों टीमें टी20 मुकाबले में एक बार फिर इस मैदान में आमने-सामने होंगी। भारत का टी20 में रिकॉर्ड बेहतर है और उसने हाल ही में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। भारतीय टीम इसी फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन
India vs Australia T20 Live Streaming Telecast Channel: Where and How to Watch IND vs AUS Today Match
गंभीर और सूर्यकुमार यादव - फोटो : BCCI
सूर्यकुमार की फॉर्म चिंता का विषय
कप्तान सूर्यकुमार का रन नहीं बना पाना टीम के लिए चिंता का विषय हो सकता है, लेकिन अन्य खिलाड़ियों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बेहतर खेल दिखाने के लिए वह प्रतिबद्ध होंगे। सूर्यकुमार यादव ने 2023 में 18 पारियों में लगभग 156 के स्ट्राइक रेट से 733 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने 2024 में 151 के स्ट्राइक रेट से 450 से थोड़ा कम रन बनाए, लेकिन 2025 में अब तक भारतीय कप्तान 10 पारियों में 11 रन प्रति मैच की औसत से केवल 100 रन ही बना पाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 105 से अधिक है जिससे यह पता चलता है कि भले ही उन्हें रन बनाने में संघर्ष करना पड़ा है, लेकिन उन्होंने अपनी आक्रामक रणनीति को पूरी तरह से नहीं छोड़ा है।
India vs Australia T20 Live Streaming Telecast Channel: Where and How to Watch IND vs AUS Today Match
गिल और बुमराह - फोटो : BCCI
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी इस प्रकार है...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्तूबर यानी बुधवार को खेला जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा के मानुका ओवल में खेला जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:15 बजे होगा। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कहां देख सकेंगे?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार एप पर होगी। आप amarujala.com पर इस मैच की लाइव कवरेज पढ़ सकते हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed