सब्सक्राइब करें

IND vs BAN Test Playing 11: राहुल-पंत दोनों को मिलेगा मौका, अश्विन-जडेजा के साथ कौन होगा तीसरा स्पिनर? जानें

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Wed, 18 Sep 2024 03:53 PM IST
सार

IND vs BAN Playing 11 Today Match : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 16 सदस्यीय टीम घोषित की थी, लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन के लिए अंतिम एकादश का चयन आसान नहीं रहने वाला है। भारत के लिए ऋषभ पंत की टेस्ट टीम में वापसी हुई है और माना जा रहा है कि वह एकादश का हिस्सा होंगे, ऐसे में ध्रुव जुरेल को बाहर बैठना पड़ सकता है।

विज्ञापन
IND vs BAN Dream11 Prediction India vs Bangladesh 1st Test Playing 11 Captain Vice Captain Players List
भारत बनाम बांग्लादेश - फोटो : अमर उजाला
भारतीय टीम लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। भारतीय टीम का गुरुवार से बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 16 सदस्यीय टीम घोषित की थी, लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन के लिए अंतिम एकादश का चयन आसान नहीं रहने वाला है। भारत के लिए ऋषभ पंत की टेस्ट टीम में वापसी हुई है और माना जा रहा है कि वह एकादश का हिस्सा होंगे, ऐसे में ध्रुव जुरेल को बाहर बैठना पड़ सकता है। 
Trending Videos
IND vs BAN Dream11 Prediction India vs Bangladesh 1st Test Playing 11 Captain Vice Captain Players List
गौतम गंभीर - फोटो : PTI
कोच गंभीर ने प्लेइंग-11 को लेकर दिया अपडेट
मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्लेइंग-11 को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया था। उन्होंने 11 खिलाड़ियों को लेकर संकेत दिए हैं। गंभीर का कहना है कि टीम में केवल 11 खिलाड़ी खेल सकते हैं। इसलिए युवा सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को अपने मौके का इंतजार करना पड़ सकता है। इसका मतलब है कि केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों ही मध्यक्रम में पहली पसंद होंगे। वहीं, भारत तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकता है। गंभीर ने संकेत दिए हैं कि रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव इस टेस्ट में खेल सकते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs BAN Dream11 Prediction India vs Bangladesh 1st Test Playing 11 Captain Vice Captain Players List
भारतीय टीम - फोटो : @BCCI
भारत ने टेस्ट से पहले जमकर बहाया पसीना
भारतीय टीम पिछले एक महीने से ब्रेक पर थी। भारत ने पिछली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ अगस्त के शुरुआती सप्ताह में खेली थी, जिसके बाद से टीम को आराम दिया गया था। रोहित, कोहली, जडेजा और बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने इस दौरान परिवार के साथ समय बिताया। वहीं, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, पंत और केएल राहुल जैसे कुछ खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले दलीप ट्रॉफी घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। 
IND vs BAN Dream11 Prediction India vs Bangladesh 1st Test Playing 11 Captain Vice Captain Players List
भारतीय टीम - फोटो : @BCCI
भारतीय खिलाड़ी ब्रेक के बाद मैच से कुछ दिन पहले ही चेन्नई पहुंच गए थे और उन्होंने इस दौरान अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया था। अभ्यास सत्र के दौरान कोहली ने बुमराह और अश्विन जैसे दिग्गज गेंदबाजों का नेट्स पर सामना किया, जबकि रोहित ने भी बल्लेबाजी अभ्यास किया था। वहीं, शुभमन और यशस्वी जैसे बल्लेबाजों ने भी थ्रोडाउन विशेषज्ञ के साथ अभ्यास किया था। 
विज्ञापन
IND vs BAN Dream11 Prediction India vs Bangladesh 1st Test Playing 11 Captain Vice Captain Players List
भारतीय टीम - फोटो : PTI
आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच पहले मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग-11 किस प्रकार है... 
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेशः जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed