सब्सक्राइब करें

Test Cricket: 2018 से स्पिनर्स के खिलाफ पंत का बोलबाला, सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय, शीर्ष-सात की सूची

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 18 Sep 2024 11:37 AM IST
सार

भारतीय बल्लेबाजों को भी बांग्लादेशी स्पिनर्स के खिलाफ संभल कर खेलना होगा। हालांकि, अच्छी बात यह है कि साल 2018 से लेकर अब तक टेस्ट में स्पिनर्स के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की शीर्ष सात बल्लेबाजों की सूची में भारत के चार बल्लेबाज हैं।

विज्ञापन
IND vs BAN: Rishabh Pant hit most sixes for India vs spin in Tests since 2018, 4 Indians in top-seven list
ऋषभ पंत - फोटो : BCCI
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत गुरुवार से होने जा रही है। 19 सितंबर से पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। आमतौर पर चेन्नई की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है और टेस्ट में तीसरे-चौथे दिन से ही स्पिनर्स हावी रहते हैं। हालांकि, इस बार ऐसा कहा जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ जिस पिच का इस्तेमाल होगा, उस पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम दो स्पिनर्स के साथ उतरती है, या फिर अक्षर पटेल के रूप में तीसरा स्पिनर भी खेलेगा।


बांग्लादेश के स्पिनर्स ने भी हाल फिलहाल में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेशी स्पिनर्स ने कहर बरपाया था और इसकी बदौलत नजमुल शांतो की टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया था। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को भी बांग्लादेशी स्पिनर्स के खिलाफ संभल कर खेलना होगा। हालांकि, अच्छी बात यह है कि साल 2018 से लेकर अब तक टेस्ट में स्पिनर्स के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की शीर्ष सात बल्लेबाजों की सूची में भारत के चार बल्लेबाज हैं। इन चार में तीन बल्लेबाज बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में शामिल हैं। आइए जानते हैं...
 
Trending Videos
IND vs BAN: Rishabh Pant hit most sixes for India vs spin in Tests since 2018, 4 Indians in top-seven list
बेन स्टोक्स - फोटो : ECB
साल 2018 से टेस्ट में स्पिनर्स के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय ऋषभ पंत हैं। उन्होंने इस दौरान स्पिन के खिलाफ 40 पारियों में 49 छक्के जड़े हैं। पंत करीब डेढ़ साल तक क्रिकेट नहीं खेले, इसके बावजूद वह शीर्ष भारतीय हैं। हालांकि, ओवरऑल यानी शीर्ष सात की सूची में वह इंग्लैंड के टेस्ट कैप्टन बेन स्टोक्स के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

स्टोक्स ने इस दौरान 92 पारियों में 59 छक्के जड़े हैं। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज हैं। उन्होंने 57 पारियों में 31 छक्के जड़े हैं। भारत के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर 2018 से लेकर अब तक टेस्ट में स्पिनर्स के खिलाफ 41 पारियों में 31 छक्के जड़े हैं और सूची में चौथे स्थान पर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs BAN: Rishabh Pant hit most sixes for India vs spin in Tests since 2018, 4 Indians in top-seven list
रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा - फोटो : BCCI
भारतीय ओपनर फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन वह भी इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने 2018 से लेकर अब तक टेस्ट में स्पिनर्स के खिलाफ 17 पारियों में 28 छक्के जड़े हैं। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर इस सूची में छठे स्थान पर हैं। होल्डर ने इस दौरान 49 पारियों में 27 छक्के लगाए हैं। भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं। उन्होंने स्पिनर्स के खिलाफ 39 पारियों में 26 छक्के लगाए हैं।

साल 2018 से टेस्ट में स्पिनर्स के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के
बल्लेबाज देश पारी छक्के
बेन स्टोक्स इंग्लैंड 92 59
ऋषभ पंत भारत 40 49
एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंका 57 31
रोहित शर्मा भारत 41 31
मयंक अग्रवाल भारत 17 28
जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 49 27
रवींद्र जडेजा भारत 39 26

मयंक को छोड़ दें तो बाकी तीनों भारतीय बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल हैं। ऐसे में चेन्नई के चेपॉक में स्पिन पिच पर भारतीय टीम को कोई मुश्किल नहीं होनी चाहिए। खासतौर पर पंत अटैकिंग क्रिकेट खेलने के लिए मशहूर हैं और वह दिसंबर 2022 के बाद पहली बार कोई टेस्ट खेलते दिखेंगे। पंत ने कई मौकों पर भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई है। ऐसे में उनकी वापसी देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 
IND vs BAN: Rishabh Pant hit most sixes for India vs spin in Tests since 2018, 4 Indians in top-seven list
रोहित शर्मा - फोटो : PTI
साल 2018 से टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के
हालांकि, साल 2018 से टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो स्टोक्स शीर्ष पर हैं। उन्होंने कुल 121 पारियों में 92 छक्के लगाए हैं और 4079 रन बनाए हैं। वहीं, रोहित इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। हिटमैन ने इस दौरान 62 पारियों में 56 छक्के लगाए हैं और 2736 रन बनाए हैं। पंत लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 56 पारियों में 55 छक्के लगाए हैं। इसके साथ ही पंत ने 2271 रन भी बनाए हैं। होल्डर 73 पारियों में 36 छक्कों के साथ चौथे, बेयरस्टो 94 पारियों में 35 छक्कों के साथ पांचवें, मैथ्यूज 72 पारियों में 34 छक्कों के साथ छठे और जडेजा 53 पारियों में 32 छक्कों के साथ सातवें स्थान पर हैं। यशस्वी जायसवाल 16 पारियों में 29 छक्कों के साथ नौवें स्थान पर हैं।
 
साल 2018 से टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
खिलाड़ी पारी रन छक्के
बेन स्टोक्स (ENG) 121 4079 92
रोहित शर्मा (IND) 62 2736 56
ऋषभ पंत (IND) 56 2271 55
जेसन होल्डर (WI) 73 1855 36
जॉनी बेयरस्टो (ENG) 94 2955 35
एंजेलो मैथ्यूज (SL) 72 2859 34
रवींद्र जडेजा (IND) 53 1860 32
धनंजय सिल्वा (SL) 79 2940 29
यशस्वी जायसवाल (IND) 16 1028 29
डेरिल मिचेल (NZ) 37 1608 29
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed