सब्सक्राइब करें

IND vs ENG: 'सुबह सबसे पहले गूगल पर विश्वास का इमोजी ढूंढा, यकीन था मैच जिता सकता हूं', जीत के बाद बोले सिराज

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 04 Aug 2025 05:50 PM IST
सार

सिराज ने जीत के बाद कहा, 'मैं पांचवें दिन सुबह उठा और अपने फोन पर गूगल चेक किया। इसके बाद बिलीव इमोजी वॉलपेपर निकाला और खुद से कहा कि मैं देश के लिए कुछ भी करूंगा।'

विज्ञापन
IND vs ENG: 'Searched for believe emoji on Google, Was sure I could win match', said Siraj after Oval Test win
मोहम्मद सिराज - फोटो : PTI
भारत ने इंग्लैंड को ओवल टेस्ट में हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबर किया। भारत के 374 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लिश टीम 367 रन पर सिमट गई। मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। ओवल में भारतीय टीम की जीत में मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाई। सिराज ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए। आखिरी दिन जब इंग्लिश टीम को जीत के लिए 35 रन और भारत को चार विकेट चाहिए थे, तो सिराज ने तीन विकेट झटके। रही सही कसर प्रसिद्ध कृष्णा ने पूरा कर दी। सिराज के शब्दकोष में असंभव शब्द नहीं है और मैच के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा से यकीन था कि वह आखिरी टेस्ट में किसी भी स्थिति से भारत को जीत दिला सकते हैं।
Trending Videos
IND vs ENG: 'Searched for believe emoji on Google, Was sure I could win match', said Siraj after Oval Test win
मोहम्मद सिराज - फोटो : PTI
सिराज ने जीत के बाद कहा, 'मैं पांचवें दिन सुबह उठा और अपने फोन पर गूगल चेक किया। इसके बाद बिलीव इमोजी वॉलपेपर निकाला और खुद से कहा कि मैं देश के लिए कुछ भी करूंगा।' ओवल में जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे थे और उनकी गैरमौजूदगी में सिराज ने गेंदबाजी आक्रामण का शानदार नेतृत्व किया। सिराज ने सीरीज में 185.3 ओवर डालकर 23 विकेट चटकाए। वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 30.1 ओवर में 104 रन देकर पांच विकेट चटकाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs ENG: 'Searched for believe emoji on Google, Was sure I could win match', said Siraj after Oval Test win
सिराज - फोटो : Twitter
उन्होंने मैच के बाद दिनेश कार्तिक के सात बातचीत में कहा, 'मुझे हमेशा से यकीन था कि किसी भी स्थिति से जीत दिला सकता हूं और सुबह यही किया। मेरी एक ही रणनीति थी कि सही जगह पर गेंद डालनी है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि विकेट मिलते हैं या रन जाते हैं।' चौथे दिन रविवार को शतक जमाने वाले हैरी ब्रुक का 19 के स्कोर पर कैच छोड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'जब मैने गेंद लपकी तो लगा नहीं था कि सीमारेखा को छू लूंगा। यह मैच पलटने वाला पल था। ब्रुक टी20 अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। हम मैच में पीछे थे, लेकिन ऊपर वाले का शुक्र है। मुझे लगा था कि मैच हाथ से निकल गया। अगर मैं कैच ले लेता तो पांचवें दिन तक मैच आता ही नहीं।'
IND vs ENG: 'Searched for believe emoji on Google, Was sure I could win match', said Siraj after Oval Test win
मोहम्मद सिराज - फोटो : PTI
सिराज को ओवल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वह इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। उन्होंने बुमराह की बराबरी की। बुमराह ने 2021-22 में इंग्लैंड दौरे पर 23 विकेट झटके थे। सिराज ने 23 विकेट लेकर इसकी बराबरी की। ओवल टेस्ट के बाद हैरी ब्रुक से लेकर शुभमन गिल और बेन स्टोक्स, हर किसी ने सिराज की तारीफ की। वहीं, रूट ने भी एक दिन पहले सिराज की तारीफ की थी और कहा था कि वह अद्भुत गेंदबाज हैं और कभी हार नहीं मानते।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed