भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे शुभमन गिल ने हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में ऐसा प्रदर्शन किया है, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ 2025 की टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान उन्होंने बल्ले से जो कमाल किया, उसने उन्हें न सिर्फ भारतीय क्रिकेट का नायक बनाया बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी नई ऊंचाई दी। इस सीरीज में उन्होंने कुल 754 रन बनाए, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टेस्ट सीरीज में दूसरा सर्वाधिक स्कोर है।
गिल ने बतौर विदेशी कप्तान इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। इतना ही नहीं, वे इंग्लैंड में पहले विदेशी कप्तान बने जिन्होंने एक ही टेस्ट सीरीज में चार शतक लगाए हों। वह तीसरे भारतीय हैं जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज में चार शतक जड़े हैं। बर्मिंघम टेस्ट में गिल ने 269 और 161 रन की पारियां खेलीं थीं यानी उन्होंने उस टेस्ट में कुल 430 रन बनाए थे। यह टेस्ट इतिहास में किसी भी बल्लेबाज का एक ही मैच में दूसरा सबसे बड़ा योगदान है।
गिल ने बर्मिंघम टेस्ट में एक और रिकॉर्ड बनाया। वह एक ही मैच में एक दोहरा शतक और एक 150+ का स्कोर बनाने वाले टेस्ट इतिहास के पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने बिना कोई अर्धशतक लगाए 700 से ज्यादा रन बनाए, जो दर्शाता है कि उन्होंने जब भी 30+ रन बनाए, उसे शतक में बदला। उनके 269 रन का स्कोर किसी भी भारतीय कप्तान का टेस्ट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
इसके अलावा, शुभमन गिल तीसरे भारतीय कप्तान बने जिन्होंने एक ही टेस्ट में दोनों पारियों में शतक लगाए। साथ ही, उन्होंने SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ा स्कोर बनाया और चौथे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर भी सर्वश्रेष्ठ भारतीय पारी खेली। गिल अब उन चुनिंदा चार खिलाड़ियों में शामिल हो चुके हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे, दोनों प्रारूपों में दोहरे शतक लगाए हैं। यह एक ऐसी उपलब्धि है, जो उन्हें सचमुच महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल करती है।
शुभमन गिल की यह सीरीज सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धियों की कहानी नहीं थी, बल्कि यह भारतीय टीम के आत्मविश्वास, नेतृत्व और भविष्य की दिशा को भी दर्शाती है। उनकी कप्तानी में टीम ने ठोस प्रदर्शन किया और उनके बल्ले से निकले हर रन ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। यह प्रदर्शन न केवल वर्तमान को रोशन करता है, बल्कि आने वाले वर्षों में गिल को भारतीय क्रिकेट का अगला महानायक बनने की ओर अग्रसर करता है।