सब्सक्राइब करें

IND vs PAK: बहिष्कार की मांग के बीच गंभीर ने खिलाड़ियों को दी खेल पर ध्यान देने की नसीहत, डेशकाटे का खुलासा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: Mayank Tripathi Updated Sat, 13 Sep 2025 10:18 PM IST
सार

भारत और पाकिस्तान ने मौजूदा टूर्नामेंट में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। अब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी और एक-दूसरे को पटखनी देने के लिए बेताब होंगी। हालांकि, इस मैच को लेकर प्रशंसकों में कुछ खास उत्साह नजर नहीं आ रहा है। शनिवार को भारतीय टीम के फील्डिंग कोच डेशकाटे ने बताया कि मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों को खेल पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है।

विज्ञापन
IND vs PAK Asia Cup 2025: Ryan Ten Doeschate said Gautam Gambhir advised players to focus on cricket
गंभीर-डेशकाटे - फोटो : ANI/PTI
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 का महामुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में जीत के साथ भारतीय टीम अपने विजयी अभियान को जारी रखने उतरेगी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहली बार होगा जब दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आएंगी। इस मुकाबले का सोशल मीडिया पर विरोध भी हो रहा है, लेकिन दोनों देशों के खिलाफ एक-दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं। मैच की पूर्व संध्या पर टीम इंडिया के फील्डिंग कोच रेयान टेन डेशकाटे ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर भारत के रुख पर बात की।
loader
Trending Videos
IND vs PAK Asia Cup 2025: Ryan Ten Doeschate said Gautam Gambhir advised players to focus on cricket
अर्शदीप सिंह-सितांशु कोटक-गौतम गंभीर-टी दिलीप - फोटो : BCCI
गंभीर ने दी खेल पर ध्यान देने की सलाह
भारत और पाकिस्तान ने मौजूदा टूर्नामेंट में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। अब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी और एक-दूसरे को पटखनी देने के लिए बेताब होंगी। हालांकि, इस मैच को लेकर प्रशंसकों में कुछ खास उत्साह नजर नहीं आ रहा है। शनिवार को भारतीय टीम के फील्डिंग कोच डेशकाटे ने बताया कि मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों को खेल पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि यह काफी भावनात्मक मुद्दा है और टीम को बीसीसीआई और भारत सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs PAK Asia Cup 2025: Ryan Ten Doeschate said Gautam Gambhir advised players to focus on cricket
गौतम गंभीर - फोटो : ANI
डेशकाटे ने क्या कहा?
भारत और पाकिस्तान ने मौजूदा टूर्नामेंट में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। अब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी और एक-दूसरे को पटखनी देने के लिए बेताब होंगी। हालांकि, इस मैच को लेकर प्रशंसकों में कुछ खास उत्साह नजर नहीं आ रहा है। शनिवार को भारतीय टीम के फील्डिंग कोच डेशकाटे ने बताया कि मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों को खेल पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि यह काफी भावनात्मक मुद्दा है और टीम को बीसीसीआई और भारत सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है।
IND vs PAK Asia Cup 2025: Ryan Ten Doeschate said Gautam Gambhir advised players to focus on cricket
भारत बनाम पाकिस्तान - फोटो : ANI
उत्साह में दिख रही कमी
अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से सैन्य अभियान चलाया था जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद बढ़ गया था। इसे लेकर ही मैच का बहिष्कार करने की मांग उठी है। मैच के हजारों टिकट अब भी उपलब्ध हैं और शुक्रवार को भारत के अभ्यास सत्र में बहुत कम दर्शक पहुंचे। मैच को लेकर पहले की तरह उत्साह भी गायब है। सोशल मीडिया पर अपील की जा रही है कि भारत इस मैच का बहिष्कार करे जिससे कोई नहीं जानता कि कितने बीसीसीआई अधिकारी रविवार को मैच देखने पहुंचेंगे, वर्ना दोनों देशों के बीच मैच के दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहते थे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed