{"_id":"56dac9bf4f1c1b3b2d8b4888","slug":"india-vs-bangladesh-asia-cup-5-star-player-who-be-trump-card","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"खिताबी मुकाबले में 5-5 खिलाड़ी होंगे ट्रंप कार्ड","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
खिताबी मुकाबले में 5-5 खिलाड़ी होंगे ट्रंप कार्ड
टीम डिजिटल/अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 06 Mar 2016 07:59 PM IST
विज्ञापन
टीम इंडिया
लगातार दो मैचों में 2 पूर्व वर्ल्ड चैंपियनों को हराकर फाइनल में जगह बनाने वाली बांग्लादेश की टीम इस समय जोरदार फॉर्म में है और जब वह खिताबी जंग में टीम इंडिया के सामने होंगी तो कड़ी टक्कर देने के इरादे से होगी। टीम इंडिया ने जहां यहां लगातार जीत का चौका लगाया तो मेजबान टीम भी जीत की हैट्रिक लगाकर फाइनल में पहुंची है। ऐसे में इस बार यह टक्कर जोरदार होने वाली है। मेजबान बांग्लादेश एशिया कप में दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 50-50 ओवरों के इस टूर्नामेंट में वह 2014 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन तब उसे हार मिली। इस बार बांग्ला टीम और मजबूत हो चुकी है पिछले एक-डेढ़ सालों में उसने कई बड़ी टीमों को हराया है जिसमें धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया भी शामिल है। जानते हैं दोनों टीमों के किन-किन खिलाड़ियों के बीच कांटे की जंग होंगी।
Trending Videos
टीम इंडिया
शुरुआत, दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाजों से करते हैं। शिखर धवन तो अभी भी संघर्ष कर रहे हैं लेकिन 2 मैचों में नाकामी के फॉर्म में लौटने वाले बाद रोहित शर्मा ने 4 मैचों से 137 रन बना लिए हैं। वहीं, बांग्लादेश के ओपनर सौम्य सरकार भी भारतीय गेंदबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं जिन्होंने इतने ही मैचों से 80 रन बनाए हैं और वह भारत के खिलाफ बड़ी पारी खेलने का माद्दा रखते हैं।
टीम इंडिया की 'रन मशीन' विराट कोहली और बांग्लादेश के बल्लेबाज सब्बीर रहमान के बीच बल्ले से जंग दिख सकती है। कोहली ने 4 मैचों की 3 पारियों से एक फिफ्टी के साथ 112 रन बनाए हैं जबकि सब्बीर ने 4 पारियों से एक फिफ्टी के साथ 144 रन बनाकर आगे चल रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों में टूर्नामेंट के अंत में सबसे ज्यादा रन बनाने की कवायद हो सकती है।
टीम इंडिया की 'रन मशीन' विराट कोहली और बांग्लादेश के बल्लेबाज सब्बीर रहमान के बीच बल्ले से जंग दिख सकती है। कोहली ने 4 मैचों की 3 पारियों से एक फिफ्टी के साथ 112 रन बनाए हैं जबकि सब्बीर ने 4 पारियों से एक फिफ्टी के साथ 144 रन बनाकर आगे चल रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों में टूर्नामेंट के अंत में सबसे ज्यादा रन बनाने की कवायद हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवराज सिंह
ऑलराउंडरों में युवराज सिंह और शाकिब अल हसन के बीच कांटे का मुकाबला दिखने को मिलेगा। इन दोनों में जो भी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करता है उसके लिए मुकाबला और शानदार हो सकती है। युवी गेंद और बल्ले दोनों से लाजवाब खेल दिखा रहे हैं तो शाकिब भी बढ़िया खेल दिखा रहे हैं। युवी ने 89 रन बनाने के साथ ही 2 विकेट लिए हैं। वहीं शाकिब ने 56 रन बनाने के अलावा 5 विकेट लिए हैं।
तेज गेंदबाजों में आशीष नेहरा और अल-अमीन हुसैन में श्रेष्ठता की जंग देखने को मिल सकती है। बांग्लादेशी गेंदबाज अब तक 10 विकेट झटक चुका है, जबकि नेहरा ने 3 मैचों से 5 विकेट लिए हैं। इस भारतीय गेंदबाज को भले ही ज्यादा विकेट न मिले हों लेकिन उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अनुशासित गेंदबाजी की है। फाइनल में नेहरा ने लय से गेंदबाजी की तो भारत के लिए जीत की राह आसान बनती जाएगी।
तेज गेंदबाजों में आशीष नेहरा और अल-अमीन हुसैन में श्रेष्ठता की जंग देखने को मिल सकती है। बांग्लादेशी गेंदबाज अब तक 10 विकेट झटक चुका है, जबकि नेहरा ने 3 मैचों से 5 विकेट लिए हैं। इस भारतीय गेंदबाज को भले ही ज्यादा विकेट न मिले हों लेकिन उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अनुशासित गेंदबाजी की है। फाइनल में नेहरा ने लय से गेंदबाजी की तो भारत के लिए जीत की राह आसान बनती जाएगी।
महेंद्र सिंह धोनी
कप्तानों के बीच भी एक अनोखी जंग होगी क्योंकि टी-20 फॉरमेट में पहली बार एशिया कप खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के कप्तान (महेंद्र सिंह धोनी और मशरफे मुर्तजा) लंबे समय से टीम की अगुवाई कर रहे हैं। धोनी खिताब के साथ लौटना चाहेंगे तो मुर्तजा की नजर संन्यास लेने से पहले टीम को एशिया चैंपियन बनाने पर होगी।