सब्सक्राइब करें
AUS Inning
118/9 (18 ov)
Target: 168
Nathan Ellis 1(4)*
Ben Dwarshuis 5 (7)
Australia need 50 runs in 12 remaining balls

खिताबी मुकाबले में 5-5 खिलाड़ी होंगे ट्रंप कार्ड

टीम डिजिटल/अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Sun, 06 Mar 2016 07:59 PM IST
विज्ञापन
India vs Bangladesh, Asia Cup, 5 star player who be trump card
टीम इंडिया
लगातार दो मैचों में 2 पूर्व वर्ल्ड चैंपियनों को हराकर फाइनल में जगह बनाने वाली बांग्लादेश की टीम इस समय जोरदार फॉर्म में है और जब वह खिताबी जंग में टीम इंडिया के सामने होंगी तो कड़ी टक्कर देने के इरादे से होगी। टीम इंडिया ने जहां यहां लगातार जीत का चौका लगाया तो मेजबान टीम भी जीत की हैट्रिक लगाकर फाइनल में पहुंची है। ऐसे में इस बार यह टक्कर जोरदार होने वाली है। मेजबान बांग्लादेश एशिया कप में दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 50-50 ओवरों के इस टूर्नामेंट में वह 2014 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन तब उसे हार मिली। इस बार बांग्ला टीम और मजबूत हो चुकी है पिछले एक-डेढ़ सालों में उसने कई बड़ी टीमों को हराया है जिसमें धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया भी शामिल है। जानते हैं दोनों टीमों के किन-किन खिलाड़ियों के बीच कांटे की जंग होंगी।
Trending Videos
India vs Bangladesh, Asia Cup, 5 star player who be trump card
टीम इंडिया
शुरुआत, दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाजों से करते हैं। शिखर धवन तो अभी भी संघर्ष कर रहे हैं लेकिन 2 मैचों में नाकामी के फॉर्म में लौटने वाले बाद रोहित शर्मा ने 4 मैचों से 137 रन बना लिए हैं। वहीं, बांग्लादेश के ओपनर सौम्य सरकार भी भारतीय गेंदबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं जिन्होंने इतने ही मैचों से 80 रन बनाए हैं और वह भारत के खिलाफ बड़ी पारी खेलने का माद्दा रखते हैं।

टीम इंडिया की 'रन मशीन' विराट कोहली और बांग्लादेश के बल्लेबाज सब्बीर रहमान के बीच बल्ले से जंग दिख सकती है। कोहली ने 4 मैचों की 3 पारियों से एक फिफ्टी के साथ 112 रन बनाए हैं जबकि सब्बीर ने 4 पारियों से एक फिफ्टी के साथ 144 रन बनाकर आगे चल रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों में टूर्नामेंट के अंत में सबसे ज्यादा रन बनाने की कवायद हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
India vs Bangladesh, Asia Cup, 5 star player who be trump card
युवराज सिंह
ऑलराउंडरों में युवराज सिंह और शाकिब अल हसन के बीच कांटे का मुकाबला दिखने को मिलेगा। इन दोनों में जो भी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करता है उसके लिए मुकाबला और शानदार हो सकती है। युवी गेंद और बल्ले दोनों से लाजवाब खेल दिखा रहे हैं तो शाकिब भी बढ़िया खेल दिखा रहे हैं। युवी ने 89 रन बनाने के साथ ही 2 विकेट लिए हैं। वहीं शाकिब ने 56 रन बनाने के अलावा 5 विकेट लिए हैं।

तेज गेंदबाजों में आशीष नेहरा और अल-अमीन हुसैन में श्रेष्ठता की जंग देखने को मिल सकती है। बांग्लादेशी गेंदबाज अब तक 10 विकेट झटक चुका है, जबकि नेहरा ने 3 मैचों से 5 विकेट लिए हैं। इस भारतीय गेंदबाज को भले ही ज्यादा विकेट न मिले हों लेकिन उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अनुशासित गेंदबाजी की है। फाइनल में नेहरा ने लय से गेंदबाजी की तो भारत के लिए जीत की राह आसान बनती जाएगी।
India vs Bangladesh, Asia Cup, 5 star player who be trump card
महेंद्र सिंह धोनी
कप्तानों के बीच भी एक अनोखी जंग होगी क्योंकि टी-20 फॉरमेट में पहली बार एशिया कप खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के कप्तान (महेंद्र सिंह धोनी और मशरफे मुर्तजा) लंबे समय से टीम की अगुवाई कर रहे हैं। धोनी खिताब के साथ लौटना चाहेंगे तो मुर्तजा की नजर संन्यास लेने से पहले टीम को एशिया चैंपियन बनाने पर होगी। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed