भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची के मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले और दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा रहा। पहले दिन शुरुआती झटकों के बाद रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के बीच 267 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी ने अफ्रीकी गेंदबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया। इसी बीच पहला मैच खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर जॉर्ज लिंडे ने कहा कि गेंदबाजों द्वारा पैदा किए गए मौके भुनाने में उनकी टीम मैदान पर असफल रही। रोहित शर्मा का कैच छोड़ना मेहमान टीम को महंगा पड़ा और उन्होंने दोहरा शतक जड़ दिया।
INDvSA: दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने कहा, पहले दिन रोहित शर्मा का कैच छोड़ना महंगा पड़ा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: Rohit Ojha
Updated Mon, 21 Oct 2019 12:31 PM IST
विज्ञापन