सब्सक्राइब करें

IPL 2024: कभी रिंकू ने जड़े थे पांच छक्के, अब 17 रन बचाकर यश ने आरसीबी को दिलाया प्लेऑफ का टिकट

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sun, 19 May 2024 11:42 AM IST
सार

चेन्नई को नॉकआउट में पहुंचने के लिए अंतिम ओवर में कम से कम 17 रन बनाने थे, लेकिन यश ने शानदार ओवर किया और महज सात रन दिए जिससे सीएसके प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।

विज्ञापन
IPL 2024 CSK vs RCB Yash Dayal 20th Last Over Record vs His Last IPL Season Stats for Gujarat Titans
यश दयाल - फोटो : अमर उजाला
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल का सफर आईपीएल में काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। यश ने शनिवार को गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। चेन्नई को नॉकआउट में पहुंचने के लिए अंतिम ओवर में कम से कम 17 रन बनाने थे, लेकिन यश ने शानदार ओवर किया और महज सात रन दिए जिससे सीएसके प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। 
loader
Trending Videos
IPL 2024 CSK vs RCB Yash Dayal 20th Last Over Record vs His Last IPL Season Stats for Gujarat Titans
खुशी मनाते यश दयाल - फोटो : IPL
यश ने बरकरार रखा कप्तान का भरोसा
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 218 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई 20 ओवर में सात विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। चेन्नई की टीम अंतिम ओवर से पहले ही मैच हार गई थी, लेकिन अगर वह 17 रन और बना लेती तो हार के बावजूद प्लेऑफ में पहुंच जाती। 19 ओवर के बाद आरसीबी को क्वाविलफाई करने के लिए 17 रनों की जरूरत थी जबकि मुकाबले में जीत के लिए 35 रनों की दरकार थी। कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने यश दयाल पर भरोसा जताया और पारी के आखिरी ओवर में गेंद थमाई। पहली गेंद पर धोनी ने फाइन-लेग पर जोरदार शॉट खेला और 110 मीटर का छक्का लगाया। अब टीम को पांच गेंदों में 11 रनों की जरूरत थी, लेकिन अगली ही गेंद पर धोनी स्वप्निल सिंह के हाथों कैच आउट हो गए। अब बल्लेबाजी के लिए शार्दुल ठाकुर आए। तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं आया। अब तीन गेंदों पर टीम को 11 रनों की जरूरत थी। चौथी गेंद पर शार्दुल ने थर्ड मैन की तरफ शॉट खेला और एक रन चुराया। अब चेन्नई को क्वालिफाई करने के लिए दो गेंदों में 10 रनों की दरकार थी। क्रीज पर जडेजा पहुंचे। दयाल ने ओवर की अंतिम दोनों गेंद डॉट डाली और जडेजा कोई भी रन नहीं बना सके। यश ने सिर्फ सात रन दिए और हीरो बन उभरे। 
विज्ञापन
विज्ञापन
IPL 2024 CSK vs RCB Yash Dayal 20th Last Over Record vs His Last IPL Season Stats for Gujarat Titans
यश दयाल और दिनेश कार्तिक - फोटो : IPL
पिछले सीजन गुजरात की हार का बने थे कारण
यश के लिए पिछला सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था। 2023 सीजन में यश गुजरात टाइंटस की ओर से खेलते थे और ग्रुप चरण के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ उन्होंने एक ही ओवर में 30 रन लुटा दिए थे। केकेआर को उस मैच में आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रनों की जरूरत थी। क्रीज पर रिंकू सिंह मौजूद थे जिनकी क्षमता के बारे में उस मैच से पहले कोई भी परिचित नहीं था। यश और रिंकू प्रथम श्रेणी में उत्तर प्रदेश टीम से ही खेलते हैं। रिंकू ने उस मैच में यश की पांच गेंदों पर पांच छक्के जड़े और टीम को अभूतपूर्व जीत दिलाई। इस मैच के बाद जहां रिंकू रातों रात स्टार बन गए, वहीं यश विलेन बनकर उभरे। रिंकू उन पांच छक्कों के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाई और उनकी पहचान फिनिशर के तौर पर होने लगी। दूसरी तरफ यश के लिए मानो सबकुछ खत्म हो गया था क्योंकि लगातार पांच छक्के खाने के बाद क्रिकेट विशेषज्ञ सहित गुजरात के फैंस ने यश की जमकर आलोचना की थी। 
IPL 2024 CSK vs RCB Yash Dayal 20th Last Over Record vs His Last IPL Season Stats for Gujarat Titans
यश दयाल - फोटो : IPL
गुजरात ने किया रिलीज, आरसीबी ने मोटी रकम में खरीदा
गुजरात ने आईपीएल 2024 सीजन से पहले पिछले साल हुई खिलाड़ियों की नीलामी को देखते हुए यश दयाल को रिलीज कर दिया था। गुजरात ने यह फैसला संभवतः इसी कारण लिया कि यश के उस ओवर के कारण ही टीम को करारी हार मिली थी। माना जा रहा था कि इस बार यश को शायद ही कोई खरीददार मिलेगा, लेकिन आरसीबी ने नीलामी में यश को पांच करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर खरीदा। उस वक्त हर कोई आरसीबी के इस फैसले से हैरान रह गया। हालांकि, यश ने अपने दमदार प्रदर्शन से आलोचकों को करारा जवाब दिया और साबित किया कि उनमें कितनी क्षमता है। 
विज्ञापन
IPL 2024 CSK vs RCB Yash Dayal 20th Last Over Record vs His Last IPL Season Stats for Gujarat Titans
रिंकू सिंह - फोटो : IPL/BCCI
रिंकू ने यश को सराहा
आरसीबी और सीएसके के बीच मैच के बाद केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने यश दयाल के प्रदर्शन को सराहा। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यश की तारीफ करते हुए एक स्टोरी साझा की। रिंकू ने यश की फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा, 'यह भगवान की योजना है दोस्त।' रिंकू का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मालूम हो कि यश ने सीएसके के खिलाफ चार ओवर में 42 रन देकर दो विकेट लिए।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed