{"_id":"689ee12984d7e1350a0a3327","slug":"ms-dhoni-and-suresh-raina-retire-together-on-august-15-2020-the-day-indian-cricket-fans-will-never-forget-2025-08-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"MS Dhoni: 'पल दो पल मेरी कहानी है', 2020 में आज ही के दिन कैप्टन कूल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा था अलविदा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
MS Dhoni: 'पल दो पल मेरी कहानी है', 2020 में आज ही के दिन कैप्टन कूल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा था अलविदा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 15 Aug 2025 12:56 PM IST
सार
धोनी के अच्छे दोस्त और भारतीय क्रिकेट के धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी उनके संन्यास के आधे घंटे के अंदर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। इन दो संन्यास के फैसलों से फैंस चौंक गए और समझ नहीं पाए कि आखिर हो क्या रहा है। जानें...
15 अगस्त 2020… आजादी का जश्न चल रहा था, लेकिन उसी शाम भारतीय क्रिकेट के इतिहास का एक अध्याय चुपचाप, बिना किसी शोर शराबे के समाप्त हो गया। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो और बैकग्राउंड में गाना, 'पल दो पल मेरी कहानी है', और इसी के साथ भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। बिना किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस, बिना कोई शोर, अपनी सादगी और विनम्रता के लिए जाने जाने वाले धोनी ने उसी अंदाज में अपने करियर का वीडियो पोस्ट किया और कहा 15 अगस्त 2020 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से मुझे रिटायर समझें।
फैंस इसे पचा पाते, उसके आधे घंटे के अंदर एक और खबर ने उनका दिल तोड़ दिया। धोनी के अच्छे दोस्त और भारतीय क्रिकेट के धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। इन दो संन्यास के फैसलों से फैंस चौंक गए और समझ नहीं पाए कि आखिर हो क्या रहा है। धोनी और रैना की दोस्ती काफी मशहूर रही। 'मिस्टर आईपीएल' के नाम से मशहूर रैना माही के साथ चेन्नई सुपर किंग्स में कई वर्षों तक खेले।
रैना का अंतरराष्ट्रीय करियर
रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 खेले। टेस्ट में उनके नाम 26.48 की औसत से 768 रन, वनडे में 35.31 की औसत से 5615 रन और टी20 में 134.79 के स्ट्राइक रेट से 1190 रन हैं। रैना भारत के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने तीनों प्रारूप में शतक लगाए हैं। टेस्ट में रैना के नाम एक शतक और सात अर्धशतक, वनडे में पांच शतक और 36 अर्धशतक, टी20 में एक शतक और पांच अर्धशतक रहे। इसके अलावा रैना ने टेस्ट में 13 विकेट, वनडे में 36 विकेट और टी20 में 13 विकेट लिए। रैना का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 2005 में हुआ था। उनका पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ वनडे था। वहीं, उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेला था।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 9
युवराज और धोनी
- फोटो : Twitter
2019 में खेला था आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास से पहले धोनी कई महीनों तक भारतीय टीम से दूर रहे थे। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2019 वनडे विश्व कप के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में खेला था। इसके बाद वह लाइमलाइट से दूर हो गए थे और किसी को कोई भनक तक नहीं लगी। धोनी सिर्फ एक कप्तान नहीं थे, वो करोड़ों भारतीयों के सपनों के सरताज थे। 2007 टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, 2011 वनडे वर्ल्ड कप का वह छक्का, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी की जीत… ये सब उनके नाम के साथ सुनहरे अक्षरों में दर्ज है, लेकिन इन सबके पीछे था उनका शांत चेहरा, मुश्किल समय में अडिग रहना और टीम को परिवार की तरह संभालना।
4 of 9
पंत और धोनी
- फोटो : ANI
इस तरह कैप्टन कूल बने एमएस धोनी
धोनी की शांत कप्तानी, बिजली जैसी तेज स्टंपिंग और मुश्किल समय में मैच फिनिश करने की क्षमता उन्हें 'कैप्टन कूल' बनाया। धोनी ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनका प्रभाव और प्रेरणा आज भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों और करोड़ों फैंस के दिलों में जिंदा है। हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान उनसे पूछा गया कि सीएसके के लिए खिताब जीतना या देश के लिए खेलने में से वह कौन सा पल चुनेंगे? इस पर माही ने बड़ी सरलता से जवाब दिया था- देश हमेशा पहले आता है।
विज्ञापन
5 of 9
महेंद्र सिंह धोनी
- फोटो : PTI
आईपीएल में अब भी खेल रहे हैं धोनी
माही की फैन फॉलोइंग इतनी है कि आज भी जब वह आईपीएल में खेलने के लिए मैदान पर आते हैं, तो फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं होता। उनके बल्ले की धार भले ही पहली की तरह नहीं रही हो, लेकिन उनकी एक झलक फैंस को खुश करने के लिए काफी है। धोनी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और इस बात को वह खुद स्वीकार कर चुके हैं। 44 साल के हो चुके माही अगले सीजन में खेलेंगे या नहीं, यह भी तय नहीं है। फैंस को यह पता नहीं है कि उन्होंने धोनी को आखिरी बार खेलते देख लिया है या नहीं। वह इसी आशा में हैं कि माही फिर मैदान में उतरेंगे और सीएसके को एक बार फिर चैंपियन बनाएंगे।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।