सब्सक्राइब करें

Rahul Dravid: द्रविड़ ने कोच पद से क्यों दिया इस्तीफा, क्या रॉयल्स में कप्तानी को लेकर खींचतान से टूटी दीवार?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 31 Aug 2025 02:32 PM IST
सार

संजू के विकल्प के तौर पर फ्रेंचाइजी पिछले सीजन अधिकतर मैचों में कप्तानी करने वाले रियान पराग को कप्तानी सौंपने पर विचार कर रही है। असम के इस युवा खिलाड़ी ने 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था (573 रन, SR 150), लेकिन 2025 में कप्तानी करते हुए उनका खेल काफी औसत रहा (393 रन, SR 166)। उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन खास नहीं रहा।
 

विज्ञापन
Rahul Dravid Steps Down From Rajasthan Royals: Leadership Rift and Riyan Parag's Rise Behind the Exit?
आईपीएल - फोटो : ANI
भारतीय क्रिकेट के 'द वॉल' कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। यह फैसला चौंकाने वाला इसलिए माना जा रहा है क्योंकि द्रविड़ को फ्रेंचाइजी की ओर से एक बड़ा रोल ऑफर किया गया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। राजस्थान रॉयल्स के मुताबिक, द्रविड़ को फ्रेंचाइजी में एक बड़ी भूमिका की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने उसे स्वीकार नहीं किया। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक यह बड़ा रोल असल में टीम की रणनीतिक फैसलों से दूरी बनाने का इशारा था। यानी, उन्हें टीम के कोर निर्णयों से हटाकर एक 'पद सम्मान' दिया जा रहा था, जिसे द्रविड़ ने शायद ‘पनिशमेंट प्रमोशन’ की तरह देखा।
loader
Trending Videos
Rahul Dravid Steps Down From Rajasthan Royals: Leadership Rift and Riyan Parag's Rise Behind the Exit?
संजू सैमसन-राहुल द्रविड़ - फोटो : ANI
टीम बदलना चाह रहे संजू, कप्तानी की कुर्सी पर नया विवाद
टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन का राजस्थान फ्रेंचाइजी के साथ भविष्य भी अनिश्चित दिख रहा है। चोट के चलते वह 2025 सीजन में अधिकतर मुकाबले नहीं खेल सके थे और राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही। वह फ्रेंचाइजी बदलने पर विचार कर रहे हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने फ्रेंचाइडी को इसकी जानकारी दे दी है। संजू के विकल्प के तौर पर फ्रेंचाइजी पिछले सीजन अधिकतर मैचों में कप्तानी करने वाले रियान पराग को कप्तानी सौंपने पर विचार कर रही है। असम के इस युवा खिलाड़ी ने 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था (573 रन, SR 150), लेकिन 2025 में कप्तानी करते हुए उनका खेल काफी औसत रहा (393 रन, SR 166)। उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन खास नहीं रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Rahul Dravid Steps Down From Rajasthan Royals: Leadership Rift and Riyan Parag's Rise Behind the Exit?
पराग और द्रविड़ - फोटो : ANI
क्या द्रविड़ रियान को कप्तान बनाए जाने के फैसले से सहमत थे?
यहीं से कहानी में असल मोड़ आता है। सूत्रों की मानें तो द्रविड़, रियान को कप्तान बनाने के फैसले से पूरी तरह सहमत नहीं थे। टीम में मौजूद यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ी ज्यादा परिपक्व और तकनीकी रूप से बेहतर माने जाते हैं। यशस्वी भले ही कप्तानी में नए हों, लेकिन उनके रन बनाने की क्षमता और अंतरराष्ट्रीय अनुभव उन्हें एक स्वाभाविक विकल्प बनाते हैं। द्रविड़, जिन्होंने हमेशा संयम, निरंतरता और प्रदर्शन को प्राथमिकता दी है, शायद एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी सौंपे जाने के पक्ष में नहीं थे जो प्रदर्शन में अस्थिर रहा हो।
Rahul Dravid Steps Down From Rajasthan Royals: Leadership Rift and Riyan Parag's Rise Behind the Exit?
व्हीलचेयर पर द्रविड़ - फोटो : ANI
फ्रेंचाइजी के पूर्वोत्तर विस्तार में रियान की भूमिका
गुवाहाटी का बारसापारा स्टेडियम RR का दूसरा होम ग्राउंड है और रियान पराग असम के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से हैं। रियान की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए, फ्रेंचाइजी ने शायद ब्रांड विस्तार के लिए उन्हें कप्तानी के लिए आगे बढ़ाया। लेकिन द्रविड़ जैसे कोच के लिए ब्रांडिंग से ज्यादा क्रिकेटिंग लॉजिक मायने रखता है। ऐसे में रियान को कप्तानी देना, शायद उनके विचारों से मेल नहीं खा रहा था।
विज्ञापन
Rahul Dravid Steps Down From Rajasthan Royals: Leadership Rift and Riyan Parag's Rise Behind the Exit?
सचिन, गांगुली और द्रविड़ - फोटो : ANI
द्रविड़ की खामोशी लेकिन संकेत गहरे
राहुल द्रविड़ स्वभाव से विवादों से दूर रहने वाले व्यक्ति हैं और इस मुद्दे पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की है। लेकिन जो लोग राजस्थान रॉयल्स की रणनीतियों को करीब से फॉलो कर रहे हैं, वे मानते हैं कि पिछले सीजन में कई ऐसे फैसले हुए जो द्रविड़ की क्रिकेटिंग फिलॉसफी से मेल नहीं खाते थे। संजू सैमसन, जिन्हें द्रविड़ ने एक प्रोटेजे की तरह देखा, उनके संभावित बाहर होने और रियान पराग को कप्तानी देने की योजना ने शायद द्रविड़ को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि उनका नियंत्रण टीम के भविष्य पर अब कम हो रहा है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed