सब्सक्राइब करें

WCL 2025: भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को दिखाया आईना तो बौखलाए शाहिद अफरीदी, शिखर धवन को लेकर भी बिगड़े बोल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 21 Jul 2025 12:15 PM IST
सार

मैच रद्द होने के बाद अफरीदी ने पत्रकारों से बात करते हुए बेतुका बयान दिया। पहले भी अफरीदी क्रिकेट और राजनीति को अलग रखने की बात कर चुके हैं, लेकिन खुद उनके बयान राजनीति से प्रेरित रहते हैं।

विज्ञापन
WCL 2025: Shahid Afridi furious on Indian players showed mirror to Pakistan, wrong words about Shikhar Dhawan
शिखर धवन और शाहिद अफरीदी - फोटो : ANI
विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में भारत के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करने पर पाकिस्तान चैंपियंस के कप्तान शाहिद अफरीदी बौखला गए हैं। बौखलाहट में उन्होंने अनाफ शनाफ बोलना शुरू कर दिया है। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत के पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर से पड़ोसी मुल्क में काफी तबाही हुई थी। भारत ने उनके आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था, जिसमें कई आतंकियों के मारे गए थे। इससे बौखलाकर पाकिस्तान ने भारत की आम लोगों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और उनके हमलों को नेस्तनाबूद कर दिया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया। पाकिस्तान की कायराना हरकत के लिए भारत ने उसके खिलाफ लीजेंड्स विश्व चैंपियनशिप में खेलने से इनकार कर दिया था। कप्तान युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, शिखर धवन समेत कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से खेलने से मना कर दिया था और फिर मैच को रद्द कर दिया गया। अब इस अफरीदी ने जहर उगला है। उन्होंने धवन को लेकर भी बेतुका बयान दिया है।
loader
Trending Videos
WCL 2025: Shahid Afridi furious on Indian players showed mirror to Pakistan, wrong words about Shikhar Dhawan
शाहिद अफरीदी - फोटो : Instagram @Shahid Afridi
मैच रद्द होने के बाद अफरीदी ने पत्रकारों से बात करते हुए बेतुका बयान दिया। पहले भी अफरीदी क्रिकेट और राजनीति को अलग रखने की बात कर चुके हैं, लेकिन खुद उनके बयान राजनीति से प्रेरित रहते हैं। इस बार उन्होंने कहा, 'हम यहां क्रिकेट खेलने आए हैं और मैंने हमेशा से कहा है कि क्रिकेट को राजनीति से दूर रखना चाहिए। एक खिलाड़ी को अच्छा दूत होना चाहिए, अपने देश के लिए शर्मिंदगी का कारण नहीं।' पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान ने यहां तक कहा कि अगर भारत नहीं खेलना चाहता था तो यहां पर नहीं आना चाहिए था।
विज्ञापन
विज्ञापन
WCL 2025: Shahid Afridi furious on Indian players showed mirror to Pakistan, wrong words about Shikhar Dhawan
युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी - फोटो : Twitter
अफरीदी ने बेतुका बयान देते हुए कहा, 'हम यहां क्रिकेट खेलने आए हैं। अगर (भारत) पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहता था, तो उन्हें यहां आने से पहले मना कर देना चाहिए था। लेकिन अब आप आ गए हैं, यहां तक कि अभ्यास सत्र भी आयोजित किए हैं और फिर अचानक एक ही दिन में सब कुछ बदल दिया है।' अफरीदी का बयान इसलिए बेतुका है क्योंकि भारत ने पाकिस्तान से नहीं खेलने के फैसले से आयोजकों को 11 मई को ही अवगत करा दिया गया था। धवन ने टूर्नामेंट के आयोजकों को लिखा एक ईमेल साझा किया, जिसमें इस बात की पुष्टि की गई थी।
WCL 2025: Shahid Afridi furious on Indian players showed mirror to Pakistan, wrong words about Shikhar Dhawan
भारत-पाकिस्तान - फोटो : ANI
मेल में बताया गया है कि पाकिस्तान से नहीं खेलने का फैसला वर्तमान भू-राजनीतिक स्थिति को देखते हुए किया गया था। धवन ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, 'जो कदम 11 मई को लिया, उस पर आज भी वैसे ही खड़ा हूं। मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है, और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता।' अफरीदी ने धवन के ऐसा कहने पर उनको लेकर भी भला बुरा कहा। अफरीदी ने धवन को 'खराब अंडा' बताया, क्योंकि वह डब्ल्यूसीएल में भारत-पाकिस्तान मैच पर आपत्ति उठाने वाले पहले व्यक्ति थे।
विज्ञापन
WCL 2025: Shahid Afridi furious on Indian players showed mirror to Pakistan, wrong words about Shikhar Dhawan
भारत-पाकिस्तान - फोटो : ANI
अफरीदी ने कहा, 'खेल से लोग करीब आते हैं, लेकिन अगर हर चीज में राजनीति शामिल हो जाए तो हम कैसे आगे बढ़ेंगे? जब तक हम एक साथ बैठकर मुद्दों पर चर्चा नहीं करेंगे, तब तक कुछ भी नहीं सुधरेगा। संचार की कमी केवल चीजों को बदतर बनाती है। हम यहां क्रिकेट खेलने, आमने-सामने बातचीत और दोस्ताना बातचीत करने आए हैं। लेकिन कभी-कभी, एक सड़ा हुआ अंडा होता है जो हर किसी के लिए सब कुछ खराब कर देता है।'

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed